Facts & Mystery

10 प्रेरणा देने वाले Einstein Quotes – Amazing Einstein Quotes In Hindi

Albert Einstein के इन Quotes को पढ़ कर आप भी बन सकते हैं उनकी तरह

नमस्कार मित्रों! कैसे हैं आप सब? उफ! अभी की ( now ) की गर्मी और जमाने की महंगाई ने एक आम इंसान की जीवन को वैसे ही जटिल बना कर रखा है और ऊपर से ( above ) काम का दबाव , मानो जैसे जिंदा रहने की संघर्ष को 100 गुना ज्यादा बढ़ा दिया हो| इसलिए ( therefore ) आज ( now ) के इस समय में , हमारे समाज के ज़्यादातर लोगों के मन में निराशा का भावना चना लाजिमी है| तो, यहाँ ( here ) पर इस निराशा रूपी समस्या का समाधान क्या है? तो, यहाँ ( here ) में बता दूँ की इस का समाधान  Einstein के Quotes ( Amazing Einstein Quotes ) में छुपी हुई है|

Einstein Quotes (अल्बर्ट आइंस्टीन के विचार) हमारे जीवन में क्यूँ उपयोगी हैं?

जी हाँ! आप ने सही सुना,  अल्बर्ट आइंस्टीन (Einstein ) के Quotes (Best Einstein Quotes  In Hindi ), क्योंकि  हमारे मन में बसी उस निराशा की भाव को , सिर्फ और सिर्फ Einstein जैसे महान वैज्ञानिकों के विचार ( Quotes ) ही जड़ से खत्म कर सकते है| हालाँकि ( although ) में आपको यहाँ ( here ) और भी बता दूँ की , यह उक्तियाँ न बल्कि आपकी निराशा को खत्म करेगीं , अपितु ( but ) आपके मन में प्रेरणा की एक रोशनी फैला देगीं|

यहाँ ( here ) पर आपको में न बल्कि Einstein के उक्तियाँ ( Quotes ) बताऊंगा| परंतु ( but ) उस का जायज और सटीक अर्थ विस्तार के साथ आपके सामने रखूँगा| क्योंकि ( because ) में और आप हम दोनों ही अच्छे से जानते हैं की , ज़्यादातर उक्तियाँ आपको इंटरनेट पर इंग्लिश में ही मिलेंगी| यहाँ ( here ) पर इसलिए ( therefore ) ज़्यादातर लोगों  सही से उन उक्तियों के प्रकृत ( real ) अर्थ को समझ नहीं पाते| परंतु ( but ) मेरे प्यारे मित्रों! इस में निराश होने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है| क्योंकि ( because ) में हूँ ना! में आपके सामने इन उक्तियों के सही अर्थ को रखने में कोई कसर नहीं छोड़ूँगा| तो, चलिए अब ( now ) शुरू करते हैं|

Einstein के Quotes ( Einstein Quotes ) :- Most Amazing Einstein Quotes In Hindi.

1.” Few are those who see with their own eyes and feel with their own hearts “.

मित्रों! यहाँ ( here ) पर , यह उक्ति ( quotes ) उन लोगों के लिए है , जो अपने विवेक से कार्य न करके दूसरों के विचारों पर कार्य करते हैं| हालाँकि ( although ) यह उक्ति बहुत ही छोटा हैं| परंतु ( but ) इस में बहुत ही काम की बात छिपी हुई है| आइन्सटाइन जी का मानना है की , अगर हमें जीवन में कुछ बड़ा और अनोखा करना हैं तो , हमें हमेशा हमारे दिल की सुननी पड़ेगी|

दुनिया मेँ आज ( now ) अपनी दिल की सुनने वाले बहुत कम ही व्यक्ति है| इसलिए ( therefore ) आप सभी को अगर सफल होना है , तो हमेशा जिस काम में आपको मन लगता है , जिसमें आपको मजा आता है , उस काम को ही आप कीजिए| परंतु ( but ) में आपको यहाँ ( here ) और भी बता दूँ की , समय-समय पर आप दूसरों की बातों को भी सुनिए| क्योंकि ( because ) A good listener is generally a good learner.

मित्रों! जिंदगी हमेशा सीखते रहने की चीज़ हैं| इसलिए ( therefore ) अगर आप Black hole , सौर-मंडल , Quantum computing या विज्ञान से जुड़ी और भी रोचक बातों को जानना चाहते हैं , तो आप हमारे वेबसाइट को अनुसरण ( follow ) कर सकते हैं|

2. “ Imagination is more important than knowledge. Knowledge is limited. Imagination encircles the world. “
हमेशा जिज्ञासु बनिए|
अगर आपको सफल होना है तो , अपने जिज्ञासा को बढ़ाइए Credit: karol zilinski

ऊपर ( above ) लिखी गई उक्ति ( quotes ) वाकई में मेरा सबसे पसंदीदा उक्ति है| क्योंकि ( because ) छोटा ही सही , परंतु ( but ) में भी एक लेखक हूँ और किसी भी आलेख को लिखने के लिए आपको कल्पना ( imagination ) की जरूरत पड़ती ही पड़ती है।

खैर अब ( now ) उक्ति पर आते हैं| यहाँ ( here ) Einstein जी कह रहें की , अगर किसी के पास अच्छे से कल्पना कर पाने की क्षमता है , तो वह दुनिया का सबसे कामयाब इंसान बन सकता है। क्योंकि ( because ) ज्ञान ( knowledge ) को आप एक सीमा तक ही  सँजो कर रख सकते हैं| परंतु ( but ) कल्पना करने की कोई सीमा नहीं है| यह इतना बड़ा है की , सारी दुनिया इसमें समा सकता हैं| अगर में यहाँ ( here ) एक उदाहरण ( for example ) दूँ तो , शायद आप इसे और बेहतर से समझ पाएंगे| आप सभी ने कविता तो पढ़ी ही होगी| तो, में आपको बता दूँ की ज़्यादातर कविता कवियों के द्वारा कल्पित विचारों पर आधारित होता हैं और यह कितना सुंदर भी होता है|

इसलिए ( therefore ) मित्रों! हमेशा कल्पना कर ने की सोचिए| आपको सफलता प्राप्त करने में बहुत मदद मिल जाएगी|

3. ” Try not to become a man of success, but rather try to become a man of value. ” 

इस से पहले ( before ) की में यहाँ ( here ) पर ऊपर ( above ) लिखी उक्ति के विषय मे बोलूँ , में आपसे एक सवाल पूछना चाहता हूँ! क्या आपको दुनिया में सिर्फ सफल इंसान बनाना है? इस के अलावा कुछ और नहीं बनाना है? इस पर थोड़ा गभीर ( deep ) रूप सोचिएगा|

खैर अब ( now ) उक्ति के ऊपर ( above ) आते हैं| Einstein जी यहाँ ( here ) कह रहें है की , दुनिया के हर एक इंसान को सफलता के पीछे न भाग कर , एक अच्छा इंसान सबसे पहले बनना चाहिए| अच्छा इंसान मतलब जिसका समाज कोई मूल्य हो , इज्जत हो और सम्मान हो|

अगर एक इंसान एक दूसरे के प्रति उदार का भाव रख कर , अपने कर्तव्यों का पालन करेगा तो उसको कभी सफलता के पीछे भागना नहीं पड़ेगा| परंतु ( but ) सफलता उसके पीछे भागेगी|

इसलिए ( therefore ) में आप से यह आग्रह करूंगा की , एक बार सिर्फ एक बार किसी के प्रति अच्छा बन कर तो देखिए|

4. ” Not everything that can be counted counts, and not everything that counts can be counted.”

Einstein के Quotes ( Einstein Quotes ) में यह Quotes सब से अनोखा है| यहाँ ( here ) Einstein कहते हैं की ,यह जरूरी नहीं है की दुनिया में याद रखा गया हर एक घटना गुरुत्व पूर्ण हो और यह भी जरूरी नहीं है की हर एक गुरुत्व पूर्ण घटना को याद रखा जाए ” |

क्यूँ! थोड़ा अनोखा हैं ना! खैर यहाँ ( here ) अगर मेँ आपको सरल भाषा में बताऊँ तो| आप के साथ हर दिन कुछ न कुछ छोटी-बड़ी घटना घटती ही रहती है| इसलिए ( therefore ) हमारे मे से ज़्यादातर लोग इस पर गुरुत्व नहीं देते| परंतु ( but ) मेँ आपको यहाँ बता दूँ की जैसे बूंद-बूंद से ही सागर बनाता है| ठीक इसी तरह ( likewise ) प्रति दिन घटने वाली यह छोटी-छोटी घटना आपको बहुत कुछ सीखा जाते हैं , जिसे की हम कोई महत्व नहीं देते| इसलिए ( therefore ) आज आप आपके साथ होने वाली छोटी-छोटी घटना पर भी ध्यान दें| क्योंकि ( because ) किसे पता कल यही छोटी सी छोटी बातें आपके काम आ जाए|

5.” Everybody is a genius . But if you judge a fish by its ability to climb a tree , it will live its whole life believing that it is stupid. “

ऊपर ( above ) कहे गए उक्ति की तरह ही , यह उक्ति भी ( too ) अपने आप मे एक अजूबा है| यहाँ ( here ) Einstein जी कहते हैं की , दुनिया का हर एक व्यक्ति ज्ञानी या ज्ञानी बन सकता है| परंतु ( but ) अगर हम सब एक मछली की पैड के चढ़ने की क्षमता के आधार पर उस मछली को क्षमता को आँकेंगे| तो , शायद वह मछली भी हमारे द्वारा आंके गए आधारों को हकीकत मान कर अपने आप को और अपने किस्मत को ही कोसती रहेगी|

यहाँ ( here ) पर कहने का मतलब यह है की , आज ( now ) हम दूसरों की ( व्यक्ति ) क्षमता यों को हमारे मन के अनुसार ही आंकते है| कभी भी हम उनके खासियत या उन के अंदर छिपी हुनर को नहीं पहचान ते है और बहुत लोगों के द्वारा गलत रूप से आंके जान के कारण ( for this reason ) वह व्यक्ति भी खुद को वेबकूफ और अपने क़िस्मत को ही फूटी समझता है| जैसे की मछली पानी में तैरने के लिए बनी हुई है| ठीक इसी तरह ( likewise ) हर एक व्यक्ति की खासियत अलग-अलग है| सब की की क्षमता कभी भी एक समान नहीं हो सकती|

आइन्सटाइन के द्वारा बोले गये और भी कई सारे विचार (Quotes)

6. ” In the middle of difficulty lies opportunity. “

जैसा की आप खुद ऊपर ( above ) पढ़ सकते हैं की , ज़्यादातर अच्छे और कामयाब बनाने वाले अवसर आपको हमेशा बुरी और प्रतिकूल समय में ही मिलती है| मित्रों! यहाँ ( here ) पर मेँ आपको और भी ( furthermore ) बता दूँ की , अगर आपको सही तरीके से सफलता का पहाड़ चढ़ना है , तो आपको सही अवसर का फायदा उठाते हुए कड़ी मेहनत करनि पड़ेगी|

इसलिए ( therefore ) हमेशा याद रखिए ! सफलता के लिए कोई short-cut नहीं होती| सिर्फ मेहनत और smart work ही काम आता है| हर एक जीवन में उचित अवसर आते हैं| परंतु ( but ) ज़्यादातर लोग उसे पहचान नहीं पाते| तो, आप ऐसी गलती कभी मत कीजिएगा|

7. ” Anyone who has never made a mistake has never tried anything new. ”  
10 प्रेरणा देनेवाले Einstein Quotes| - Top 10 most inspiring Einstein Quotes.
अगर किसी ने गलती नहीं किया तो क्या किया Credit: top teny

निरंतर प्रयास करते रहना ही एक साधारण मनुष्य को एक असाधारण मनुष्य में परिवर्तित करता हैं| इसलिए ( therefore ) हमें भी हमेशा प्रयास करते रहना चाहिए| खैर यहाँ ( here ) पर Einstein कह रहें हैं , अगर कोई व्यक्ति अपने जीवन काल में किसी भी प्रकार का एक भी गलती नहीं करता हैं तो , यह निश्चित हैं की उसने कभी नई चीजों को सीखने का प्रयास नहीं किया है|

यहाँ ( here ) पर अगर हम इस उक्ति को विशेष रूप से देखें तो| हमें , पता चलेगा की यह उक्ति बहुत ही वास्तविक है| क्योंकि ( because ) यह हमारे वास्तव जीवन से जुड़ी हुई है| हमारे मध्य ऐसे बहुत कम व्यक्ति हैं , जिन्हें ने अपने comfort zone से बाहर आ कर कोई नई चीज़ सीखने की प्रयास किआ हो| क्योंकि ( because ) हम सब गलती कर ने से डरते हैं| परंतु ( but ) मित्रों! अगर आप गलती नहीं करेंगे तो , आप सीखोगे कैसे? थोड़ा इस के बारे में गहराई से सोचिए|

8. ” The important thing is to not stop questioning. Curiosity has its own reason for existing. ” 

अगर मेँ इस उक्ति की बात करूँ तो , यह उक्ति मेरे दिल के बहुत ही करीब है| क्योंकि ( because ) कहीं न कहीं मेरी जिंदगी का कुछ हिस्सा इस उक्ति से जुड़ी हुई है| खैर अगर यहाँ ( here ) में उक्ति की बात करूँ तो , Einstein जी कह रहें की ,आप को कभी भी सवाल पूछने की आदत को नहीं छोड़ना चाहिए | हालाँकि ( although ) जिज्ञासा ( Curiosity ) का भी सवालों से बहुत ही खास रिश्ता है | परंतु ( but ) यह इस के अलावा भी अस्तित्व में रह सकता हैं| ” 

तो, अगर मेँ यहाँ ( here ) सरल भाषा मे कहूँ तो , आप को हमेशा ही सवाल पूछते रहना चाहिए| क्योंकि ( because ) जीवन निरंतर सीखते रहने की ही प्रक्रिया है| अगर आप सीखना बंद कर देते हैं, तो आप एक तरीके से जिंदा रहने की मूल कारण को ही बंद कर देंगे| इसलिए ( therefore ) अगर आप को मेरी तरह सवाल पूछने की आदत हैं तो , चिंता कर ने की कोई बात नहीं है| क्योंकि ( because ) यह आगे चलकर आपकी जिज्ञासा और रचनात्मकता ( creativity ) को अच्छे से आकार देगा|

तो, सवाल पूछते रहिए!

9. ” Life is like a bicycle. To keep your balance you must keep moving. ” 

यहाँ ( here ) पर Einstein ने कहा है की ,अगर हमें अपने जीवन मे नियंत्रण बना कर रखना है , तो चाहे जो भी हो जाए हमें आगे बढ़ते रहना पड़ेगा | “

मित्रों! मेँ आपको और भी ( furthermore ) बता दूँ की , हमारा चुनौतियों से भरी हुई है| कहीं आपको दुख का पहाड़ मिलेगा , तो कहीं सुख के पौधे की छाओ| कहने का तात्पर्य यहाँ ( here ) यह है की , इंसान को हर एक परिस्थिति के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए| क्योंकि ( because ) यह दुनिया बहुत ही रहस्यमय है| कब  क्या और कैसे हो जाए किसी को पता नहीं|

हर एक जीवन में कठिनाइयाँ आती ही हैं और अगर हम उनसे डर के भागेंगे तो, यह हमारी हार होगी| इसलिए ( therefore ) जैसे एक साइकल को नियंत्रण मे रख कर चलाने के लिए उसे गति की जरूरत पड़ती है| ठीक इसी तरह ( likewise ) हम हमारे जीवन की संतुलन बनाए रखने के लिए निरंतर आगे बढ़ते रहना पड़ेगा|

10. ” I have no special talent. I am passionately curious.” 

यहाँ ( here ) पर आपको Einstein की महानता को मानना ही पड़ेगा| क्योंकि ( because ) इतने बड़े वैज्ञानिक होने के बावजूद , उनके मन में कण भर भी गर्व या अहंकार नहीं था| उन्होंने यहाँ ( here ) कहाँ हैं की , उनके पास कोई असाधारण प्रतिभा या विशेष ( specifically ) कोई हुनर नहीं था| सिर्फ उनका जुनून ही था जिसने उनको इतनी सफलता दी|

मित्रों! हमें भी Einstein के इस उक्ति से सीखना चाहिए की , अगर मन में कोई बात ठान लो तो , उसे पूरा कर के ही छोड़ो| हमारे अंदर का ही जुनून हमें एक न एक दिन सफलता दिलाएगी| परंतु ( but ) मित्रों हमें इस के लिए समर्पण भावना से मेहनत भी करनी पड़ेगी| तभी , हमारा काम रंग लाएगा|

तो, आखिर मे मेँ आशा करता हूँ की , ऊपर ( above ) लिखी उक्तियों ( quotes ) से आपको कुछ सीखने को मिला होगा और आप इसे अपने जीवन में इस्तेमाल करेंगे|

धन्यवाद!!!

Bineet Patel

मैं एक उत्साही लेखक हूँ, जिसे विज्ञान के सभी विषय पसंद है, पर मुझे जो खास पसंद है वो है अंतरिक्ष विज्ञान और भौतिक विज्ञान, इसके अलावा मुझे तथ्य और रहस्य उजागर करना भी पसंद है।

Related Articles

Back to top button