Facts & Mystery

अल्बर्ट आइंस्टीन (Einstein) और उनकी रोमांच से भरी जिंदगी | All about Einstein

सदी के सबसे बड़े वैज्ञानिक Albert Einstein के बारे में क्या आप इन बातों को जानते हैं?

मित्रों! कैसे हैं आप सब? आज मैंने सोचा है कि आपको अलग हटकर मैं सबसे महान वैज्ञानिक आइंस्टीन (All about Einstein In Hindi)  के बारे में आपको बताऊँ।  हालाँकि ( although ) मैने आप सभी को रसायन विज्ञान से जुड़ी रोचक बातें , Black hole के रहस्य तथा सूर्य-मंडल से जुड़ी बहुत अज्ञात बातों को आप सभी के सामने ( in front ) पहले ( before ) ही रख चुका हूँ।

इसलिए ( therefore ) मैंने आज थोड़ा अलग विषय को चुना हैं। मित्रों! आज मेँ  Einstein की रोमांच से भरी जिंदगी ( all about Einstein ) और उन से संबंधित बहुत सारे रोचक बातों को आपको बताने जा रहा हूँ।

आइंस्टीन के बारे में हर एक बात को ( All about Einstein ) जानने से पहले , जान लीजिए इन बातों को :-

यहाँ ( here ) पर अगर हम किसी भी विषय को विशेष ( specifically ) रूप से गौर करेंगे| तो, आप को पता चलेगा की आज ( now ) का युग विज्ञान का है| इस धरती पर कई सारे विज्ञान की अजूबे मौजूद है| चारों तरफ विज्ञान और सिर्फ विज्ञान की ही चर्चा है| परंतु ( but ) यहाँ ( here ) थोड़ा अच्छे से सोचिए| आज ( now ) हम जिस विज्ञान की गुण-गान कर रहे हैं , इस का वजह क्या है? क्या आप इस के ऊपर ( above ) कभी गहराई से सोचने का प्रयास किए हैं| खैर उस के ऊपर ( above ) हम आज ( now ) बात करेंगे| क्योंकि ( because ) यह बातों का जानना आपके लिए बहुत ही जरूरी है|

Einstein और उनकी रोमांच से भरी जिंदगी| - All about Einstein.
मज़ाकिया Einstein| Credit: BBC

अल्बर्ट आइंस्टीन (Albert Einstein) , आज ( now ) के सबसे बड़े वैज्ञानिकों में से एक| इनकी पूरी जिंदगी ( All about Einstein ) और इस से जुड़ी हर एक बातें , आपको जरूरी हैरान कर देगा| मित्रों! मेरा यहाँ ( here ) यकीन कीजिए क्योंकि ( because ) आगे आप जिस विशेष ( specifically ) विषय पर पढ़ने जा रहें हैं , वह वाकई में बहुत अद्भुत है| तो , चलिए जानते हैं Einstein से जुड़ी हर एक बातों को ( All about Einstein )|

Einstein की जीवनी संखिप्त में – Einstein biography In Hindi.

मित्रों! मैंने यहाँ पर Einstein की जीवनी को तीन हिस्सों में बाँटा है| पहला ( first ) है उनकी प्रारंभिक जीवनी , दूसरा है ( second ) उनकी पढ़ाई के बारे में ( छात्र जीवन ) और तीसरा है ( third ) उनके आखिरी के जीवन काल का|

तो, में आशा करता हूँ की आप सब इसे धैर्य के साथ मजे ले कर पढ़ेंगे|

प्रारंभिक जीवनी और स्कूल :-

जैसे की किसी भी महान व्यक्ति का जन्म एक महान स्थान पर होता है , ठीक इसी तरह ( likewise ) Einstein का जन्म 14 मार्च सन 1879 को जर्मन साम्राज्य में हुआ था| यहाँ ( here ) में आपको पहले ( before ) ही बता दूँ की , उस समय पूरे विश्व में जर्मन साम्राज्य का वर्चस्व चरम सीमा पर था| उनके पिताजी उस समय एक Direct current के उपकरणों का दुकान चलाया करते थे| Einstein ने बाद में ( later ) Munich आ कर अपनी दस वीं तक की पढ़ाई पूरी की|

बाद में ( later ) वह अपने परिवार के साथ Italy को स्थानांतरित हुए| बचपन से ही ( since ) उनको विज्ञान और गणित में बहुत रुचि था| हर किसी साधारण व्यक्ति की तरह ( likewise ) , वह भी जीवन के कई सारे  परीक्षा में असफल रहे थे| परंतु ( but ) निरंतर बढ्ने की चाह ने , उन्हें बाद में ( later ) सदी का सबसे वैज्ञानिक बना दिया| सन 1896 Einstein जी ने अपनी 12 वीं कक्षा Switzerland पूरी की |

जब ( when ) सन 1900 में Einstein ने स्नातक ( graduation ) पूरी कर ली| तब , उनको Swiss patent office में स्थाई नौकरी मिला| यहाँ ( here ) दफ्तर में , पहली बार ( first ) Einstein की मुलाक़ात अंतरिक्ष और प्रकाश जैसे विषयों से हुई| जो , की बाद में ( later ) उनको एक महान वैज्ञानिक बनाने वाला था|

उनका छात्र जीवन और उनके शोध :-

Einstein और उनकी रोमांच से भरी जिंदगी| - All about Einstein.
प्रयोगशाला में Einstein Credit:Twitter

सन 1908 तक वह एक विरल वैज्ञानिक के तौर पर समाज में प्रठीस्थित हो चुके थे| इसके अलावा ( in addition to this ) वह एक मेधावी छात्र भी बन चुके थे| उन को इसी वजह से 1909 में भौतिक विज्ञान का विशेष ( specifically ) अध्यापक के तौर पर University of Bern में नियुक्त किया गया| बाद में ( later ) 1913 में उनको प्रसिद्ध वैज्ञानिक Max Planck के साथ काम करने का मौका मिला|

उनसे मिलने से पहले ( before ) Einstein ने 1911 में Theory of General Relativity की खोज कर ली थी| यहाँ ( here ) से Einstein की सफलता की कहानी शुरू होती है| कई सारे वैज्ञानिकों के द्वारा शाबासी पाने के बाद , उन्होंने अपना पूरा ध्यान भौतिक विज्ञान पर केंद्रित कर दिया| सन 1921 में उनको भौतिक विज्ञान में Photoelectric effect के ऊपर ( above ) अभूतपूर्व काम के लिए नोवल पुरस्कार से सम्मानित किया गया|

उनके बाकी की अध्ययन काल द्वितीय विश्व युद्ध के कारण अमेरिका में ही गुजरा और उन्होंने 1940 अमेरिका का नागरिकता ले ली| इस से न बल्कि जर्मनी ने अपना एक विरल वैज्ञानिक खोया | परंतु ( but ) अमेरिका को एक विशेष  ( specifically ) और भविष्य वादी वैज्ञानिक भी मिला|

Einstein के जीवन की आखिरी पलें :-

किसी भी आम इंसान की तरह Einstein भी रोगों से अपने आखिरी की जीवन काल में काफी कष्ट झेले| हालाँकि ( however ) उन के शरीर में पहले भी ( before ) कई सारे आपरेशन किए गए थे| परंतु ( but ) उन्होंने अपने अंतिम पलों में आपरेशन कर ने से मना कर दिया था|

वह  कहते थे की , कृतिम जीवन में वो मजा कहाँ , जो की प्राकृतिक जीवन मे होती है”| 17 अप्रैल 1955 यह वह दिन था , जब ( when ) विज्ञान ने अपना एक अमूल्य रत्न को हमेशा-हमेशा के लिए खो दिया| Abdominal aortic aneurysm के कारण से उनका मौत हुआ| इस के बाद ( next ) जब उनको autopsy के लिए लिया गया तो , पता चला की उनको उस समय सर्जरी कर के बचाया जा सकता था|

खैर यहाँ ( here ) मेँ आपको बता दूँ की , भविष्य के शोध के लिए Thomas Stoltz Harvey ने Einstein के दिमाग को निकाल कर एक सुरक्षित जगह पर छुपा दिया था|

तो, मित्रों! मैंने  यहाँ ( here ) आपको Einstein के जीवनी से जुड़ी कुछ बातों को बता दिया है| इसलिए ( therefore ) Einstein के ऊपर आधारित इस लेख ( All about Einstein ) आगे बढ़ते हुए उनके द्वारा किए गए खोजो के बारे में जानते हैं|

Einstein के तीन प्रमुख खोज – 3 major invetions of Einstein In Hindi.

मित्रों आगे बढ्ने से पहले ( before ) में आपको यहाँ ( here ) बता दूँ की , Einstein ने विज्ञान में काफी सारी खोज की है| परंतु ( but ) मैंने उन सब में से तीन प्रमुख खोजो को यहाँ ( here ) पर आपके लिए चुना हैं| इसलिए ( therefore ) में आप से अनुरोध करता हूँ की , लेख के इस भाग को ध्यान से पढ़ें|

1.दुनिया की सबसे महान समीकरण ( equation ) की खोज :-
दुनिया की सबसे जटिल समीकरण|
सदी का सबसे बड़ा समीकरण Credit: wallpaperstock

यहाँ ( here ) पर अगर में आप से पूछूँ की , क्या आप ने कभी समीकरण ( equation ) देखा है , तो शायद आप सभी का जबाव हाँ! ही आएगा| परंतु ( but ) यहाँ ( here ) पर अगर में पूछूँ की दुनिया का सबसे रहस्यमय समीकरण ( equation ) का नाम क्या है ? तो, आपका जबाव क्या होगा?

ज्यादा सोचिए नहीं ! क्योंकि ( because ) में हूँ ना! मित्रों! दुनिया का सबसे अद्भुत और रहस्यमय समीकरण ( equation ) है , E=mc^2| तो, यहाँ ( here ) पर आपके मन में सवाल खड़ा हो रहा होगा की , आखिर इस को किसने बनाया था| तो, दोस्तों जाहिर सी बात है Einstein ने ही किया था| क्योंकि ( because ) हम Einstein के ऊपर ही ( All about Einstein ) बात कर रहें हैं|

अगर में यहाँ ( here ) पर इस समीकरण को आसान भाषा में कहूँ तो , (m) द्रव्य मान ( mass ) और (c) ऊर्जा ( energy ) आपस में एक दूसरे के साथ विनिमय ( interchangeable ) कर सकते हैं| मतलब एक दूसरे के साथ बदल सकते हैं|  उदाहरण ( for example ) के तौर पर अगर आप एक छोटी सी सुई में मौजूद हर एक atom को ऊर्जा ( energy ) में परिणत कर देंगे तो , यह एक छोटी सी सुई Hiroshima पर गिराया गया atomic bomb से ज्यादा तबाही मचा सकती है|

यहाँ ( here ) पर कहने का मतलब यह है की , अगर किसी भी वस्तु में मौजूद हर एक atom ( द्रव्य मान का एकक ) को ऊर्जा में परिणत करेंगे तो , वह एक विशाल ऊर्जा के स्रोत में भी परिवर्तित हो सकता है|

2. Theory of general Relativity In Hindi :-
क्या है Theory of general relativity
अंतरिक्ष में Einstein की सबसे बड़ी खोज Credit:- space.com

यह जो थिओरी है , इसने Einstein को महान वैज्ञानिक बनाने में काफी मदद किया| तो, यहाँ (here) पर सवाल उठता है की, आखिर यह थिओरी है क्या ? इस थिओरी का क्या मतलब है? तो, इसलिए (therefore) इन सवालों के जबाव को हम यहाँ (here) खोजेंगे|

तो, अगर हम आसान में कहूँ तो, Special Relativity प्रकाश के गति के ऊपर आधारित एक थिओरी है| जिसमें कहा हमेशा प्रकाश को ही priority दिया गया है| यहाँ ( here ) में आपको और भी बता दूँ की प्रकाश की गति शून्य  में भी उतना ही रहेगा जितना की बाकी माध्यमों मे| यहाँ ( here ) पर प्रकाश को देखने वाले व्यक्ति के माध्यम से प्रकाश को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है|

यहाँ ( here ) में आपको और भी बता दूँ की बहुत बड़े-बड़े आकाशीय पिंड , अंतरिक्ष में बहने वाले समय के चक्र को विश्रुंखलित कर सकते हैं और इसका उदाहरण ( for example ) है Black Hole

3. Photo electric effect In Hindi:-
Photo electric effect क्या होता है?
आइए समझे  Photo electric effect को Credit: spiff

आप सभी ने पहले ( before ) भी Photo Electric Effect के विषय पर जरूर कुछ न कुछ पढ़ा ही होगा|

परंतु ( but ) क्योंकि यह Einstein की सबसे बड़ी खोज थी , इसलिए ( therefore ) मैंने इसे यहाँ ( here ) स्थान दिया हैं| तो, Photo electric आसान भाषा में विद्युत और प्रकाश के बीच होने वाला एक भौतिक प्रक्रिया है|

इसके ऊपर ( above ) सबसे पहले शोध Heinrich Rudolf Hertz किया था| बाद में ( later ) Einstein ने इस के ऊपर ( above ) गहराई से शोध कर के दुनिया के सामने बहुत सारे नई-नई बातों को रखा| इस थिओरी के हिसाब से अगर किसी भी धातु के सतह पर किसी भी प्रकार का प्रकाश ऊर्जा के रूप में पड़ता हैं तो , धातु में से Photon नाम के छोटे-छोटे कण निकलते हैं|

तो, अब ( now ) जब आपने Einstein के ऊपर करीब-करीब सब जान ही लिया है ( All about Einstein ) तो , चलिए थोड़ा सा और जान ने में क्या हर्ज है|

अब ( now ) में आपको Einstein से जुड़ी रोचक बातों को आपके सामने रखूँगा| इसलिए ( therefore ) इसे मजे ले कर पढ़ते रहिए|

आइन्सटाइन से जुड़ी कुछ रोचक बातें :-

मित्रों! मैंने यहाँ ( here ) पर Einstein से जुड़ी सबसे रोचक , अनकही और अनजानी बातों को बताया है| इसलिए ( therefore ) इस को पढ़ते वक़्त ज्यादा गौर दीजिएगा|

1. काफी देरी से सीखा बोलना :- 

अगर में कहूँ की Einstein बचपन में थोड़ा slow learner थे , तो क्या आप विश्वास करेंगे| परंतु ( but ) मित्रों यह सच्चाई है| उदाहरण ( for example ) के तौर पर उन के बोलने के समय को ही ले लीजिए| उन्होंने अपने जीवन का पहला एक शब्द बोलने के लिए 3 साल का समय लिए थे|

2. Compass से प्यार :-
क्यूँ था Einstein को compass से प्यार?
Einstein का Compass से प्यार Credit: gilead sciences

आखिर एक भौतिक वैज्ञानिक का सबसे पसंदीदा चीज़ क्या हो सकता है! शायद एक Compass| जी हाँ! जनाब आपने सही सुना, Einstein की सबसे पसंदीदा चीज़ Compass ही थी| जब ( when ) वह 5 साल के थे तो , उनके पिताजी ने उनको एक Compass दिखाया था| जिसे देखने के बाद ( later ) वह उस Compass से प्यार कर बैठे|

3. Violin बजाना था उनका पहला पसंद :-

Einstein की माँ एक अच्छी कलाकार ( संगीतकार ) थीं| इसलिए ( therefore ) वह हमेशा चाहती थीं , की उनका पुत्र ( Einstein ) भी संगीत सीखे| पहले-पहले तो Einstein को संगीत पसंद नहीं था| परंतु ( but ) 14 साल में एक अनोखा लगाव उन्हें संगीत से होने लगा|

इसलिए ( hence ) वह उस समय अपने सब से पसंदीदा वाद्य यंत्र के रूप में Violin को चुना|

4. राष्ट्रपति बन सकते थे Einstein :- 

इस्राइल के प्रथम राष्ट्रपति Chaim Weizmann के मृत्यु के बाद Einstein को इस्राइल के राष्ट्रपति बनने का मौका मिला | परंतु ( but ) इसे Einstein ने मना कर दिया और अपने शोधो में केंद्र भूत हो गए|

वाकई में अपने काम के प्रति इतनी समर्पण की भावना ही Einstein को बाद ( later ) में इतना सफल बना या|

5. तैरना नहीं आता था उनको :-

आज ( now ) के समय में भी ऐसे कई व्यक्ति मौजूद हैं , जिन्हें तैरना नहीं आता| इसलिए ( therefore ) उनको कभी कभी मन में इसके लिए बहुत दुख भी महसूस होता है| परंतु ( but ) में आपको यहाँ ( here ) एक पते की बात बताता हूँ|

Einstein को भी दोस्तों तैरना नहीं आता था| जी हाँ! इतने बुद्धिमान व्यक्ति होने के बावजूद उन्होंने कभी तैरना नहीं सीखा| यहाँ ( here ) पर और भी आपको बता दूँ की Einstein जी को नाव चलना बहुत ही ज्यादा पसंद था| बिना तैरना सीख के नाव चलाना और वह भी कई बार| वाह!

खैर , मित्रों लेख को खत्म करने का वक़्त आ गया है| इसलिए जाते-जाते कुछ बातों को यहाँ ( here )आपको बता ने जा रहा हूँ| मित्रों! आपने ऊपर ( above ) देखा ही होगा की , Einstein की जीवन मे काफी मुसीबत आयी| परंतु ( but ) उन्होंने उससे डट कर सामना किया| तभी तो वह इतना सफल हो पाए| इस लिए ( therefore ) आप भी कभी हार मत मानिएगा| कोशिश करते रहिए सफलता जरूर एक दिन आपको मिलेगी|

जय हिन्द!!

Bineet Patel

मैं एक उत्साही लेखक हूँ, जिसे विज्ञान के सभी विषय पसंद है, पर मुझे जो खास पसंद है वो है अंतरिक्ष विज्ञान और भौतिक विज्ञान, इसके अलावा मुझे तथ्य और रहस्य उजागर करना भी पसंद है।

Related Articles

Back to top button