Facts & Mystery

मेक्सिको की एक ऐसी जगह जहाँ “घड़ी” चलती है उल्टी! – Zone Of Silence In Hindi

इस जगह पर बेअसर हैं सारे आधुनिक हथियार या "मिसाइल", जाने आखिर कौन सी है ये जगह?

पृथ्वी की ज़्यादातर घटनाएँ और प्राकृतिक प्रक्रिया भौतिक विज्ञान के सिद्धांतों पर ही चलती हैं। इंसानों ने अपनी लंबे इतिहास में इन्हीं चीजों के बारे में ही तो खोज किया है और इस दुनिया को और बेहतर तरीके से जानने का प्रयास भी। विज्ञान के बदौलत हमने लगभग पृथ्वी के कई इलाकों में कई सारे खोज करने में सफल हुये हैं, चाहें वो अंटार्टिका का बीहड़ हो या साइबेरिया के सुदूर इलाके। फिर भी मित्रों! हम लोगों ने आज भी कई इलाकों के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं जिसमें “जोन ऑफ साइलेंस” (Zone Of Silence In Hindi) भी आता है।

यहाँ घड़ी भी चलती है उल्टी - Zone Of Silence In Hindi.
मेक्सिको में स्थित एक बहुत ही अनजान सी जगह- “ज़ोन ऑफ साइलेंस” | Credit: The Maztalan Post.

तो यहाँ आप लोगों के मन में ये सवाल जरूर ही उठ रहा होगा की, आखिर इस “जोन ऑफ साइलेंस” (Zone Of Silence In Hindi) क्या हैं? मित्रों! इसी के बारे में ही तो आज हम चर्चा करेंगे। वैसे एक रोचक सी बात आप लोगों को बता दूँ की, ये जो जगह है ये बहुत ही खास हैं। क्योंकि यहाँ घड़ी भी उल्टी चलती हैं”। जी हाँ! इस जगह पर कुछ ऐसी अनोखी बात तो जरूर हैं जिसकी वजह से आज भी ये जगह इतनी अलग हैं।

वैसे आगे आने वाले हिस्सों में मेँ  इस विषय से जुड़ी हर एक बात को आप लोगों को बताऊंगा, परंतु एक बात की आग्रह अवश्य ही करना चाहूँगा की आप इस लेख को अंत तक अवश्य ही पढ़िएगा ताकि आपको विषय ज्यादा बेहतर ढंग से समझ में आ जाए।

“जोन ऑफ साइलेंस” क्या हैं? – What Is Zone Of Silence In Hindi :-

दोस्तों! लेख के प्रारंभिक हिस्सों में हम लोग “ज़ोन ऑफ साइलेंस” (zone of silence in hindi) क्या हैं? इसके बारे में जानेंगे। तो इस विषय के मूलभूत बातों को जरा गौर से पढ़िएगा।

“जोन ऑफ साइलेंस” उर्फ “Mapimi Silent Zone” मेक्सिको के Bolsón de Mapimi” के पास स्थित एक रेगिस्तानी इलाका है। यह जगह मेक्सिको के “Durango” नगर के पास पड़ता है। ये जगह देखने पर पहली नजर में ही काफी सूखा और वीरान सा लगता है और यहाँ पर दूर-दूर तक कोई इंसानी सभ्यता भी नहीं है। कुल मिलाकर कहा जाए तो, ये वर्तमान के आधुनिक समय में भी पाषाण युग के प्राचीन काल को भलीभाँति प्रदर्शित कर रहा है। न ही कोई सैलानी या न ही कोई जानवर या जीव, बस सन्नाटा ही सन्नाटा।

यहाँ घड़ी भी चलती है उल्टी।
“ज़ोन ऑफ साइलेंस” में मिले एक परग्रही का आनुमानिक फोटो | Credit: Film Threat.

इस इलाके के पास रहने वाले लोगों का कहना हैं की, ये इलाका काफी ज्यादा संदिग्ध हैं क्योंकि यहाँ पर कई बार असाधारण गतिविधियों को देखा गया है। कई लोगों का ये भी कहना हैं की, यहाँ पर दूसरे ग्रहों से परग्रही आ कर रहते हैं और यहाँ से ही वो लोग दूर अंतरिक्ष में मौजूद अपने घर तक वापिस जाते भी है। इसलिए इस जगह को परग्रहीयों का द्वार” भी कहा जाता हैं।
जोन ऑफ साइलेंस” में अजीबो गरीब रेडियो तरंगों का मिलना तो एक आम सी बात है। खैर इसके बारे में मेँ आप लोगों को बताऊंगा।

आखिर क्यों यहाँ “घड़ी भी चलती है उल्टी” :-

“Mapimi Biosphere Reserve” के मध्य में स्थित “ज़ोन ऑफ साइलेंस” (zone of silence in hindi) अपने अंदर कई सारे गहन रहस्यों को समेटे हुए है। वैज्ञानिकों का मानना हैं की, यहाँ पर अपने-आप ही कोई भी इलेक्ट्रो-मेग्नेटिक” यारेडियो”  तरंग काम नहीं करता हैं। इसके पीछे की असल वजह आज तक किसी को पता भी नहीं है। और एक रोचक बात ये भी हैं की, ये स्थानबरमूडा के त्रिकोण” और गिजा के पिरमिड” के समानांतर ही आता है। इसलिए इस जगह से अक्सर दूसरी दुनिया से आए लोगों के साथ जोड़ा जाता हैं। कई मर्तबा देखा गया हैं की, इस जगह परघड़ी भी उल्टी चलती हैं” तथा दिशा सूचक कंपास” भी काम करना बंद कर देता है।

यहाँ घड़ी भी चलती है उल्टी - Zone Of Silence In Hindi.
घड़ी भी चलती है यहाँ उल्टी | Credit: Gear Hungry.

ऐसे में ये कहा जा सकता हैं की, इस जगह पर कोई भी बाहरी तरंग आ नहीं सकती। क्योंकि इस जगह पर एक ऐसा क्षेत्र पहले से ही मौजूद है जो की, किसी भी संचार तरंग को काम करने नहीं देती है। वैसे अभी मुझे एक बहुत ही खास बात की याद आयी, कई लोगों ने इसी जगह पर ही कई सारे अजीबो गरीब लोगों को एक साथ गायब होते हुये देखा भी हैं”। कुछ लोगों का तो ये भी कहना था की, गायब होने वाले ज़्यादातर लोग तो इस दुनिया के लगते भी नहीं थे। अनोखे शारीरिक बनावट और अनजान गतिविधियों के कारण इनके बारे में लोग बात भी ज्यादा नहीं करते है। आप लोगों को क्या लगता हैं, क्या वो लोग इंसान ही थे या दूसरी दुनिया से आए परग्रही कमेंट कर के जरूर ही बताइएगा।

एक वैज्ञानिक शोध से पता चला हैं की, इस जगह पर स्वतः रेडियो तरंगों का बिखराव हो जाता है। इसी वजह से यहाँ कोई भी वैद्युतिक उपकरण काम नहीं करता है।

अमेरिकी सेना के साथ यहाँ हुई एक बहुत ही अजीबो-गरीब घटना! :-

“जोन ऑफ साइलेंस” (zone of silence in hindi) में अमेरिकी सेना के साथ एक बहुत ही चौंकाने वाली घटना घटी, जिसके बारे में लोग शायद ही जानते होंगे। एक बार अमेरिकी सेना ने एक “मिसाइल” के परीक्षण के लिए इसी जगह के पास में स्थित एक टार्गेट को चुना। लाज़मी हैं मिसाइल को इसी जगह के ऊपर से हो कर जाना था। उस समय इस जगह की खासियत के बारे में अमेरिकी सेना को ज्यादा कुछ पता नहीं था। इसलिए ज्यादा कुछ विश्लेषण न करते हुये उन्होंने मिसाइल को लौंचिंग पैड से दाग दिया।

यहाँ घड़ी भी चलती है उल्टी - Zone Of Silence In Hindi.
“जोन ऑफ साइलेंस” में अमेरिकी सेना का मिसाइल | Credit: Industry Global News.

अमेरिकी सेना को पूरा यकीन था की, उनकी मिसाइल टार्गेट को भेद कर ही रख देगी। परंतु ऐसा हुआ नहीं। क्योंकि मिसाइल जो हैं, वो टार्गेट तक कभी पहुंची ही नहीं। बाद में मेक्सिको के सरकार से इजाजत लेने के बाद उन्होंने इसी “जोने ऑफ साइलेंस” (Zone Of Silence In Hindi) की खोज की। काफी खोज करने के बाद जो बात अमेरिकी सेना के सामने आयी वो काफी हैरान कर देने वाली थी।

मिसाइल टार्गेट से 400 km दूर बिना फटे जमीन पर पड़ा था। ये देख कर अमेरिकी सेना की होश ही उड गई, उन्हें कुछ पता ही नहीं चल रहा था की आखिर ऐसा कैसे हुआ। वैसे ज्यादा हैरानी वाली बात ये थी की, टार्गेट से दूर पड़े होने के बावजूद वो मिसाइल आखिर फटा क्यों नहीं। उस समय के हिसाब से वो मिसाइल काफी ज्यादा आधुनिक भी था, परंतु उसका न फटना वाकई में एक काफी दुर्लभ बात थी।

“ज़ोन ऑफ साइलेंस” के रहस्यमयी होने के पीछे छुपी कुछ आनुमानिक कारण :-

मेँ लेख के इस भाग में आप लोगों को “जोन ऑफ साइलेंस” (zone of silence in hindi) से जुड़ी कुछ बहुत ही खास कारणों को बताऊंगा जिससे ये आज इतना रहस्यों से घिर गया है। तो, चलिये आगे बढ़ कर उन कारणों को जान लेते है।

UFO seen in Zone of Silence.
इस जगह पर देखि गई है “UFO” | Credit: Live Science.
  • इस जगह की रहस्यमयी होने की सबसे पहली वजह ये है की, इसे दूसरे ग्रहों के जीवों से साथ जोड़ा जाता है। यहाँ पर कई सारे “UFO” के देखे जाने की घटनाओं के बारे में पता चलता है। इसलिए यहाँ पर लोगों की उत्सुकता और भी ज्यादा बढ़ जाती हैं और वो इस जगह से जुड़ी हर एक बात को जानना चाहते है, जिससे ये और भी खास बन गया है।
Uranaium deposition found in zone of silence.
“यूरानियम और मेग्नेटाइट” पाया गया है इस जगह पर | Credit: The Independent।
  • कई सारे वैज्ञानिकों का ये कहना हैं की, इस जगह के ठीक नीचे भारी मात्रा मेंयूरानियम और मेग्नेटाइट” छुपी हुई है। बता दूँ की ये दोनों ही पदार्थ काफी ज्यादा रेडियो एक्टिव हैं और ये काफी ज्यादा रेडियो तरंगों को छोड़ने में सक्षम भी हैं। इसलिए यहाँ पर घड़ी या दिशा सूचक कंपास काम ही नहीं करता हैं।

 

Scenic meteor shower illustration.
यहाँ पर होती है “उल्कापिंडो” की बारिश | Credit: Pintrest.
  • ब्रह्मांड विज्ञानियों का कहना है की, इस जगह पर कई बार “उल्कापिंडों” की बारिश होती रही है (Meteor Shower)। इसलिए यहाँ पर तरह-तरह के पदार्थों को देखने को मिल जाता हैं जो की अपनी काफी दुर्लभ गुणों के लिए भी जाने जाते है। इसलिए ये भी एक वजह हो सकती हैं इस जगह के रहस्यमयी बनने का।

Sources :- www.howstuffworks.com, www.factslegend.org, www.randomtimes.com.

Bineet Patel

मैं एक उत्साही लेखक हूँ, जिसे विज्ञान के सभी विषय पसंद है, पर मुझे जो खास पसंद है वो है अंतरिक्ष विज्ञान और भौतिक विज्ञान, इसके अलावा मुझे तथ्य और रहस्य उजागर करना भी पसंद है।

Related Articles

Back to top button