अंतरिक्ष के बारे में कई अनोखी बाते आपको अक्सर सुनने को मिलती रहती हैं। ये इस तरह की बातें है जिन्हें सुनकर दिल और दिमाग के अंदर एक अलग सा करंट दौड़ने लगता है, मानों ऐसा लगता है की किसी ने दिमाग के अंदर घुस कर तहलका ही मचा दिया हो। रोजमर्रा की चीजों से कोसों दूर अंतरिक्ष की अद्भुत घटनाएं एक अंतरिक्ष प्रेमी के लिए हमेशा से ही काफी आग्रह का विषय रहा है। ऐसे में समय यात्रा की घटनाओं (time travel incident in hindi) के बारे में आप लोगों का क्या ख्याल है? क्या ये विषय भी अंतरिक्ष से जुड़े विषयों जैसा रोचक है?
समय यात्रा (time travel incident in hindi) के बारे में बच्चों से लेकर बूढे तक बातें करते हैं। साधारण जनता सोचती हे की, एक दिन ऐसा भी आयेगा जिस दिन हम समय में आगे (भविष्य) या पीछे (भूत काल में) भी जा पाएंगे। किसी समय यात्रा करने वाली मशीन या प्रकाश की गति के माध्यम से पल भर में ही दूसरी दुनिया या किसी दूसरे आयाम में ही पहुँच जाएंगे। परंतु, क्या आप जानते हैं, पृथ्वी के अंदर कुछ ऐसे भी घटनाएँ हुई हैं जो की समय यात्रा को सही साबित करती हैं।
समय यात्रा के अनसुने किस्से, जिनके बारे में आप लोगों को न ही कोई बताता है ना ही इंटरनेट में ज्यादा कहीं पढ़ने को मिलता है। परंतु, आज के लेख में हम आपको बताएंगे इन्हीं रोमांच से भरे हुए समय यात्रा के किस्सों के बारे में। तो, मेरे साथ इस पूरे लेख में बने रहिए।
विषय - सूची
समय यात्रा के ऐसे किस्से जिन्हें सुनकर आप दाँतों तले उँगली दबा लेंगे! – Time Travel Incident In Hindi! :-
मित्रों! समय यात्रा की घटनाओं (time travel incident in hindi) के ऊपर आधारित इस लेख में हम कुछ ऐसे अजीबो-गरीब घटनाओं के बारे में यहाँ चर्चा करेंगे, जो की काफी प्रसिद्ध हैं और इन्हें सत्य बताया जाता है।
-
क्या चैपलिन बने “टाइम ट्रैवलर”! :-
चैपलिन को कौन नहीं जानता! अपने समय में दिग्गज कलाकार रह चुके चैपलिन करड़ों लोगों की मुस्कुराहट के वजह थे। परंतु, क्या आप जानते हैं! चैपलिन से जुड़ी एक बहुत ही लोकप्रिय समय यात्रा (time travel incident in hindi) की घटना भी हैं। मित्रों! ये घटना पूरे विश्व में इतनी प्रसिद्ध हैं की, कई लोग चैपलिन को ही एक टाइम-ट्रैवलर समझने लगे थे। खैर चलिये अब एक नजर इस अनूठे घटना के ऊपर भी डाल लेते हैं।
ये बात होगी साल 2010 की, “George Clarke” नाम के एक आइरिश फिल्म मैकर ने “चैपलिन्स टाइम ट्रैवलर” नाम का एक विडियो यू-ट्यूब पर डाला। देखते ही देखते ये विडियो पल भर में जंगल की आग की तरह पूरे इंटरनेट में वायरल हो गया। इस विडियो में एक बहुत ही चौंका देने वाली घटना लोगों को देखने को मिला। मित्रों! बता दूँ की, विडियो में जो क्लिप दिखाया गया था उसे साल 1928 में शूट किया गया था।
और इसी विडियो क्लिप के अंदर एक महिला को भी देखा गया जो की एक काले-पतले से उपकरण को अपने कानों के पास लगाए हुए बातें कर रहीं थी, जो की एक “मोबाइल फोन” ही था। आपके जानकारी के लिए फिर से बता दूँ की, पृथ्वी का सर्वप्रथम मोबाइल फोन साल 1973 में मोटोरोला के द्वारा बनाया गया था। अब आप ही बताइए वो महिला वास्तव में एक टाइम ट्रैवलर थी या नहीं!
-
1941 में 21 वीं शताब्दी के आधुनिक पोशाकों में दिखा एक अंजान व्यक्ति! :-
1941 में ली गई इस तस्वीर ने पूरी दुनिया को हिला डाला। कहने का तात्पर्य ये हैं की, हम यहाँ जिस तस्वीर की बातें कर रहें हैं; वो वास्तव में एक असल तस्वीर हैं और उसमें किसी भी प्रकार से छेड़-छाड़ नहीं की गई हैं। बात ये हैं की, 1941 में ब्रिटिश कोलंबिया में “Gold Bridge” नाम के एक ब्रिज का उद्घाटन किया जा रहा था और उद्घाटन के वक्त ही इस तस्वीर को लिया गया था।
पहली नजर में इस तस्वीर को देखने से आपको कुछ भी असाधारण नजर नहीं आयेगा, परंतु जब आप इसे गौर से देखेंगे तभी आपको इस तस्वीर के अंदर छुपी अज्ञात चीजों के बारे में पता चलेगा। खैर, इस तस्वीर में एक अनजान व्यक्ति को देखा जा सकता हैं जिसका पोशाक बाकी लोगों ने काफी ज्यादा अत्याधुनिक और अलग हैं।
शोधकर्ता बताते हैं की, तस्वीर में मौजूद व्यक्ति ने 21 वी शताब्दी के “Hipster” फैशन वाले कपड़े पहने हैं। इसके अलावा व्यक्ति ने एक काला गॉगल्स भी पहन रखा हैं, जो की 21 वी शताब्दी में ही बने हुए हैं। इसके अलावा शोधकर्ता ये भी बताते हैं की, 1941 में लोगों का फैशन सेंस आज के फैशन सेंस से काफी ज्यादा अलग था और उस समय किसी भी हाल में अत्याधुनिक वस्त्रों को नहीं बनाया जाता था।
तो, ये व्यक्ति सिर्फ एक टाइम ट्रैवलर ही हो सकता हैं! क्योंकि, ये तस्वीर असल हैं और इस पर कई ज्यादा रिसर्च भी हो चुकी हैं। वाकई में समय यात्रा के इन किस्सों को (time travel incident in hindi) सुनकर किसी का भी सर चकरा जाए।
-
“John Titor” एक ऐसा व्यक्ति जो 2036 से आया था! :-
कभी सोचा है, आपके आसपास भी कई सारे टाइम ट्रैवलर हो सकते हैं! नहीं न, परंतु इस किस्से को सुनकर शायद आप लोगों को भी ऐसा लगने-लग जाए की, हमारे आसपास भी टाइम ट्रैवलर मौजूद हो सकते हैं। मित्रों, ये घटना है साल 2000 से लेकर 2001 की। उन दिनों एक व्यक्ति काफी चर्चा में था। ऑनलाइन बुलेटिन बोर्ड का एक यूजर जिसका नाम “John Titor” था, वो खुद को टाइम ट्रैवलर बता रहा था। जॉन की बातें सुनकर कोई भी हैरान हो जाता था।
जॉन के अनुसार वो साल 2036 से आया था और एक खास खुफिया मिलिटरी मिशन को अंजाम देने के लिए, उसे साल 2000 में भेजा गया था। उसने कई सारे बातों को सटीक तौर पर बता कर दो मुख्य बातों की भविष्य वाणी भी की थी। उसके अनुसार भविष्य में (साल 2000 के अनुसार) यानी 2008 में अमेरिका में एक सिविल वार होगा और साल 2015 में एक छोटे धरण का “विश्व युद्ध 3″ भी होगा जिसमें 3 अरब से ज्यादा लोगों की मौतें भी होंगी।
हालांकि! 2001 में जॉन की अचानक गुमसुदगी और उसके द्वारा बताई गई बातों में सच्चाई न होने के कारण, उसकी लोकप्रियता कम होने लगी। वैसे आप लोगों को क्या लगता हैं, जॉन की गुमसुदगी की राज क्या हो सकती हैं?
-
साल 2256 से 2595 करोड़ रुपए चोरी करने के लिए आया एक टाइम ट्रैवलर! :-
लोग टाइम ट्रैवल (time travel incident in hindi) किस लिए करते हैं? इस सवाल का जवाब शायद हम जैसे साधारण लोगों के पास अभी मौजूद नहीं होगा, परंतु 2256 से आए इस ट्रैवलर के पास जरूर था। जी हाँ मित्रों! आप लोगों ने शीर्षक को सही पढ़ा हैं, साल 2256 से “Andrew Carlssin” नाम का एक शख्स पैसे चोरी करने के लिए समय में पीछे ट्रैवल कर के आया था। दोस्तों! एंड्रू का घटनाक्रम कुछ ऐसा हैं की, सच में आप दाँतों तले उँगली दबा लेंगे।
साल 2003 में एंड्रू को 2595 करोड़ रुपयों की ठगी के लिए पकड़ा गया। उस समय अमेरिका की “Securities and Exchange Commission” (SEC) एंड्रू के केस की जांच कर रही थी। उससे की गई इन्वैस्टिगेशन में उसने बताया की, अगर उसको छोड़ दिया जाए तो वो ओसामा बिन लादेन का ठिकाना और एड्स जैसे बीमारी का इलाज भी बता देगा। खैर ये सब बातें उसने अपने 4 घंटे के इंटेरोगैशन में इन्वेस्टीगैटर्स को बताया था। हालांकि! सरकार ने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया।
हालांकि! कुछ दिनों बाद एक अंजान व्यक्ति के द्वारा एंड्रू को बेल दे दी गई और बेल होने के बाद से एंड्रू का अता-पता ही कुछ नहीं मिला। शोधकर्ताओं के अनुसार एक हिसाब से एंड्रू का कोई अस्तित्व ही नहीं रहा और उसके होने की कोई भी सबूत बाद में शोधकर्ताओं को नहीं मिली। तो, फिर से सवाल उठता हैं की; क्या सच में समय यात्रा किया जा सकता हैं?
-
1860 में बनी एक पैंटिंग में “iPhone” की मौजूदगी! :-
“iPhone” वर्तमान के समय में शायद दुनिया के सबसे अधिक लोकप्रिय स्मार्टफोन के अंदर गिना जाता है। इसकी अनुपम कलाकारी और डिज़ाइन लोगों को आज भी किसी सपने से कम नहीं लगती है। iPhone को देखने से लगता है की, भविष्य का कोई डिवाइस आज हमारे पास मौजूद है। कुल मिला कर कहूँ तो, iPhone को टक्कर देने वाले स्मार्टफोन आज मार्केट में काफी कम ही है। खैर स्टीव जॉब्स की उच्चकोटी के आइडियाज़ से प्रेरित हो कर बनने वाला ये iPhone साल 1860 से ही चर्चाओं में रहा है।
मित्रों! अब कुछ लोग कहेंगे की, दुनिया का पहला iPhone तो साल 2007 में आया था, तब आप कैसे कह सकते हो की iPhone 1860 से ही चर्चा में था। तो, मेरे प्यारे दोस्तों सुनिए “Ferdinand Georg Waldmüller” नाम के कलाकार के द्वारा बनाए एक पैंटिंग में लोगों के द्वारा iPhone को देखे जाने का दावा काफी की गई है। बता दूँ की, ये कलाकार ऑस्ट्रीया के रहने वाले थे और उन्होंने iPhone वाले पैंटिंग में कुछ ऐसी कलाकारी दिखाई हैं की, कोई भी इसे देख कर हक्का-बक्का ही रह जाए।
इस पैंटिंग में गाँव की एक लड़की एक iPhone को देखते हुए चल रहीं हैं। हालांकि! इसको ले कर कई सारे विवाद देखने को मिलें। एक गुट के लोग ये कह रहे थे की, लड़की ने अपने हाथों में iPhone ही पकड़ा हैं। परंतु दूसरे गुट के लोगों का ये मानना था की, लड़की ने अपने हाथों में एक प्रैयर बूक को पकड़ा है।