Facts & Mystery

आखिर क्यों अक्सर अंधे लोग काला चश्मा पहनते हैं ? |Why Do Blind People Wear Sunglasses ?

आपने अपनी जिन्दगी में , अक्सर blind यानी अंधे लोगों को देखा ही होगा , और हो सकता हो कि उनमें से कोई आपका ख़ास दोस्त भी बन गया हो !

वैसे तो अंधे लोगों , या दृष्टिहीन लोगों की मदद और देखभाल के लिए हम सभी तैयार रहते हैं क्योंकि बिना किसी vision, यानी दृष्टि के  उनके लिए रोजमर्रा के काम काफी कठिन हो जाते हैं !

खैर दोस्तों ! आपने इन blind यानी अंधे लोगों में एक common बात तो जरूर notice की होगी कि अक्सर ये लोग dark glasses यानी काला चश्मा ही पहने हुए मिलते हैं | पर शायद ही हमने , इस बात पर कभी ध्यान दिया होगा और इसकी वजह का पता लगाया होगा !

आज हम इसी बात का पता लगाएँगे कि आखिर क्या reasons यानी कारण हैं कि अक्सर अंधे लोग sunglasses या काले चश्मे पहनना ही prefer करते हैं ?

Reasons की बात की जाए , तो कुछ हद तक ये personal और दूसरे लोगों द्वारा प्रभावित होते हैं , पर कई significant reasons हैं जिसकी वजह से blind यानी अन्धें लोगों को काला चश्मा लगन ही पड़ता है |

1. To enhance vision (देखने की क्षमता को बढाने के लिए)

आपको ये जानकार शायद थोड़ी हैरानी जरूर होगी कि अंधे लोग पूरी तरह से यानी 100 % blind नहीं होते | minimum sunlight में भी ये लोग , कई तरह की shapes and figures बनाने में और visual यानी कई दृश्य संकेतों  को  समझने में भी सक्षम होते हैं |

Definitions के according , कोई इंसान तभी legally blind यानी अँधा कहा जाता है , जब उसकी सबसे बेहतर आँखों की visual acuity 20/200 से कम हो और उसका visual field 20 degrees या उससे कम हो |

20/200 visual acuity का मतलब ये है कि अगर कोई normal vision वाल इंसान किसी object को , 200 फीट की दूरी से clearly देख सकता है , तो 20/200 vision वाला इंसान उसी object को 20 फीट की दूरी से clearly देख पाएगा |

अक्सर ऐसे लोगों में , कुछ हद तक सहायक दृष्टि होती ही है जिसकी वजह से ये आसपास की चीजों की shapes बना पते हैं | visual field कम होने के कारण , ये लोग narrow zone में ही ठीक तरह से देख पाते हैं , जिसे आमतौर पर tunnel vision कहा जाता है |

special type के sunglasses , इन लोगों के vision को बढाने में , objects पर focus को adjust और बढ़ाने में मदद करते हैं , जिससे ये चीजों की details का अच्छे से पता लगा पाएं |

 

2. Protection from Sun & Physical Dangers ( आँखों की ख़ास सुरक्षा के लिए )

ये तो common सी बात है कि अक्सर हम सभी sunlight यानी धूप या सूरज की रौशनी से अपनी आँखों को बचाने के लिए sunglasses का इस्तेमाल करते हैं |

Normal लोगों की बात की जाए , तो वो direct sunlight के impact से आसानी से बच सकते हैं , जैसे की हाथों से आँखों को cover करके या फिर दूसरी direction में देखकर | पर blind यानी अंधे लोगों के लिए sunlight के direct impact का पता लगा पाना मुश्किल हो जाता है , जिसकी वजह से chances हैं कि उनकी आँखें लगातार sunlight की Ultraviolet rays से directly contact में रहें |

लगातार और लम्बे समय तक UV rays अगर आँखों पर पड़ती रहें , तो cataract यानी मोतियाबिंद , keratitis यानी आँखों के cornea में जलन , और ocular cancer होने की काफी संभावना रहती है |

सूरज की लगातार रौशनी की वजह से आँखों में और क्या – क्या खराबी हो सकती है , उसके लिए आप हमारा ये article जरूर पढ़िए – Harmful Effects Of Sunlight On Eyes

यही वजह है कि UV radiations के harmful effects से बचने के लिए blind लोगों को sunglasses पहनाए जाते हैं , और अगर किसी blind person की आँखें कुछ specific light colours के प्रति  संवेदनशील हैं तो उनके लिए ख़ास तरह के custom made sunglasses भी बनाए जाते हैं |

इसके अलावा , कुछ physical dangers जैसे कि आसपास के वातावरण में मौजूद धूल , कंकड़ पत्थर या कूड़ा कचड़ा आदि द्वारा,  अंधे लोगों की आँखों को खतरा रहता है क्योंकि उनके लिए इन सभी dangers का पता लगा पाना बेहद मुश्किल होता है |

Other Reasons ( अन्य कारण )

इसके साथ ही दोस्तों , किसी भी blind person द्वारा sunglasses पहनने का,  एक common सा पर सबसे important reason ये है कि इसकी मदद से , आम लोगों को उनके बारे में आसानी से पता चल जाता है | अक्सर आपने भीड़ भाड़ वाले इलाकों में blind यानी अंधे लोगों को sunglasses पहनते हुए और हाथों में छड़ी लेते हुए जरूर देखा होगा |

ये दोनों ही चीजें उनके लिए, आम जिंदगी में उनकी safety के लिए बेहद जरूरी होती हैं |

इन सभी वजहों के अलावा , blind person यानी किसी अंधे इंसान को sunglasses इसलिए prefer किये जाते हैं , ताकि वो अपनी आँखों के आसपास के भद्देपन को छिपा सकें|

और साथ ही किसी नार्मल इंसान से conversation यानी बातचीत के दौरान , eye contact में मुश्किल न हो सके , क्योंकि किसी भी blind person के लिए,  sound source की तरफ लगातर देख पाना मुश्किल हो सकता है जिसकी वजह से किसी भी इंसान को अजीब सा महसूस हो सकता है |

दोस्तों ! आप नीचे दिए गए वीडियो को जरूर देखिए जिससे आपको ये जानकारी आसानी से पता चल जाएगी |

Shubham

शुभम विज्ञानम के लेखक हैं, जिन्हें विज्ञान, गैजेट्स, रहस्य और पौराणिक विषयों में रूचि है। इसके अलावा ये पढ़ाई करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button