Universe

ड्राईवर के साथ मंगल के पास पहुंची टेसला की ये कार, एक विशेष रिपोर्ट! – Tesla Roadster In Space.

"पृथ्वी से उड़ते हुये आखिर कैसे पहुंची इलोन मस्क की कार मंगल के पास"?

वाकई में दोस्तों आप लोगों को अगर मेँ कहूँ की एक कार अंतरिक्ष में उड़ते हुए मंगल तक पहुँच चुकी है, तो क्या आप मेरे बातों पर विश्वास करेंगे? यहाँ पर ज़्यादातर लोगों को इस बात पर बिलकुल भी यकीन नहीं आयेगा, क्योंकि हमने तो उड़ते हुए कारों को सिर्फ फिल्मों में ही देखा हुआ हैं न! खैर बता दूँ की, वर्तमान के समय में टेसला की एक कार (tesla car) मंगल पर पहुँच चुकी है (Tesla Roadster In Space); जो की एक अविश्वश्नीय बात है। आखिर कैसे एक कार अंतरिक्ष में उड़ते हुये इतने दूर मंगल तक जा सकती हैं? बता दूँ की, पृथ्वी और मंगल के बीच की दूरी लगभग 6 करोड़ किलोमीटर तक है और किसी भी मानव निर्मित यान के लिए इतने दूरी की यात्रा करना कोई सहज बात नहीं है।

आखिर कैसे पहुंची टेसला की कार मंगल के पास - Tesla Roadster In Space.
टेसला की कर पहुंची मंगल की कक्षा में | Credit: Motor 1 com.

मैंने सोचा की, आज क्यों न इस लेख को इसी टेसला के कार के (tesla roadster in space) ऊपर ही रखा जाए; क्योंकि बहुत दिनों से हम लोगों ने अंतरिक्ष के बारे में कुछ ऐसे ही रोचक विषय के ऊपर चर्चा नहीं किया है। तो, आज के इस लेख में हम लोग अंतरिक्ष में उड़ते हुए टेसला की इस बेहतरीन (spacex car in space) कार के बारे में जानेंगे तथा ये कैसे मंगल तक पहुँची इसके बारे में भी चर्चा करेंगे।

तो, मेरे साथ इस लेख में अंत तक बने रहिए और जानते रहिए पहली इस अंतरिक्ष में उड़ने वाली कार (first car in space) के बारे में।

स्पेस-एक्स के द्वारा अंतरिक्ष में छोड़ा गया था इस कार को! – Tesla Roadster In Space :-

साल 2018 में स्पेस-एक्स के स्थापना कर्ता इलोन मस्क” के नेतृत्व में रोडस्टार”(tesla roadtser in space) नाम के इस कार को अंतरिक्ष में छोड़ा गया था। मूल रूप से ये एक तरह कीडमी कार” है और बिजली से चलती है। अगर हम इस कार के लूक्स के बारे में बात करें तो इसे हम एक स्पोर्ट्स कार” भी कह सकते है। वैसे इसे स्पेस-एक्स के एक बहुत ही काबिल और शक्तिशाली रॉकेट फाल्कन हैवि” के माध्यम से लॉंच किया गया था। खैर अगर हम वैज्ञानिक दृष्टिकोण से बात करें तो, आप इस कार को एक तरह से रॉकेट में लगेपेलोड” के तरह भी देख सकते हैं।

आखिर कैसे पहुंची टेसला की कार मंगल के पास - Tesla Roadster In Space.
रोडस्टार और पृथ्वी एक ही फोटो में | Credit: Wikipedia.

आप लोगों को तो, इलोन मस्क जी की अनोखी इच्छाओं के बारे में पता ही होगा। ये कार पृथ्वी की पहली का है जो की, आज अंतरिक्ष में उड़ रहा है और वो भी एक ड्राईवर के साथ”। अब आप यहाँ सोचेंगे की ये “ड्राईवर आखिर कहाँ से आ गया?” मित्रों! थोड़ा सब्र तो कीजिये मेँ इसके बारे में भी आप लोगों को बताऊंगा। वैसे और एक रोचक बात ये भी है की, जिसरोडस्टार कार” को अंतरिक्ष में छोड़ा गया है उसी कार को खुद इलोन मस्क अपने यातायात के लिए इस्तेमाल करते थे। इसी कारण के लिए भी ये कार बहुत ही खास बन जाता है।

वैसे इलोन मस्क के इस कार्य के लिए दुनिया में तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ देखने को मिलीं। कई लोग इसकी बुराई करने लगे तो कई लोग इसे अंतरिक्ष में घटी एक बहुत ही अनोखी बात के रूप में देखने लगे। आपको इसके बारे में क्या लगता हैं, जरूर ही बताइएगा।

आखिर ड्राईवर के साथ कैसे पहुंची ये कार मंगल के पास ? :-

फ़रवरी 6 2018 ये वो तारीख था जिस दिन पृथ्वी से कोई कार (tesla roadtser in space) मंगल की यात्रा के लिए अंतरिक्ष में छोड़ा जाने वाला था। स्पेसएक्स ने अपने फाल्कन हैवि रॉकेट को परीक्षण के लिए तैयार कर लिया था, परंतु एक खास बता ये भी था की कंपनी के पास उस समय अंतरिक्ष में पेलोड के तौर पर लौंच करने के लिए कुछ खास उपकरण भी नहीं था। इसी कारण के लिए स्पेसएक्स ने नासा से भी आग्रह किया की वो अपने पेलोड फाल्कन हैवि के साथ भेज सकते हैं, परंतु नासा ने इस ऑफर को टाल दिया।

आखिर कैसे पहुंची टेसला की कार मंगल के पास - Tesla Roadster In Space.
आखिर कैसे पहुंची टेसला की कार मंगल के पास? | Credit: Pintrest.
ये है इस कार के पीछे की काहानी :-

बाद में हमारे मस्क जी को एक बहुत ही अजीब बात सूझी, वो सीधे कमांड सेंटर से बाहर निकल कर अपने कार के पास पहुंचे और उसी कार को ही फाल्कन के शीर्ष में स्थायी रूप से लगा कर अंतरिक्ष में भेज दिया। वैसे और एक गज़ब की बात ये भी हैं की, कार के अंदर एक इंसान रूपी पुतले” को भी बैठा दिया गया था जिसे कीस्टारमेन” का नाम दिया गया। बता दूँ की, ये पुतला रोडस्टार के ड्राईवर सीट पर बैठा दिया गया है। इसलिए कार को दूर से देखने पर ऐसा प्रतीत होता है की, इसके अंदर कोई इंसान बैठा हुआ है। इसे ही लोगों ने बाद में कार का ड्राईवर” बना दिया।

लौंच के समय स्टारमेन का एक हाथ जहां स्टियरिंग व्हील पर था तो उसका दूसरा हाथ कार के खुले हुए खिड़की के पास है (स्टियरिंग व्हील के पास मौजूद खिड़की)। वैसे और एक खास बात ये भी हैं की, लौंचिंग के वक़्त कार के अंदर एक विशेष गाना भी बज रहा था जो की स्टारमेन से संबंधित था। आज ये कार दो साल बाद मंगल के कक्षा में दाखिल हो चुका है।

अंतरिक्ष में उड़ रहे इस कार के बारे में कुछ दिलचस्प बातें :-

स्पेस-एक्स के वैज्ञानिकों ने लौंच के समय रोडस्टार (tesla roadster in space) के अंदर कई अजीब चीजों को रखा था, जिसमें एक उपन्यास, कई सारे खिलौने और एक साइन बोर्ड भी शामिल है। वैसे साइन बोर्ड के बारे में कहूँ तो, आपको ये बात अवश्य ही जरूर अटपटा लगेगा। क्योंकि इस साइन बोर्ड के ऊपर “DON’T PANIC” लिखा हुआ है, जो की स्टारमेन के लिए ही हैं। भाई लोगों मुझे तो ये बात समझ में नहीं आयी की, आखिर क्यों एक पुतले के लिए साइन बोर्ड छोड़ा गया हैं अगर आपको पता लगेगा तो बता देना!

Elon musk and his Roadster.
इलोन मस्क अपने रोडस्टार के साथ | Credit: INC Magazine.

वैसे और एक मजेदार बात ये भी हैं की, कार के बिलकुल नीचे एक “MADE ON EARTH BY HUMANS” का स्टिकर भी लगा हुआ है, जो की मेरे हिसाब से शायद परग्रहीयों के लिए ही है। इसके अलावा कार के अंदर डाटा स्टोरेज का एक मजबूत बॉक्स और एक ऑप्टिकल डिस्क भी है

वैसे अगर में रोडस्टार के ट्राजेकटोरी के बारे में संक्षिप्त में बात करूँ तो, ये पृथ्वी के निचली कक्षा में कुल 6 घंटे रहने के बाद वहाँ से निकल कर “Van Allen Radiation Belt” के रास्ते मंगल की यात्रा करने के लिए निकल चुका था। वर्तमान के समय में ये लगभग 121,005 km/h के रफ्तार से अंतरिक्ष में सफर कर रहा है और इसने अभी तक लगभग 248,892,559 km की दूरी तय कर लिया है।

क्या ये कार कभी मंगल पर उतर पायेगी? :-

रोडस्टार (tesla roadster in space) जब मंगल के कक्षा में पहुँच चुकी हैं, तो लोगों के मन में ये सवाल जरूर उठ रहा होगा की; “क्या ये कार कभी मंगल पर उतर भी पाएगी”? मित्रों! इस सवाल का एक सीधा जा जवाब है “नहीं”। मंगल के ऊपर इस कार का उतर पाना लगभग नामुमकिन हैं। क्योंकि मैंने आप लोगों को ऊपर ही कहा हैं की, इस कार को रॉकेट के शीर्ष के भाग से स्थायी रूप से चिपका दिया गया है। जिसके कारण ये कार चाह कर भी अपने जगह से हिल नहीं सकती।

Roadtser being launched with Falcon Heavy.
फाल्कन हैवि की लॉंच | Credit: Quartz.

वर्तमान के समय में रोडस्टार मंगल के कक्षा से हो कर गुजर रहा है और ये वो वत्क है जिस समय कार और मंगल की दूरी सबसे कम है। इसी कारण से वर्तमान के समय में ये कार काफी चर्चा में आ चुकी हैं। इसने अभी तक काफी दूरी तय भी कर ली हैं और आने वाले समय में शायद ये हमारे सोच से भी परे दूरी को तय कर लें। खैर आज के लेख में मैंने आप लोगों को “अंतरिक्ष में उड़ रहे इस कार” के बारे में बताया। आशा करता हूँ की, आपको इस लेख से अवश्य ही कुछ न कुछ जानने को मिला होगा।


Sources :- www.interestingengineering.com, www.news18.com.

Bineet Patel

मैं एक उत्साही लेखक हूँ, जिसे विज्ञान के सभी विषय पसंद है, पर मुझे जो खास पसंद है वो है अंतरिक्ष विज्ञान और भौतिक विज्ञान, इसके अलावा मुझे तथ्य और रहस्य उजागर करना भी पसंद है।

Related Articles

Back to top button