Facts & Mystery

ये शरीर के 5 सबसे जरूरी अंग (Human Body Organs) आपके लिए एकदम फालतू हैं !

Human body यानी इंसानी शरीर , एक complex and systematic structure है जहां सभी Human Body Organs,  चाहें वो internal organs हों , या external parts , मिलकर हमारे पूरे शरीर को चलाते हैं |

पर अब , एक interesting बात , आपके शरीर में कुछ ऐसे अंग यानी body parts (Human Body Organs) मौजूद हैं , जिनकी importance यानी अहमियत काफी ज्यादा तो है , पर इनका न होना भी आपके लिए कोई समस्या की बात नहीं है , यानी ये ऐसे अंग हैं जिन्हें आप कुछ हद तक फ़ालतू भी कह सकते हैं क्योंकि इनके बिना भी आप अपनी , पूरी जिन्दगी तक बिता सकते हैं!

1 . BRAIN यानी आपका दिमाग

हमारा brain , हमारे शरीर का सबसे complex organ है जिसका function आमतौर पर पूरे शरीर को control और coordinate करना होता है | इसके साथ ही इसमें , लगभग 15 से 33 billion neurons होते हैं , जो शरीर के सभी processes यानी प्रक्रियाओं को control करते हैं | पर अब आप सोच रहे होगे , कि क्या वाकई में इसके बिना हम जिन्दा रह भी सकते हैं ?

well ! इसका जवाब है हाँ , हम अपने दिमाग के काफी बड़े हिस्से के बिना भी जिन्दा रह सकते हैं | 2007 की एक study में , एक 44 वर्षीय आदमी में दिमाग में doctors ने इस बात का पता लगाया था कि ऐसा बिलकुल संभव है कि हम अपने दिमाग के brain stem को छोड़कर , बाकी किसी भी हिस्से के बिना , एक normal life जी सकते हैं !

हमारे brain का main function , इसके पूरे हिस्से से ही संभव होता है , जिसका मतलब ये है कि अगर किसी इंसान का कुछ दिमागी हिस्सा, काम करना बंद भी करदे , तो doctors उसे surgery द्वारा हटा भी सकते हैं |

इसके साथ ही , कुछ cases में लोगों को  seizures यानी दौरा जब पड़ता है , या उनका आधा दिमाग overesize हो जाता है , तो उस दौरान उनका half brain , यानी आधा दिमाग हटा दिया जाता है |

इस surgery को , hemispherectomy कहते हैं, जो doctors तभी recommend करते हैं , जब उनके पास कोई और option नहीं बचता क्योंकि इसमें risk काफी होता है | surgery के बाद इंसान के शरीर में , कुछ हद तक paralysis हो सकता है  जिसे समय रहते कण्ट्रोल किया जा सकता है और ऐसे इंसान के लिए  एक normal life जीना भी possible है |

2 . STOMACH यानी आपका पेट

The Stomach | An Important Organ

दोस्तों , अब आपको हैरानी तो जरूर हो रही होगी , कि जो पेट हमारे खाने को store करता है , acids और enzymes को  produce करके , harmful bacteria और microbes को ख़त्म करता है , digestive system को control करता है , भला उसके बिना हम जिन्दा रह भी सकते हैं ? आखिर क्या होगा हमारे खाने का ?

ऐसा अक्सर होता है कि जब किसी इन्सान को ,  stomach disease या उसके पेट का कुछ हिस्सा damage हो जाता है , तो doctors उसके पेट का damaged पार्ट ,  remove यानी निकाल देते हैं |  पर जब किसीको hereditary diffuse gastric cancerजैसी समस्या आ जाती है , तो doctors को surgery द्वारा उस इंसान का पूरा पेट या stomach remove करना पड़ता है |

इस प्रक्रिया या procedure को , total gastrectomy कहते हैं जिसके दौरान , पेट को निकालने के बाद , esophagus जिसे food pipe भी कहते हैं , उसे doctors , directly small intestine से connect कर देते हैं , जिससे digestion complete हो सके !

हालांकि इसके बाद , digestion पर ज्यादा असर तो नहीं पड़ता, पर ऐसे लोगों को अपने खाने पर control और कुछ सावधानियां बरतनी पड़ती हैं |

Dumping Syndrome

शुरुआत के दौर में , dumping syndrome होना भी possible है , जिसकी वजह से , nausea यानी उबकाई , cramping और low blood pressure जैसी समस्याएँ आ सकती हैं , जिन्हें आमतौर पर कुछ समय के बाद diet में बदलाव और सावधानियों की मदद से रोका जा सकता है |

ये dumping syndrome ऐसी condition होती है , जहां बिना पेट की वजह से small intestine , starch और sugar को digest नहीं कर पाती और इसके लिए उसे शरीर से पानी की जरूरत पड़ती है , जो अक्सर blood यानी खून से ही प्राप्त होती है | इसकी वजह से ही blood pressure पर असर पड़ता है |

आमतौर पर 1 से 2 साल तक के समय में , जिन लोगों का total gastrectomy  द्वारा पेट निकाल लिया जाता है , वापिस अपनी normal life जीने लगते हैं !

3 . Lung यानी आपका फेफड़ा

The Lung an Important Human Body Organ - Vigyanam

हमारी lungs यानी फेफेड़े , respiratory system और breathing में एक अहम भूमिका निभाते हैं जहां ये atmosphere में मौजूद oxygen को bloodstream में भेजते हैं और शरीर से carbon dioxide भी निकालते हैं |

यानी यही एक मात्र ऐसे  Human Body organs हैं , जो हमारे शरीर में oxygen को भेजकर हमें जीवित रखते हैं , जोकि वाकई में एक बेहद महत्वपूर्ण बात है | पर मजेदार बात तो ये है कि , आप बिना एक lung या फेफड़े के भी जिन्दा रहकर एक normal life जी सकते हो !

आपकी एक lung , शरीर में पर्याप्त मात्रा में oxygen भेजने में और carbon dioxide release करने में सक्षम होती है |  अक्सर ऐसा होता है कि जब किसी इंसान के lung tissues , cancer , trauma या Pulmonary tuberculosis की वजह से damage हो जाते हैं , तो doctors  , pneumonectomy  नामक surgery के द्वारा उस इंसान की एक पूरी affected lung यानी खराब फेफड़े को शरीर से हटा देते हैं |

इस surgery के बाद , शरीर के कुछ अंग shift तो होते ही हैं , साथ ही बची हुई lung भी expand हो जाती है जहां lung में  मौजूद alveoli , ज्यादा से ज्यादा air को exchange करने की कोशिश करते हैं |

हालांकि ये surgery काफी risky जरूर है पर इसके हो जाने के बाद , आपके respiratory system और breathing process में changes तो आते ही हैं और doctors भी , कोई ज्यादा परिश्रम वाला काम करने से मना भी करते हैं .

पर आमतौर पर जिन इंसानों में ये surgery successful हो जाती है , उन्हें 1 से 2 महीनों के बाद , सभी प्रकार की normal activities करने में दिक्कत नहीं होती !

4 . Liver यानी आपका जिगर

The Liver (Human Body Organs) It's an important organ
The liver is an important human body organ

दोस्तों , इस Human body organ की ख़ास बात जो इसे other body organs से अलग बनाती है , वो है इसकी regenrative ability यानी वापिस से उगने या पुनः उत्पन्न होने की योग्यता | लगभग 25 प्रतिशत तक मौजूद liver tissues , इसे पूरी तरह से विकसित करने में सक्षम होते हैं | यानी आप इसका आधे से ज्यादा हिस्सा किसी जरूरतमंद इंसान को donate कर सकते हैं !

आमतौर पर हमारा liver , blood को filter करने के लिए , chemicals को detoxify यानी रासायनिक तत्वों के असर को कम करने के लिए , protein और drugs को metabolize करने के लिए इस्तेमाल होता है |

पर कुछ liver disease like hepatitis की वजह से जब किसीका liver damage हो जाता है , तो doctors , liver transplant की मदद से किसी दुसरे इंसान के liver का कुछ हिस्सा , उस इंसान में transfer कर देते हैं , जो आगे चलकर लगभग १ साल के अन्दर –  अन्दर पूरा विकसित हो जाता है |

यानी liver देनेवाला और liver लेनेवाला , दोनों में ही पूरा liver develop हो जाता है | और दोस्तों यही वजह है कि organ donation में,  liver donate करना इंसानों के लिए कोई खतरे वाली बात नहीं होती !

5 . Kidney यानी आपका गुर्दा  – Kidney an Important Organ

Human Body Organs | Insan ke body parts

body से waste products को remove करना , electrolyte level को balance करना और blood pressure को regulate करना , हमारी kidneys के कुछ major functions होते हैं पर मजेदार तो बात तो ये है कि कुछ इंसान जो केवल एक kidney के साथ ही पैदा होते हैं या जिनकी एक kidney अगर fail भी हो जाती है , तो वो  एक healthy and normal life आराम से बिता सकते हैं !

Normally हमारी दोनों kidneys , एक दिन में लगभग 150 लीटर blood filter करतीं हैं जो लगभग 1.5 लीटर तक urine produce करती हैं | पर अगर आपके शरीर से एक kidney निकाल भी ली जाए तो इस प्रक्रिया पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता क्योंकि बची हुई kidney के nephrons , ज्यादा से ज्यादा blood filter करने में सक्षम होते हैं |

यानी आपकी एक kidney उतनी ही effective है जितनी आपकी दोनों kidneys | और यही वजह है कि अक्सर लोग iphone जैसी चीजों के लिए अपनी एक kidney बेचने में हिचकते नहीं  !

Shubham

शुभम विज्ञानम के लेखक हैं, जिन्हें विज्ञान, गैजेट्स, रहस्य और पौराणिक विषयों में रूचि है। इसके अलावा ये पढ़ाई करते हैं।

Related Articles

Back to top button