Universe

जेम्स वेब से आई पहली छवि! बेहद ही अद्भुत – First Image Of James Webb Space Telescope

अपनी ही सेल्फ़ी लेते हुए जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप की ये क्यूट सी छवि को आप जरूर देखना चाहेंगे।

अंतरिक्ष में इंसानों के पास बहुत ही कम अनुकूल परिस्थितियाँ मौजूद रहते हैं। इसलिए आप कह सकते हैं कि, ब्रह्मांड में हमारे दोस्त काफी कम हैं। कहने का मतलब ये हैं कि, अभी भी हमारे पास पर्याप्त उपकरण नहीं है, जिससे हम इतने बड़े ब्रह्मांड में कुछ भी सार्थक खोज पाएं। ये ही कारण हैं कि, हम नियमित रूप से अंतरिक्ष को और भी ज्यादा समझने के लिए कई सारे उपकरण इसके अंदर भेज रहें हैं। वैसे मैंने हाल ही में आप लोगों को जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (First Image Of James Webb Space Telescope) के बारे में बताया हैं, जो कि एक बहुत ही बड़ा मिशन है।

James webb in space.
अंतरिक्ष में जेम्स वैब स्पेस टेलसीकोप की लोकेशन

बहुत ही बड़ा मिशन माने, जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (First Image Of James Webb Space Telescope) इंसानों के लिए बहुत ही ज्यादा अहम हैं। क्योंकि ये अब तक का सबसे बड़ा और आधुनिक स्पेस टेलिस्कोप है। इसके सामने अन्य कोई टेलिस्कोप शायद ही टिक पाएं और ये ही कारण है कि, आज ये टेलीस्कोप ब्रह्मांड में इंसानों के लिए एक बहुत ही बड़ा व अत्याधुनिक आँख बनने जा रहा है। जिससे हम आने वाले समय में ब्रह्मांड के छुपे रहस्यों के ऊपर कम से कम झांक तो पाएंगे।

मित्रों! बता दूँ कि, अपने-अपने समय में सभी टेलिस्कोप काफी उन्नत थे और हम इनके अंदर तुलना नहीं कर सकते हैं। क्योंकि इन्हीं टेलिस्कोप को आधार मानकर आज हम इतने दूर आ पाएं हैं।

जेम्स वेब से आयी पहली तस्वीर! – First Image Of James Webb Space Telescope. :-

शीर्षक पढ़ कर काफी सारे लोग खुश हुए होंगे, क्योंकि बात ही कुछ ऐसी हैं। जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप (First Image of James Webb Space Telescope), जिसे हमने हाल ही में स्पेस के अंदर छोड़ा था। उसके सफल व विफल होने की संभावना लगभग 50%-50% ही थी। ऐसे में अगर उसी टेलीस्कोप से पहली छवि (Image) आ जाए तो, वो लाजिमी है की खुशी की बात ही होगी। तो आज हम इसी फोटो के बारे में बात करेंगे और जानेंगे की, आखिर क्यों ये फोटो इतनी महत्वपूर्ण है।

जेम्स वेब की पहली फोटो - First Image Of James Webb Space telescope
जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कॉप द्वारा ली गई पहली प्रकाशित छवि, , जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कॉप के मिरर के 18 खंडों को संरेखित (align) करने की प्रक्रिया की शुरुआत में 2 फरवरी, 2022 से शुरू होने वाले 25 घंटों में बनाई गई मोज़ेक का हिस्सा दिखाती है। Credit – NASA

फरवरी 11, 2022 ये वो दिन था जब नासा के वैज्ञानिकों ने जेम्स वैब स्पेस टेलिस्कोप से आयी पहली तस्वीर को दुनिया के सामने प्रस्तुत किया। वैसे पहले ही बता दूँ की, ये तस्वीर जेम्स वैब की पूरी क्षमता से काम करने के पहले ही लिया गया हैं; इसलिए शायद ये फोटो थोड़ा धुंधला दिखाई पड़े। परंतु टेलिस्कोप ने अपनी पहले तस्वीर के रूप में “HD 84406” नाम के सितारे का फोटो खींचा है। बता दूँ कि, ये फोटो मोजाइक (Mosaic) फ़ारमैट है और अभी भी ये प्रोसेस हो रहा है।

मित्रों! खास बात ये है की, अभी टेलीस्कोप का प्राइमरी मिरर सही तरीके से एलाइन (Align) किया जा रहा है। जिससे आने वाले समय ये काफी बेहतर तरीके से ब्रह्मांड का चित्र खींच पाएगा। खैर टेलीस्कोप का चालक वैज्ञानिक दल टेलिस्कोप के काम करने के ढंग से काफी ज्यादा प्रभावित है। उनके हिसाब से अब तक टेलिस्कोप काफी बढ़िया से काम कर रहा है। कुछ वैज्ञानिक ये भी कह रहें हैं कि, अगर टेलीस्कोप का प्राइमरी मिरर सही से सेट हो गया तो, हमें आने वाले समय में काफी गज़ब के तस्वीर देखने को मिल सकते हैं।

जेम्स वेब का मोजाइक फोटो! :-

जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप (First image of James Webb Space Telescope) को अंतरिक्ष में गए हुए लगभग 48 दिन हो गए हैं। वैसे इसको अपने पूरी क्षमता के साथ काम करने के लिए और 6 महीने लग जाएंगे। मित्रों! आप लोगों को बता दूँ की, ये टेलिस्कोप हमारी पृथ्वी से काफी दूर मौजूद है। इससे पहले कोई टेलिस्कोप कभी इतने दूरी तक पहुंचा नहीं है। लाँच के बाद अपने पहले महीने में ये टेलीस्कोप पृथ्वी से लगभग 15 लाख किलोमीटर दूरी तक जा चुका है और इसी में ही इसका पहला महीना बीत चुका है। परंतु अभी भी काफी काम बाकी है।

इसी दौरान वैज्ञानिक आने वाले महीनों में टेलीस्कोप के मुख्य उपकरणों को सक्रिय कर के उसमें सही सेटिंग बैठाएंगे, जिससे भविष्य में टेलीस्कोप काफी बारीक और अच्छी तस्वीरें ले पाएगा। 18 अलग-अलग भागों से बना हुआ जेम्स वेब का गोल्डन मिरर, सुदूर अंतरिक्ष की फोटो खींचने में काफी ज्यादा सक्षम है। नासा के अनुसार अभी जेम्स वेब से जुड़ी सारे प्रोसेस सही तरीके से हो रहें हैं और जल्द ही नासा इसको अपनी पूरी क़ाबिलीयत के साथ काम करने के लिए तैयार कर देगा।

खैर अभी जेम्स वेब का मिरर इतना खुल चुका है कि, वो चाँद के आकार जितने इलाके को अच्छे तरीके से विश्लेषित कर सकता है। धीरे-धीरे जैसे ही टेलिस्कोप का मूल भाग खुलता जाएगा, वैसे-वैसे टेलिस्कोप के काम करने की क़ाबिलीयत भी बढ़ती जाएगी। काम करने के अपने पहले ही दिन में, अत्यधिक इलाके को विश्लेषित करने के लिए टेलीस्कोप के साइंस और डेटा प्रोसेसिंग सिस्टम को काफी अच्छे से काम करना होगा।

धीरे-धीरे कार्य-कुशल होता हुआ टेलीस्कोप! :-

किसी भी उपकरण का कार्य-कुशल होना माने मिशन की सफलता ही है। वैज्ञानिकों ने जेम्स वेब (First image of James Webb Space Telescope) को अभी इतना सक्षम बना लिया है कि, वो एक सितारे की फोटो खींच सकता है। परंतु अभी भी 18 भागों वाले मिरर को सही तरीके से काम करना शुरू नहीं हुआ है। मित्रों! वैज्ञानिकों के अनुसार टेलिस्कोप के जरिए आने वाले प्रारंभिक तस्वीरें हमेशा से अजीब और धुंधले ही होते हैं। इसलिए हमें जेम्स वेब की पहले चित्र से निराश और हैरान नहीं होना चाहिए। खैर अभी तक टेलीस्कोप के शीशे के 18 भागों में से कुल 8 भाग सही तरीके से खुल चुके हैं।

जेम्स वैब की फोटो - 1st Image Of Jameswebb Spacetelescope.
जेम्स वैब के गोल्डन शीशे की तस्वीर। | Credit: New Scientist.

मित्रों! बता दूँ की, थोड़ा अजीब होने के बाद भी जेम्स वेब का पहला फोटो इतना भी खराब नहीं है। जेम्स वेब ने जिस HD 84406 की फोटो को खींचा है, उन तस्वीरों में ये सितारा काफी अलग-अलग एंगल में बहुत ही सुंदर दिखाई पड़ रहा है। कई वैज्ञानिकों ने तो इस तस्वीर का नाम “Star Light” तथा “Star Bright” दे दिया है। खैर पृथ्वी से 260 प्रकाश वर्ष दूर मौजूद ये सितारा देखने में लगभग हमारे सूर्य की तरह ही है।

बता दूँ की, HD 84406 “Ursa Major” तारा मंडल के अंतर्गत आता है। वैसे ये पृथ्वी से बिना टेलीस्कोप के नहीं दिखाई देता है। हालांकि! ये सितारा एक स्थायी रूप से चमकता रहता है और इसे जेम्स वेब के उपकरण सही तरीके से ढूंढ सकते हैं। इसलिए प्रारंभिक अवस्था में ये जेम्स वेब के लिए अच्छा टार्गेट बन सकता है।

निष्कर्ष – Conclusion :-

मित्रों! जेम्स वेब (First image of James Webb Space Telescope) के बारे में एक खास व अजीब बात बताऊँ! आगे चलकर जब जेम्स वेब अपनी पूरे क्षमता के साथ काम करने लगेगा, तब उसके लिए HD 84406 को देख पाना संभव नहीं होगा। क्योंकि जेम्स वेब का मिरर इतना काबिल हो चुका होगा की, HD 84406 से आने वाले काफी चमकदार प्रकाश के किरणों को ये सीधे तरीके से देख ही नहीं पाएगा। वैसे कुछ वैज्ञानिकों के अनुसार टेलीस्कोप अप्रैल के महीने से ही अपने फॉर्म में आने लगेगा। इसके अलावा जेम्स वेब अपने इंफ्रा-रेड सेंसर की भी सही तरीके से सैटिंग कर रहा है।

James Webb Selfie.
जेम्स वेब की सेलफी फोटो।  Credit: CNET

वैज्ञानिकों के अनुसार अगर टेलीस्कोप का इंफ्रा-रेड सेंसर सही तरीके से काफी ज्यादा ठंडा नहीं होगा, तब ये ब्रह्मांड में बह रही इंफ्रा-रेड तरंगों को सही तरीके से पता ही नहीं (Detect) कर पाएगा। नासा के अनुसार टेलीस्कोप का मिरर कम से कम -223 डिग्री ठंडा होना जरूरी है। मित्रों! इतने ठंडे शीशे के आगे जब कोई गरम इंफ्रा-रेड की तरंग आ कर टकराएगी, तब टेलिस्कोप काफी अच्छे से इसे पहचान पाएगा। वाकई में एक उपकरण को सही तरीके से काम करने के लिए कितने सारे मापदंडों का सही होना जरूरी है! शायद आप भी अब इसके बारे में जान गए होंगे।

खैर अपने पहली तस्वीर को खींचने के बाद नासा ने अब जेम्स वेब की एक बहुत ही सुंदर तस्वीर को रिलीज किया है। इस तस्वीर में टेलीस्कोप अपना ही सेल्फी लेते हुए देखाई दे रहा है। बता दूँ की, मिरर को सही जगह पर अलाइन करते वक़्त ही इस फोटो को टेलीस्कोप ने लिया है।

Source :- www.space.com

Bineet Patel

मैं एक उत्साही लेखक हूँ, जिसे विज्ञान के सभी विषय पसंद है, पर मुझे जो खास पसंद है वो है अंतरिक्ष विज्ञान और भौतिक विज्ञान, इसके अलावा मुझे तथ्य और रहस्य उजागर करना भी पसंद है।

Related Articles

Back to top button