
नागा साधु भारत की संस्कृति का वह हिस्सा हैं जो सदियों से चली आ रही है। कुंभ के मेले में ही आप नागा साधुओं को देख पाते हैं। इनका जीवन बहुत कठिन होता है और इनकी तपस्या हम साधारण लोगों से बहुत ज्यादा कठिन होती है।
यदि आप यह सोचते है की नागा साधु बनना बड़ा आसान है तो यह आपकी गलत सोच है। नागा साधुओं की ट्रेनिंग सेना के कमांडों की ट्रेनिंग से भी ज्यादा कठिन होती है, उन्हें दीक्षा लेने से पूर्व खुद का पिंड दान और श्राद्ध तर्पण करना पड़ता है। पुराने समय में अखाड़ों में नाग साधुओं को मठो की रक्षा के लिए एक योद्धा की तरह तैयार किया जाता था।
कोई भी आम आदमी जब नागा साधु बनने के लिए आता है, तो सबसे पहले उसके स्वयं पर नियंत्रण की स्थिति को परखा जाता है। उससे लंबे समय ब्रह्मचर्य का पालन करवाया जाता है।
नागा साधुओं के बारे में यह भी है वह कि जीवन भर निर्वस्त्र रहते हैं, फिर चाहें कितनी भी ठंड हो या फिर कितनी भी गर्मी पड़ रही हो, नागा साधुओं के इस रहस्य को जानने के लिए आप लोग इस वीडियो को जरूर देखें और शेयर भी करें….