Universe

भविष्य में SpaceX देगा इन खास मिशनों को अंजाम – SpaceX New Missions And Its Future In Hindi

SpaceX बसाएगा मंगल पर अपना स्टेशन और घुमाएगा आपको चाँद! जानिए आखिर कैसे?

अंतरिक्ष में हमेशा नई-नई चीज़ें आती रहती हैं और पुराने चीजों को बदल देती हैं। देखा जाए तो इसे ही विकास कहते हैं और ये काफी ज्यादा जरूरी भी हैं। बिना इसके हम इंसान सिर्फ एक ही जगह पर रुक कर रह जायेंगे और कभी भी आगे नहीं बढ़ पायेंगे। साल के हर महीने नासा और स्पेस-एक्स (SpaceX new missions and its future) जैसी संस्थाएं अंतरिक्ष में कई मिशनों को अंजाम देती रहती हैं। तभी जा कर तो हम धीरे-धीरे ब्रह्मांड को समझ पा रहें है। दोस्तों! जब भी स्पेस-एक्स का नाम सामने आता हैं, पता नहीं क्यों शरीर में एक सिहरन सी दौड़ जाती है।

स्पेस-एक्स की आनेवाले मिशन - SpaceX New Missions And Its Future.
स्पेस-एक्स के क्रू अन्तरिक्ष की और | Credit: Live Science.

स्पेस-एक्स (spacex new missions and its future) उन संस्थाओं में से एक है जो की कई खास मिशनों को सफल बना कर पूरे दुनिया को अपने अहमियत का एहसास करवाया हैं। नासा और ईएसए जैसी संस्थाएं भी इसकी तारीफ करते नहीं थकती है। Elon Musk के द्वारा स्थापित ये कंपनी न बल्कि अभी कई अनोखे मिशनों को अंजाम दे रही हैं बल्कि आने वाले समय में भी अपने मिशनों के द्वारा पूरे दुनिया की नक्शे को बदलने की काबिलीयत रखता है।

दोस्तों! आज के इस लेख में हम आने वाले समय में स्पेस-एक्स के द्वारा किए जाने वाले कुछ महत्वाकांक्षी मिशनों के बारे में जानने का प्रयास करेंगे।

SpaceX के द्वारा भविष्य में किए जाने वाले मिशन! – SpaceX New Missions And Its Future In Hindi :-

जैसा की मैंने पहले ही बता रखा हैं की, हम इस लेख में स्पेस-एक्स (SpaceX new missions and its future) के कुछ आने वाले मिशन के बारे में बातें करेंगे, तो आप लोगों से अनुरोध हैं की लेख के इस भाग को जरा गौर से पढ़िएगा; क्योंकि इसी हिस्से में ही मैंने हर एक मिशन के बारे में कहा हैं।

1. 2021 में शायद होने वाला SpaceX का स्टारशिप (Starship) मिशन! :-

इस साल यानी 2021 में स्पेस-एक्स एक बहुत ही खास मिशन को अंजाम देने का सोच रहा हैं जो की शायद आपके लिए भी एक खुशखबरी हो सकती हैं। क्योंकि ये मिशन एक मानव युक्त मिशन होगा जो की काफी अरसे के बाद होने को जा रहा हैं। पिछले साल (2020) सितंबर 28 को होने वाले एक इवैंट में एलन मस्क ने खुद इस मिशन की पुष्टि की हैं।

उनके अनुसार वो आने वाले 6 महीनों के अंदर “Starship” नाम के एक मिशन के तहत एक बहुत ही खास रॉकेट के जरिये इंसानों को अंतरिक्ष में लॉंच करने का देख रहें है। स्पेस-एक्स का ये भविष्यवादी मिशन (SpaceX new missions and its future) अगर आने वाले समय में सफल रहा तो, ये पूरे इंसानी सभ्यता के लिए बहुत बड़ी कामयाबी होगी क्योंकि इसी मिशन के कारण हम शायद चाँद और मंगल तक भी पहुँच जायें।

स्पेस-एक्स की आनेवाले मिशन - SpaceX New Missions And Its Future.
स्टारशिप की फोटो | Credit: Tech Crunch.

इसके अलावा इस मिशन से हमें एक ऐसा रॉकेट मिलने वाला है जो की अंतरिक्ष में कई बार भेजा जा सकता है, कहने का तात्पर्य ये हैं की ये रॉकेट रीयूज़ेबल होगा। इससे अंतरिक्ष के मिशनों में लगने वाला लागत तो कम होगा ही तथा पर्यावरण को भी इससे काफी फायदा होगा। वैसे आपको इस मिशन को ले कर क्या-क्या उम्मीदें हैं जरूर ही बताइएगा!

2. 2021/2022 में होने वाला SpaceX का स्टारलिंक (Starlink) फ्लीट मिशन! :-

कुछ लोगों को शायद स्टारलिंक मिशन के बारे में पहले से ही पता होगा, परंतु मित्रों बता दूँ की ये मिशन अभी भी जारी हैं क्योंकि ये अब तक पूरा नहीं हुआ है। पूरे पृथ्वी में तेज इंटरनेट सेवा को प्रदान करने के लक्ष में स्पेस-एक्स ने इस मिशन को अंजाम दिया हैं। अगर ये मिशन सफल हो जाता हैं तब पूरी दुनिया में एक क्रांति सी ही आ जायेगी। क्योंकि इस मिशन के सफल होने से पृथ्वी में ऐसा कोई जगह नहीं होगा जहां से हाई-स्पीड इंटरनेट को नहीं चलाया जा सकता हो।

खैर इस मिशन की शुरुआत मई 2019 से ही शुरू हो चुका है। अभी तक स्पेस-एक्स ने अंतरिक्ष में 60 सेटेलाइट्स को छोड़ा है और आने वाले समय में और कई सारे सेटेलाइट्स को छोड़ने का सोच रहा है। तथ्य के अनुसार कंपनी आने वाले दो सालों के अंदर ही अंदर 1,400 सेटेलाइट्स को छोड़ने के लक्ष में है। ऐसे में आप खुद सोच सकते हैं की, ये मिशन कितना ज्यादा भविष्यवादी है।

स्पेस-एक्स की आनेवाले मिशन - SpaceX New Missions And Its Future.
स्टारलिंक सेटेलाइट्स की फोटो | Credit: The Verge.

मित्रों! अगर सब सही रहा तो शायद स्टारलिंक में उपयोग होने वाले सेटेलाइट्स की संख्या बढ़ कर 12,000 से 30,000 तक भी हो सकते हैं। ऐसे में कंपनी के अनुसार लोगों को स्टारलिंक की सेवा इसी साल या आने वाले साल में इस्तेमाल करने को मिल जायेगा।

3. 2024 में SpaceX के द्वारा मंगल पर शायद होने वाला पहला मानव युक्त मिशन! :-

स्पेस-एक्स के भविष्य वादी मिशनों में (SpaceX new missions and its future) ये मिशन शायद सबसे ज्यादा लोकप्रिय और जरूरी है, क्योंकि इसी मिशन से ही तो आने वाले समय में हम सौर-मंडल में स्थित अन्य ग्रहों के ऊपर जाने में सक्षम हो पायेंगे। 2022 से लेकर 2024 तक का ये मिशन मंगल पर होने वाला एक बहुत ही बड़ा मिशन होगा।

2022 में स्पेस-एक्स पहली बार एक मानव रहित अंतरिक्ष यान को मंगल की और भेजेगा। ये मिशन मंगल के ऊपर मौजूद पानी के स्रोतों की तलाश करेगा और पता लगाएगा की, क्या कभी मंगल पर पानी हुआ करता था या नहीं। इसके अलावा ये मिशन मंगल पर छुपे खतरों को ढूँढने के साथ-साथ अन्य कई महत्वपूर्ण कामों को अंजाम देगा।

SpaceX mission to mars.
स्पेस-एक्स का मंगल का मिशन | Credit: You Tube.

वैसे वैज्ञानिकों के अनुसार इस मिशन के जरिये मंगल पर अपने तरह का पहला इंसानों के लिए रहने लायक एक स्टेशन को बनाए जाने का लक्ष है। ऐसे में देखने वाली बात ये हैं की, क्या सच में ये मिशन अगले साल लॉंच हो पायेगा या नहीं! आपको क्या लगता हैं?

खैर और एक जरूरी बात आपको अभी बताना बाकी है। साल 2024 में एलन मस्क ने कहा हैं की, वो मंगल पर एक मानव युक्त मिशन को भी अंजाम देंगे। इस मिशन के अनुसार मंगल पर एक डिपो बनाया जायेगा जो की आने वाले समय में मंगल पर उतरने वाली अंतरिक्ष यानों के लिए एक लेंडिंग पेड़ का काम करेगा। ऐसे में मंगल पर इंसान काफी आसानी से उतर पायेंगे। क्योंकि वहाँ पर उतरना भी एक बहुत ही बड़ी बात हैं।

4. 2023 में SpaceX के द्वारा शायद होने वाला “Moon Tourism Trip” :-

कई सालों से सिर्फ चुनिंदा लोग ही अंतरिक्ष में सफर करने का मौका पा रहें है। ऐसे में ये बात कइयों के मन में आता होगा की, वो भी अपने जिंदगी में एक बार अंतरिक्ष में सफर करने का अनुभव जरूर ग्रहण करें। हालांकि! इस बात पर कई सारे अंतरिक्ष संस्थाएं काफी समय से प्रयास कर रहीं हैं की, कैसे अंतरिक्ष में पर्यटन की शुरुआत किया जाए।

अगर अंतरिक्ष में पर्यटन शुरू हो जाता हैं तो हम भी शायद पृथ्वी को बाहर से देख पायें। खैर इसी दिशा में स्पेस-एक्स भी काम कर रहा हैं। कंपनी के अनुसार 2023 तक चाँद तक पर्यटन को पहुँचाने का लक्ष रखा गया है। वाकई में अगर ये मिशन सफल हो जाता हैं तो अंतरिक्ष को देखने का हमारा नजरिया ही बदल जायेगा।

SpaceX's moon tourism mission.
स्पेस-एक्स का “Moon Tourism Trip” | Credit: Wikipedia.

वैसे इस मिशन के प्रमुख डिज़ाइनर Yusaku Maezawa ही सबसे पहले इस पर्यटन सेवा की शुरुआत करने जा रहें हैं। 2023 में वो चाँद के चारों तरफ घूम कर आयेंगे। हालांकि! वर्तमान के समय में इस मिशन को अस्थायी रूप से रोक दिया गया हैं। अब इस मिशन को पुनः कब सक्रिय किया जायेगा ये आने वाला समय ही बता पायेगा।

निष्कर्ष – Conclusion :-

स्पेस-एक्स की आनेवाले मिशन - SpaceX New Missions And Its Future.
स्पेस-एक्स का लैब | Credit: NASA.

मित्रों! हमने पूरे लेख में स्पेस-एक्स (SpaceX new missions and its future) के द्वारा आने वाले समय में किए जाने वाले मिशनों को देखा। इसलिए आप लोगों को एहसास हो गया होगा की भविष्य में हमारा अंतरिक्ष कितना ज्यादा बदलने वाला है। मुझे तो व्यक्तिगत रूप से ये लगता हैं की, केवल स्पेस-एक्स ही नहीं परंतु भारत भी कई सारे मिशनों को अंजाम देना का सोच रहा होगा जो की शायद स्पेस-एक्स के मिशनों से भी लाजवाब हों।


Source :- www.popularmechanics.com.

 

Bineet Patel

मैं एक उत्साही लेखक हूँ, जिसे विज्ञान के सभी विषय पसंद है, पर मुझे जो खास पसंद है वो है अंतरिक्ष विज्ञान और भौतिक विज्ञान, इसके अलावा मुझे तथ्य और रहस्य उजागर करना भी पसंद है।

Related Articles

Back to top button