लगभग 12 साल तक मोबाइल की दुनिया में राज करने वाली फिनलैंड की कंपनी नोकिया ने अपना नया स्मार्टफोन लाँच कर दिया है। नोकिया ने चायनीज बाजार में अपना लेटेस्ट एंड्राइड स्मार्टफोन नोकिया 6 लांच कर दिया है। कीमत की बात करें तो भारतीय मुद्रा के हिसाब से इसकी कीमत ₹16000 के करीब है।
फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है। जो 2.5 डी गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड है। अप्लीकेशंस को स्मूथ प्लेटफॉर्म देने के लिए इसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर से लैस किया गया है।
कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर और आठ मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। खास फीचर के तौर पर इसे डॉल्बी एट्मस साउंड से लैस किया गया है। फोन में तेज आवाज के लिए ड्यूल एम्प्लीफायर्स का इस्तेमाल किया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में 3000 एमएएच की बैटरी भी दी गई है, जिसकी परफॉरमेंस काफी बेहतर बतायी जा रही है।