Science

6999 रु में Moto C Plus हुआ लॉन्च, गजब है इसकी 4,000एमएएच बैटरी

स्मार्टफोन विक्रेता कंपनी मोटोरोला ने अपना नया बजट फोन Moto C Plus लॅान्च कर दिया है। 20 जून से 6,999 रुपए में फ्लिपकार्ट पर इसकी बिक्री शुरू होगी. पिछले महीने ग्लोबली इसे लॉन्च किया गया था. मोटो सी प्लस इस सीरीज का दूसरा फोन है. इससे पहले 5,999 रुपए में मोटो सी लॉन्च किया गया था।

इस स्मार्टफोन को 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। जिनमें ब्लैक, सिल्वर और गोल्ड कलर शामिल हैं।

भारत में कीमत, बिक्री और लॉन्च ऑफर्स

मोटो सी प्लस 20 जून, दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर बिकना शुरू होगा. लॉन्च ऑफर के तहत, 24 से 26 जून के बीच फोन ऑर्डर करने पर फ्लिपकार्ट फैशन के लिए 20% डिस्काउंट दिया जाएगा. फोन के साथ मोटोरोला पल्स मैक्स वायर्ड हेडफोन 749 रुपए में खरीदे जा सकते हैं. मोटोरोला सी प्लस खरीदने वालों को रिलायंस जियो नेटवर्क पर 30GB डाटा फ्री दिया जाएगा।

Moto C Plus स्पेसिफिकेशन्स

Moto C Plus में HD रेजॉल्यूशन (1280×720 पिक्सल्स) के साथ 5 inch का डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 64 बिट क्वैड कोर मीडिया टेक प्रोसेसर, 2GB रैम और 16GB स्टोरेज है, जिसे 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में 8MP रियर और एलईडी फ्लैश के साथ 2MP सेल्फी कैमरा दिया गया है।

मोटी सी प्लस गूगल के लेटेस्ट एंड्रॉएड 7.0 नॅागट पर चलेगा। यह 4G/LTE कनेक्टिविटी सपोर्ट करेगा. यह मैटेलिक चेरी, फाइन गोल्ड और स्टैरी ब्लैक कलर में अवेलबल है. डिवाइस में 4,000mAh की बैटरी है, जो दो दिन तक का बैकअप देगी।

Team Vigyanam

Vigyanam Team - विज्ञानम् टीम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button