सबसे खतरनाक देश – हम जिस जगह पर रहते हैं वह किसी ना किसी देश के अधीन है और हम उस देश के सभी कानून और शर्तों से बंधे होते हैं। देश को एक विशाल समुह कहा जाता है जो कई राज्यों को जोड़कर संगठित रुप में बनता है।
दुनिया में 200 से ज्यादा देश हैं जिनमें कई तरह के लोग रहते हैं और सभी देशों के अपने-अपने अलग कानून हैं। हर देश में लोग अपनी-अपनी परंपराओं और रिवाजों को अपनाते हुए रहते हैं।
देशों की बात करें तो कुछ देश बेहद अमीर हैं तो कुछ देश बेहद गरीब हैं, यह असमानता शिक्षा और धन के अभाव के कारण इन देश में पनपी है। वहीं समृद्ध राष्ट्र सबसे अमीर हैं तो धन के अभाव और शिक्षा की बुरी हालत के कारण सबसे गरीब हैं।
इन देशों की सरकारों के पास ना अनुभव है और ना ही राज्य चलाने की कला आती है, लगातार व्यव्स्थाहीन संचालन के कारण इन देशों में हालात नर्क जैसे हो गये हैं।
लोगों के पास किसी भी तरह की कोई आजादी नहीं है, शिक्षा और गरीबी से लड़ रहे इन देशों में हथियार भी सब्जी मंडी में बिकते हैं और हर कोई उन हथियारों की खरीद कर जनता का शोषण करता है।
ना जाने कब और कैसे आप यहां फस जायें और आपकी कोई मदद करने वाली भी नहीं होगा, यहां माफियाओं का राज है इसलिए आपके देश की सरकार भी कुछ नहीं कर सकती है…
जब बात देशों की हो ही रही है तो आज हम आपको कुछ ऐसे देशों के बारे में बतायेंगे जिनमें यदि आप एक बार चले गये और वहां किसी वजह से फस गये तो आपका वापिस आना लगभग असंभव है, क्योंकि इन देशों में हर तरह का अवैध व्यापार होता है।