Facts & Mystery

वैज्ञानिकों ने बताई अंतरिक्ष की असली कीमत, How Much Money Is Space Worth?

इतना पैसा है अंतरिक्ष में की आपके होश उड़ जायें

अंतरिक्ष की कीमत (Space Worth)  कितनी है, क्या हम अंतरिक्ष में माइनिंग करके खरबपति बन सकते हैं, आइये जानते हैं इसके बारे में इस लेख में ।  4 october , 1957, को हम इंसानों ने सबसे पहली arificial satellite , Sputnik 1 को space में भेजकर , space exploration की तरफ नए सिरे से सबसे पहला कदम उठाया |

और तबसे लेकर आजतक न जाने कितना पैसा और समय, हमनें अंतरिक्ष को ढंग से खोजने में लगा दिया है | लगभग $62 billion का budget , केवल space exploration के लिए ही दुनिया भर में लगाया जाता है |

Sputnik 1 Launch Hindi - अंतरिक्ष का पहला यान देखें तस्वीर

अब इतनी ज्यादा amount सिर्फ space को दे देना , काफी हद तक जायज भी है | क्योंकि बिना इसके, शायद हम GPS, internet , sensor monitoring और न जाने कितनी ही technologies के बारे में न जान पाते और हमारे आसपास मौजूद,  stars , planets , asteroids आदि की हमें , अच्छे से खबर भी न मिल पाती |   जिससे हमारी स्पेस में  रुचि है वो भी बहुत कम रह जाती, जिससे हम अंतरिक्ष के इन रहस्यों (Amazing Space Facts In Hindi)  को शायद नहीं जान पाते।

बहराल , बढ़ते समय में ये सब करना तो हमारी आवश्यकता ही थी | पर अब , हम इस space exploration के एक ऐसे दौर में जाने वाले हैं , जहां हम इसके resources का इस्तेमाल करके खुद इसके माध्यम से ही बड़ी भारी संख्या में , money यानी पैसा भी पैदा करने लगेंगे  |

आज हम इसी बात पर चर्चा करने वाले हैं कि किन किन माध्यमों से , हम अंतरिक्ष के द्वारा अमीर बन सकते हैं ? , या कहें कि आज हम अंतरिक्ष की कमसे कम तक की कीमत लगाने वाले हैं !

Space Mining है खजाने की चाबी 

तो जिस process के बारे में हम बात करने वाले हैं , वो है space mining , यानी space या अंतरिक्ष में मौजूद चीजों जैसे कि asteroids आदि को mine करके और फिर extraction द्वारा उनसे कई valuable resources को पैदा करना |

Space Mining है खजाने की चाबी 

आपको शायद ये पता न हो कि , अभी तक की , की गई space exploration और discovery के द्वारा इसबात का काफी हद तक पता लगाया जा चुका है कि  space में मौजूद asteroids किसी बहुत बड़े खजाने से कम नहीं हैं |

इनमें मौजूद elements जैसे कि iron, nickel , cobalt और यहाँ तक कि gold , silver , platinum आदि इतनी ज्यादा मात्रा में मौजूद हैं कि उनकी कीमत कई trillion dollars से भी ज्यादा है | दोस्तों, अंतरिक्ष ऐसे ही बहुत महंगे पदार्थों से भरा हुआ है, इसमें से एक पदार्थ तो इतना महंगा है कि आप इसकी कीमत भी नहीं लगा सकते  –  ब्रह्मांड का सबसे मंहगा पदार्थ (Antimatter and It’s Cost)

और इन्हीं सब चीजों को ध्यान में रखते हुए कई सारी space agencies अब आने वाले समय में space या asteroid mining को लेकर काफी serious and high investment भी कर रही हैं | आपको ये जानकार हैरानी तो जरूर होगी कि , आज space mining industry की कीमत $300 billion से भी ज्यादा हो चुकी है |

अंतरिक्ष में हैं दुर्लभ धातु जिनकी कीमत खरबों में है 

Space comapnies , जो  asteroids और उनमें मौजूद elements को लेकर studies एंड technologies develop कर रहीं हैं , उनकी मानें तो हमारे earth orbit में लगभग 16,000 asteroids का पता लगाया जा चुका है , जिनमें elements like platinum, nickel आदि की मात्रा इतनी ज्यादा है कि आप हैरान रह जाएंगे |

अंतरिक्ष के धातू की कितनी है कीमत - Worth of Precious Space Elements

Estimates की मानें तो कुछ asteroids में इतना platinum मौजूद है कि , इसकी मात्रा , अभी तक के मानव इतिहास में की गई platinum mining से बहुत ज्यादा है , जिसकी market value , कई billion dollars में बताई गई है | ये platinum , हमारी पृथ्वी पर काफी rare  यानी दुर्लभ धातु है , जिसकी वजह से इसकी value काफी ज्यादा हो जाती है |

यही नहीं , बल्कि कई asteroids में तो iron, nickel or cobalt की मात्रा इतनी ज्यादा है कि आने वाले 3000 सालों तक ये पृथ्वी की जरूरतों को पूरा तक कर सकते हैं |

16 Psyche, 3554 Amun-NEA कुछ ऐसे asteroid हैं जो nickel element से इतने भरे पड़े हैं हैं कि आने वाले लाखों सालों तक हमारी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं | और इसीके चलते , इनकी value भी  $1000 billion से भी ज्यादा हो सकती है |

पानी का भण्डार है अंतरिक्ष

Planetary Resources company की मानें , तो इन earth orbit asteroids में minerals के अलावा , 2 trillion tonnes पानी मौजूद है , जो हालांकि पृथ्वी तक तो नहीं लाया जा सकता , पर space missions और space colonization में हमारी जरूरतों को आराम से पूरा कर सकता है |

पानी का भंडार है अंतरिक्ष - Space worth of  asteroids

Electrolysis प्रक्रिया के दौरान इस space water को oxygen और hydrogen में बदलकर , इसका सबसे बड़ा इस्तेमाल हम spacecraft के rocket fuel के रूप  में कर सकते हैं , जो आने वाले कई space missions में , काफी किफायती साबित होंगे , और हो सकता है कि हम इसकी वजह से अंतरिक्ष को और दूर तक खोजने में सफल हो जाएं !

NASA ने जो Space Worth का estimate निकाला है , उसके मुताबिक़ , asteroid belt में मौजूद इस पूरे खजाने की कीमत , $700 quintillion तक हो सकती है , जिसे अगर दुनिया के हर इंसान में बांटा जाए , तो हर एक के हिस्से में $100 billion amount आएगा !

ये fact, वाकई में हैरान कर देने वाला और नींद उड़ाने वाला है !  क्योंकि शायद आपने भी नहीं सोचा होगा कि अंतरिक्ष की कीमत (Space Worth)  कितनी है.

वैज्ञानिकों ने बताई चंद्रमा की कीमत – The Worth Of Moon

इसके साथ ही , moon यानी हमारा चंद्रमा भी oxygen और hydrogen का बहुत बड़ा source है | यही नहीं , हमारे चाँद में कई और दुर्लभ धातु भी मौजूद हैं जो यहाँ पृथ्वी पर बेहद कम मात्रा में मौजूद हैं ! उदाहरण के तौर पर Helium-3 isotope, जो एक बेहद दुर्लभ गैस है , हमारे लिए nuclear fission reactions में काफी लाभदायक साबित हो सकती है |

ये है चांद की असली कीमत, How Much Money Is Moon Worth?

यही नहीं , चंद्रमा की सतह पर और भी कई elements like titanium, iron, and aluminum काफी ज्यादा मात्रा में मौजूद हैं |

एक estimate के मुताबिक़ , resouces के आधार पर हमारे चंद्रमा की total value, 150 से 500 quadrillion dollars तक बताई गई है , जो वाकई में बेहद ज्यादा है |

आने वाले दशक में सब बन सकते हैं खरबपति

हालांकि दोस्तों , space या asteroid mining , कोई आसान प्रक्रिया नहीं है , क्योंकि यहाँ भी कई सारे challenges हैं , like asteroid harvesting, asteroid docking वगेरा , जिसके लिए फिलहाल तो हमें technology को और develop करना पड़ेगा |

पर space agencies और companies की मानें , तो आने वाले एक दशक में हम शायद कुछ हद तक इस space treasure यानी अंतरिक्ष के खजाने का लाभ उठा सकते हैं !!

निष्कर्ष

तो दोस्तों, कैसी लगी आपको अंतरिक्ष की कीमत(Space Worth)  की ये जानकारी, मुझे उम्मीद है कि आप पक्का हैरान रह गये होंगे कि इनकी कीमत इतनी ज्यादा भी हो सकती है। वास्तव में अंतरिक्ष है ही इतना अजीब की  सबको पागल कर देता है। अगर आपको Space Worth आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें….

Shubham

शुभम विज्ञानम के लेखक हैं, जिन्हें विज्ञान, गैजेट्स, रहस्य और पौराणिक विषयों में रूचि है। इसके अलावा ये पढ़ाई करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button