Facts & Mystery

Atom Bomb Facts In Hindi- ब्रह्माण्ड का सबसे घातक हथियार-परमाणु बम

Atom Bomb Facts In Hindi – Atom Bomb मानवीय सभ्यता की वो खोज है या कहें वह आविष्कार है जिसे सिर्फ और सिर्फ विनाश के लिए बनाया गया है। इस बम के बनने के बाद से ही आजतक इसे सबसे खतरनाक आविष्कार माना जाता है। हिन्दी में इसे परमाणु बम भी कहते हैं।

परमाणु बम को बम भी कहते हैं, आपने कई बार इनके बारे में पढ़ा और सुना होगा, यह कैसे काम करते हैं और यह क्यों इतने घातक होते हैं कि पल में दुनिया ही तबाह कर दें। आज की इस पोस्ट में इन्हीं तथ्यों के बारे में जानेंगे–

Atom Bomb

 

  • परमाणु बम का परीक्षण सबसे पहले 16 July 1945 को अमेरिका की Trinity Site, New Mexico जगह पर सुबह के 5:30 बजे किया गया था । जहाँ पर 425 लोग इस विस्फोट (explosion ) के साक्षी  बने , सभी दर्शको की माने तो उनका कहना था जब यह भयानक विस्फोट हुआ तो यह करीब 600 मीटर की ऊंचाई तक कुछ इस इस फैला जैसे मानो कोई 600 मीटर ऊँचा कोई मशरूम हो।

यह भी जानें – जानिए, क्या है ब्रह्मास्त्र और इसकी वास्तिवक शक्ति

इसे ब्रह्माण्ड का सबसे घातक हथियार कहना गलत नहीं होगा क्योंकि यह उसी प्रक्रिया के तहत ही फटता है जैसे कि तारे फटते हैं, इस वीडियो में आप इसी के बारे में जानेंगे, तो ध्यान से जरुर देखें….

Pallavi Sharma

पल्लवी शर्मा एक छोटी लेखक हैं जो अंतरिक्ष विज्ञान, सनातन संस्कृति, धर्म, भारत और भी हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतीं हैं। इन्हें अंतरिक्ष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button