Science

Reliance Jio ने डाटा कार्ड बाजार में हुवावे को पछाड़ा

देश में 4जी नेटवर्क के लहर पर सवार होकर Reliance Jio ने हुवावे को वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी छमाही में सबसे पसंदीदा 4जी/LTE डाटा कार्ड विक्रेता (बाजार हिस्सेदारी और डिवाइसों की बिक्री के आधार पर) के मामले में पछाड़ दिया है।

साइबर मीडिया रिसर्च की प्रमुख विश्लेषक (इंडस्ट्री इंटेलिजेंस, चैनल रिसर्च प्रैक्टिस और साइबर मीडिया रिसर्च) शिप्रा सिन्हा ने गुरुवार देर रात एक बयान में कहा, “माई-फाई डाटा कार्ड की तुलनात्मक रूप से कम कीमत के साथ मुफ्त डाटा सेवाओं की वजह से रिलायंस जियो की बाजार हिस्सेदारी पहली छमाही में 12 फीसदी बढ़कर 77 फीसदी हो गई।”

यह भी देखें – 6999 रु में Moto C Plus हुआ लॉन्च, गजब है इसकी 4,000एमएएच बैटरी

हुआवे के डिवाइस की विक्री धीरे-धीरे घटकर 36 फीसदी तक गिर गई है और उसकी बाजार हिस्सेदारी पहली छमाही में 33 प्रतिशत से घटकर दूसरे में 10 फीसदी हो गई है। वहीं, जेडटीई की की विक्री में छह फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई, जबकि अल्कोटेल, डी-लिंक जैसे अन्य विक्रेताओं के डेटा कार्ड की विक्री में गिरावट आई है।

यह भी देखें – 2024 तक तैयार होगा ये ‘सुपर दूरबीन’ जो खोलेगा ब्रह्मांड के राज

Team Vigyanam

Vigyanam Team - विज्ञानम् टीम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button