Facts & Mystery

आइंस्टीन के दिमाग में आखिर क्या था खास, जो उन्हें एक जीनियस बनाता था! – Where is Einstein’s Brain?

आइंस्टीन का दिमाग (Brain) अभी कहा हैं?

दुनिया में विज्ञान और वैज्ञानिकों कि काफी चर्चें हुए हैं। जैसे शरीर के अंदर कि जान कि कोई कीमत नहीं लगाया जा सकता हैं, ठीक उसी तरह विज्ञान के क्षेत्र में अपने बड़े-बड़े योगदानों के लिए प्रसिद्ध वैज्ञानिकों कि कोई बराबरी ही नहीं कर सकता हैं। क्योंकि इन्हीं बुद्धिमान इन्सानों के कारण आज हम इतने सुख-सुविधा में रह पा रहें हैं। इनके बिना न तो हम कभी इतने उन्नत हो सकते थे और न ही कभी विज्ञान को इतने बेहतर ढंग से समझ सकते थे। आइंस्टीन (Where is Einstein’s Brain) जी के बारे में आज कौन नहीं जानता हैं! इनके अद्भुत थियरि आज भी हमें मार्गदर्शन देते हैं।

आइंस्टीन का दिमाग अब कहाँ हैं? - Where is Einstein's Brain?
दुनिया की सबसे तेज दिमाग। | Credit: Dnews.

तो, आज के हमारे लेख की विषय भी इन्हीं के इर्द-गिर्द घूमेगा। ताकि हम इनके बारे में कुछ और बेहतर जान पाएँ। मित्रों, वैसे एक बात कहूँ, आइंस्टीन (Where is Einstein’s Brain) जी के बारे में मैंने पहले भी लेख लिखे हुए हैं, तो अगर आप चाहें तो उन्हें भी हमारे वैबसाइट पर पढ़ सकते हैं। क्योंकि उन लेखों में आप लोगों को कई रोचक जानकारीओं के बारे में जानने को मिलेगा। खैर आज के इस लेख में मेरे साथ आप लोग अंत तक बने रहिएगा, ताकि हम आइंस्टीन जी के दिमाग से जुड़े आज के सबसे बड़े रहस्य को बेहतर तरीके से जा सकें।

आपको इस लेख में आइंस्टीन आखिर क्यों इतने जीनियस थे और उनके दिमाग के अंदर क्या एक ऐसी चीज़ थी जो कि उन्हें एक साधारण इंसान से अलग बनाता था, उसके बारे में भी जानेंगे।

आइंस्टीन का दिमाग अभी कहाँ हैं? – Where is Einstein’s Brain? :-

अप्रैल 18, 1955 को आइंस्टीन का निधन हुआ था और ये शायद सदी का सबसे बड़ा झटका था, क्योंकि 20 वीं शताब्दी में पहली बार किसी इतने बड़े वैज्ञानिक का निधन हुआ था। 76 वर्ष की आयु में आइंस्टीन की पेट की बीमारी के कारण मृत्यु हुई थी। खैर उनकी इच्छानुसार उनके शरीर का अच्छे तरीके से दाहसंस्कार कर के किसी एक अज्ञात स्थान पर उनकी राख़ को बहा दिया गया था। हालांकि! इसमें एक ट्विस्ट था, उनकी इच्छा के विरुद्ध उनके दिमाग (Where is Einstein’s Brain?) को शरीर के साथ जलाया नहीं गया था। बताया जाता है कि उनका दिमाग आज भी संगृहीत रखा गया है।

आइंस्टीन का दिमाग अब कहाँ हैं? - Where is Einstein's Brain?
जार के अंदर रखा गया हैं आइंस्टीन का दिमाग। | Credit: The toronto star.

खैर सूत्रों के अनुसार उनके निधन के तुरंत बाद ही, एक अमेरिकी डॉक्टर ने उनके दिमाग को शरीर से बाहर निकाल कर किसी एक अज्ञात जगह पर संगृहीत कर के रख दिया था। बाद में उनके दिमाग को 240 छोटे-छोटे हिस्सों में काट कर पूरी दुनिया में मौजूद वैज्ञानिकों को दे दिया गया था। कोई-कोई ये भी कहते है कि, आइंस्टीन के दिमाग के ज्यादतर हिस्से उसी डॉक्टर के पास पिछले 40 सालों से मौजूद थे और सबसे चौंका देने वाली बात ये हैं कि, इस चीज़ के बारे में किसी को कोई खबर ही नहीं था। बेहरहाल, 240 हिस्सों में से लगभग 170 हिस्से अब एक अमेरिकी यूनिवर्सिटी को सौंप दिये गए हैं।

इसके अलावा एक रोचक बात ये भी हैं कि, आइंस्टीन जी के दिमाग के 46 स्लाइसेस (बाल के जितने पतले) अमेरिकी म्यूजियम में अब रखा गया हैं, जिसको देखने के लिए दुनिया भर से लोग मित्रों! ये सब चीज़ें कुछ ही दिनों पहले घटित हुए हैं।

दिमाग के बाकी हिस्से कहाँ हैं? :-

मित्रों! ऊपर हमने देखा कि, आइंस्टीन जी के (Where is Einstein’s Brain?) दिमाग के ज़्यादातर हिस्से म्यूजियम और एक अमेरिकी यूनिवर्सिटी के पास हैं, परंतु एक दिलचस्प बात ये है कि, अभी भी दिमाग का लगभग 70-80 हिस्सा लापता है। कहने का मतलब ये है कि, अभी भी लोगों को इन हिस्सों के बारे में कुछ नहीं पता है। अब लोगों के मन में ये सवाल आ रहा होगा कि, इंसानी सभ्यता में शायद सबसे लोकप्रिय दिमाग के इतने टुकड़े किए ही क्यों गए और किए भी गए तो अब ये लापता कैसे हो गए।

Comparison between normal vs einstein brain.
आपका दिमाग और आइंस्टीन का दिमाग। | Credit: Youtube.

दोस्तों कई सारे वैज्ञानिक ये कहते हैं कि, आइंस्टीन के दिमाग में कुछ अलग ही खूबी थी, जिसको कि सिर्फ सुर सिर्फ गहन वैज्ञानिक विश्लेषण से ही पता लगाया जा सकता हैं। यहाँ मेँ आप लोगों को और भी बता दूँ कि, कोई एक व्यक्ति अपने पूरे जीवन में शायद ही दिमाग जैसे बेहद ही जटिल अंग के खूबियों को ढूंढ कर निकाल सकता था। इसलिए कहा जाता हैं कि, कई सारे वैज्ञानिकों को लेकर गठित एक वैज्ञानिकों का दल आइंस्टीन के दिमाग से जुड़े रहस्यों को सुलझाने का प्रयास कर रहा था।

हालांकि! इसके बारे में बेहद ही कम लोगों को पता था। मित्रों, आइंस्टीन के दिमाग से जुड़े रहस्यों को अगर सुलझा दिया जाता तो, शायद हम आज आइंस्टीन आखिर क्यों इतने बड़े जीनियस थे, इसके बारे में कोई एक अच्छा जवाब दे सकते थे। 1955 में पहले आइंस्टीन जी के दिमाग को 12 सेट में 200 बेहद ही पतले-पतले स्लाइसेस में काटा गया।

आइंस्टीन के दिमाग के मिले कई फोटो! :-

मित्रों! जिस डॉक्टर ने आइंस्टीन के दिमाग (Where is Einstein’s Brain?) को उनके शरीर से बाहर निकाला था, उसी डॉक्टर ने आइंस्टीन के दिमाग के कई सारे फोटो खींचे थे। अब इतने सालों बाद हमें उन्हीं फोटो को देखने को मिल रहें हैं। बेहरहाल सबसे चौंका देने वाली बात ये हैं कि, आइंस्टीन जी के अंतिम इच्छा के विरुद्ध पहले तो उस डॉक्टर ने उनके दिमाग को बाहर निकाल लिया, फिर आइंस्टीन जी के परिवार को कुछ नहीं बताते हुए उनके दिमाग को कई पतले-पतले स्लाइसेस में काट कर दुनिया भर के वैज्ञानिकों के पास भेज दिया।

Einstein Brain slices.
आभि आइंस्टीन का दिमाग कहा हैं? | Credit: Livescience.

खैर कुछ लोग कहते हैं कि, अमेरिका समेत कनाडा के कई अस्पतालों के बंद प्रयोगशालाओं के अंदर आज भी आइंस्टीन के दिमाग के सैम्प्ल्स मौजूद हैं। मित्रों, सूत्रों के अनुसार आइंस्टीन के दिमाग के कई सैम्प्ल्स अमेरिका के पार्किंग लॉट में खड़े कुछ कारों के अंदर भी मिला था। तो आप समझ ही सकते हैं कि, आइंस्टीन जी के दिमाग को कितने सारे लोगों के अंदर बांटा गया था। खैर जब सारे वैज्ञानिकों ने आइंस्टीन जी के दिमाग के ऊपर अपना सारा प्रयोग कर लिया, आखिर में जिस डॉक्टर ने दिमाग को बाहर निकाला था; उसने अब दिमाग के बचे-खुचे हिस्सों को कई सारे जार में भर कर अपने घर में रख दिया।

एक अजब बात ये भी हैं कि, सन 1998 तक उस डॉक्टर ने कई वैज्ञानिकों को आइंस्टीन जी के दिमाग के सैम्प्ल्स दिये; परंतु इसके बारे में न तो अमेरिकी सरकार को पता लगा और न ही किसी मीडिया चैनल को!

निष्कर्ष – Conclusion :-

दोस्तों अब सबसे बड़ा सवाल ये उठता हैं कि, जिस डॉक्टर ने आइंस्टीन (Where is Einstein’s Brain?) के दिमाग को समझने का प्रयास आरंभ किए थे, क्या वो अपने लक्ष को प्राप्त कर पाएँ? कहने का मतलब ये है कि, क्या आइंस्टीन जी के दिमाग को ले कर जो रहस्य था, क्या वो आज सुलझ चुका है? सन 1985 में आइंस्टीन के दिमाग के कई फोटोज सामने आए थे और इन से जुड़ी कई शोध के रिपोर्ट्स भी लोगों को देखने को मिलीं। उन रिपोर्ट्स के मुताबिक आइंस्टीन जी के दिमाग के अंदर कुछ अलग चीजों को देखा गया था।

आइंस्टीन का दिमाग अब कहाँ हैं? - Where is Einstein's Brain?
आइंस्टीन जी के दिमाग को आखिर कहाँ रखा गया होगा? | Credit : Macleans

अगर हम किसी साधारण व्यक्ति के दिमाग की आइंस्टीन जी के दिमाग के साथ तुलना करें, तो उनके दिमाग के अगले हिस्से में (Frontal Lobe) एक अलग ही तरह का “ग्रूव” (Groove) मौजूद था। बात दूँ कि, दिमाग का ये हिस्सा मेमोरी और प्लैनिंग के लिए काम आता है। इसके अलाव दिमाग के कई हिस्सों में काफी मात्रा में न्यूरोन्स के गुच्छें देखने को मिले थे। मित्रों, भारी मात्रा में न्यूरोन कि उपस्थिती इंसान को बहुत ही तेजी से चीजों को प्रोसेस करने में मदद करती हैं और शायद यही वजह रही होगी, जिसके कारण आइंस्टीन एक जीनियस थे।

खैर अब एक आखिर में रोचक बात ये है कि, आज भी आइंस्टीन के कई दिमाग के हिस्से लापता यानी मिसिंग हैं! तो, वो हिस्से अभी कहाँ हैं  किसी को नहीं पता! 

Source:- www.livescience.com

Bineet Patel

मैं एक उत्साही लेखक हूँ, जिसे विज्ञान के सभी विषय पसंद है, पर मुझे जो खास पसंद है वो है अंतरिक्ष विज्ञान और भौतिक विज्ञान, इसके अलावा मुझे तथ्य और रहस्य उजागर करना भी पसंद है।

Related Articles

Back to top button