Videos

बड़े से बड़ा बुद्धिमान भी इन 5 सवालों का जवाब नहीं दे सकता !

दोस्तों ! आपने बचपन में या कभी न कभी पहेलियाँ और puzzles जैसी चीजों को जरूर सुलझाया होगा जहां आपको अपने दिमाग का अलग तरीके से इस्तेमाल करना पड़ा होगा | हालांकि ऐसी पहेलियाँ और प्रश्न बने ही होते हैं हमारी बुद्धि की परीक्षा के लिए जिससे हमारे बौद्धिक कौशल का भी पता लगता है |

 

हो न हो , आपने गणित के भी कुछ ऐसे सवालों को जरूर सुलझाया होगा जहां आपको गणित की कम आवश्यकता पड़ी होगी और कुछ अलग तरीके से उसका उत्तर देना पड़ा होगा | हमारी बुद्धि वाकई में इन प्रश्नों के चक्कर में उलझ जाती है और जब हम जवाब देने में असमर्थ हो जाते हैं तो हमें बिलुल भी अच्छा नहीं लगता और ये बात हमें काफी कोसती भी है |

बहराल , दुनिया में ऐसे कई और प्रश्न भी हैं जहां हमारी बुद्धि काम न कर सके पर ये पहेलियाँ और puzzles लगभग सभी के लिए ही होते हैं जिनमें केवल आपके सोचने का तरीका बदल जाता है | सो दोस्तों ! आज ऐसे ही कुछ 5 सवालों से आपका सामना होने वाला है जिनके लिए आपको गणित की भी जरूरत नहीं पड़ेगी और यकीन मानिए जब आप इनका उत्तर देंगे तो समय काफी गुजर चुका होगा या ये कहें कि शायद इन 5 सवालों के जवाब आप दे ही न पाएं !

तो ये रहे वीडियो के माध्यम से आपके लिए वो 5 सवाल ! नीचे वीडियो में देखिये और बताइए इनका उत्तर |

 

Shubham

शुभम विज्ञानम के लेखक हैं, जिन्हें विज्ञान, गैजेट्स, रहस्य और पौराणिक विषयों में रूचि है। इसके अलावा ये पढ़ाई करते हैं।

Related Articles

Back to top button