Science

Panasonic P9 VoLTE सपोर्ट के साथ भारत में हुआ लॅान्च, जानें फीचर्स और कीमत

फोन निर्माता कंपनी Panasonic ने अपनी P सीरीज में नया स्मार्टफोन शामिल करते हुए Panasonic P9 को लॉन्च किया है। इसकी कीमत 6,290 रुपए है। पैनासोनिक P9 देश के सभी पैनासोनिक रिटेल स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। इसे शैंपेन गोल्ड और ब्लैक कलर वेरियंट में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन में VoLTE  सपोर्ट के साथ ही कई और खास फीचर्स का उपयोग किया जा सकता है।

इस फोन में खास फीचर के तौर पर ‘Quick Switching’ दिया गया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने स्मार्टफोन में सबसे अधिक उपयोग किए गए एप के बीच में स्विच कर सकते हैं। इसके साथ ही फोन में एक और अन्य फीचर्स ‘Quick Reply’ भी मौजूद है। जिससे यूजर फोन में बिना को ओपेन किए नोटिफिकेशन पैनल से मैसेज का रिप्लाई कर सकते हैं।

Panasonic P9 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Panasonic P9 में 5-इंच का HD IPS डिसप्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 720×1280पिक्सल है। य​ह स्मार्टफोन 1.1Ghz  Quadcore Mediatek MT6737M चिपसेट पर कार्य करता है। इसमें 1GB RAM और 16GB इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।

फोटोग्राफी के लिए Panasonic P9 में f/2.0 अर्पचर के साथ 8-Megapixel का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए f/2.4 अर्पचर के साथ 5-Megapixel का फ्रंट कैमरा मौजूद है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर फोन में 4G वोएलटीई – VoLTE के अलावा ब्लूटूथ 4.0, Wi-Fi, जीपीएस और FM  दिए गए है। Panasonic P9 का वजन 144 ग्राम है और इसमें पावर बैकअप के लिए 2,120एमएएच की बैटरी दी गई है।

Source – BGR

Team Vigyanam

Vigyanam Team - विज्ञानम् टीम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button