मंगल ग्रह हमारा पड़ोसी ग्रह है और सबसे नजदीक भी है, हांलाकि अंतरिक्ष में नजदीक शब्द की अलग ही कहानी होती है, जिसे सभी जानते हैं। अंतरिक्ष में मंगल ग्रह पर इंसानों को भेजने की अपनी महत्वाकांक्षी योजना को लेकर अमेरिका ने एक बड़ा कदम उठाया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक नये विधेयक पर हस्ताक्षर किये हैं, जिसके तहत नासा को इस काम के लिए करीब 20 अरब डॉलर दिए जाएंगे। विधेयक में मंगल ग्रह पर खोज के लिए नासा से प्लान तैयार करने को भी कहा गया है।
ट्रंप ने व्हाइट हाउस स्थित अपने ओवल ऑफिस में इस विधेयक पर हस्ताक्षर किये और अंतरिक्ष में इंसानों को भेजने की नई योजना का रास्ता खोल दिया। इस दौरान उपराष्ट्रपति माइक पेंस भी उनके साथ मौजूद थे. उन्होंने कहा कि यह विधेयक वर्तमान कानून में संशोधन करके एजेंसी के लक्ष्यों में मंगल ग्रह पर मानवों को भेजने की योजना शामिल करने की व्यवस्था करता है।
ट्रंप ने कहा कि यह विधेयक व्यवस्था करता है कि नासा के सर्वाधिक महत्वपूर्ण कार्यक्रम जारी रहें. राष्ट्रपति ने कहा कि करीब छह दशकों से नासा के काम ने लाखों अमेरिकियों को पृथ्वी पर दूर की दुनिया और बेहतर भविष्य की कल्पना करने के लिए प्रेरित किया है।
उन्होंने कहा, ‘मैं इस विधेयक पर हस्ताक्षर करते हुए खुशी महसूस कर रहा हूं. लंबा वक्त हो गया जब इस तरह के किसी विधेयक पर हस्ताक्षर हुए थे. यह नासा के मूल मिशन, मानवों को अंतरिक्ष में भेजने, अंतरिक्ष विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।’
बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने कार्यकाल के दौरान पिछले साल ही अमेरिका की इस महत्वाकांक्षी योजना का खुलासा किया था. इसके लिए बजट का प्रावधान ट्रंप के शासनकाल में किया जा रहा है।
साभार – जी मीडिया