भारत में स्मार्टफोन निर्माता हुवावे ने अपने सब ब्रांड हॉनर 8 प्रो को जुलाई में लॅान्च करने की योजना बनाई है। काफी समय से इस बात को लेकर चर्चा थी और अब हुवावे ने चर्चा को विराम देते हुए इस स्मार्टफोन को जल्द ही लॅान्च करने की योजना बनाई है।
इसके नाम से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह Honor 8 का अपग्रेड है, जिसमें पहले की तुलना में और बेहतर स्पेसिफिकेशन और फीचर्स का उपयोग किया गया है। Honor 8 Pro में बड़ी बैटरी और एंड्राइड 7.0 नॉगट दिए गए हैं। यह स्मार्टफोन नेवी ब्लू, प्लेटिनम गोल्ड और मिडनाइट ब्लैक कलर वेरियंट में उपलब्ध होगा और कंपनी इसे जुलाई में आॅफिशियली लॉन्च करेगी।
Honor 8 Pro को चीन में Honor V9 से पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा अन्य फीचर्स पिछले स्मार्टफोन Honor 8 से काफी मिलते जुलते हैं। Honor 8 Pro में 12-मेगापिक्सल के दो सेंसर दिए गए हैं। जिसमें एक सेंसर आरजीबी कैप्चर करने में दूसरा मोनोक्रोम कैप्चर में सक्षम है। रियर कैमरा सेटअप के साथ उपलब्ध होने वाले फीचर्स में लेजर आॅटो फोकस, एलईडी फ्लैश और 4के वीडियो रिकॉर्डिंग की क्षमता दी गई है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
Honor 8 Pro के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
इसमें 5.7—inch का qHD डिसप्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1440×2560पिक्सल है। यह स्मार्टफोन हुवावे के किरीन 960 आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट उपलब्ध है।
पावर बैकअप के लिए Honor 8 Pro में 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर डुअल सिम, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर, एनएफसी, यूएसबी टाइप सी, 4जी एलटीई और ब्लूटूथ 4.2 दिए गए हैं।
Honor 8 Pro की कीमत
Honor 8 Pro को अब तक ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, स्पेन, इटली और स्विटजरलैंड सहित चुनिंदा बाजारों में लॉन्च किया गया है। वहीं चीन में यह स्मार्टफोन Honor V9 नाम से उपलब्ध है। यूरोपियन बाजार में Honor 8 Pro की कीमत 549 यूरो यानि लगभग 38,200 रुपए है। उम्मीद है कि भारत में यह स्मार्टफोन इसी कीमत के आस पास उपलब्ध हो सकता है।
Source – BGR