Science

Asus Zenfone Zoom S : जबरदस्त कैमरा और बैटरी क्षमता

इस समय स्मार्टफोन मार्किट में जहां ड्यूअल कैमरा सेटअप के स्मार्टफोन की चर्चा है, तो ऐसे में भला कोई कंपनी कैसे पीछे रह सकती है। आसुस का हाल में लांच ‘Zenfone Zoom S’ 12 मेगापिक्सल ड्यूअल कैमरा सिस्टम के साथ है। सोनी के आईएमएक्स 362 ऑप्टिक्स के साथ इसके प्राइमरी कैमरा का अपरचर एफ/1.7 है तथा दूसरा कैमरा 12 गुणा जूम और 2.3 गुणा ऑप्टिकल जूम के साथ है। यह फीचर एप्पल के आईफोन 7 प्लस में भी नहीं है, जिसका ऑप्टिकल जूम 2 गुणा है।

इस स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (ओआईएस), इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेश्न (ईआईएस), ड्यूअल पिक्सल फेज डिटेक्सन ऑटो फोकस (पीडीएएफ) और 4के वीडियो रिकार्डिग शामिल है। आसुस ने ‘जेनफोन जूम एस’ की कीमत 26,999 रुपये रखी है, जिसकी मुख्य प्रतिस्पर्धा ऑनर 8 प्रो, मोटो जेड2 प्ले और वनप्लस 5 के साथ है

इस फोन की खूबी इसकी मोटाई है, जो महज 7.9 मिमी है और इसका वजन 170 ग्राम है, जबकि इसमें 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी लगी है। प्रतिद्वंदी ऑनर 8 प्रो की मोटाई 7 मिमी है, लेकिन वजन 184 ग्राम है। इसकी कैमरा प्रणाली बेहतरीन है और ड्यूअल कैमरा सिस्टम कम रोशनी में भी बढ़िया काम करता है। इसमें डेप्थ ऑफ फील्ड, ऑल स्माइल, प्रोफेशनल मैनुअल कंट्रोल्स और ब्यूटीफिकेशन जैसे फीचर्स हैं।

बिल्ड क्वालिटी उच्चस्तरीय है और इसकी मेटल बॉडी आईफोन 7 प्लस जैसी दिखती है। इसका 5.5 इंच फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले चटख रंग वाला है। इसके डिस्प्ले पर कोर्निग गोरिल्ला ग्लास लगा है तथा इसका 2.5 डी कव्र्ड ग्लास बढ़िया फिनिश देता है।

इसमें Qualcomm Snapdragon 625 चिपसेट है, जिसके साथ 4GB RAM और 64 GB ऑनबोर्ड स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 2 TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसकी खामियों में Android 7.1.1 नूगा पर आधारित इसका ‘जेनयूआई 3.0′ यूजर इंटरफेस है, जो भारी है। साथ ही इसमें फास्ट चार्जिग की खूबी नहीं है जो निराशाजनक है। कैमरा, बिल्ट क्वालिटी और बैटरी लाइफ को देखते हुए ‘जेनफोन जूम एस’ को एक बढ़िया स्मार्टफोन कहा जा सकता है।

Source – IANS

Shivam Sharma

शिवम शर्मा विज्ञानम् के मुख्य लेखक हैं, इन्हें विज्ञान और शास्त्रो में बहुत रुचि है। इनका मुख्य योगदान अंतरिक्ष विज्ञान और भौतिक विज्ञान में है। साथ में यह तकनीक और गैजेट्स पर भी काम करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button