Facts & Mystery

जानिए, चीन के बारे में सबसे अजीब बाते, जिन्हें कोई नहीं जानता

चीन एक बहुत विशाल देश है और यह दुनिया का सबसे जनसंख्या वाला देश भी है। चीन में कई ऐसी चीजें होती हैं जो कहीं भी नहीं होती हैं। दुनिया के सबसे विचित्र इमारत से लेकर और आधुनिक निर्माणों में चीन को कोई मात नहीं दे सकता है।

आज हम आपको चीन से जुड़े कुछ ऐसे ही फैक्ट्स बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं चीन के बारे में कुछ चौंकाने वाले फैक्ट्स…

1. बीजिंग में एक दिन सांस लेने का मतलब है, आपने पी ली 21 सिगरेट

  • चीन की कई तस्वीरों में मास्क पहने लोग दिख जाएंगे। इसकी वजह बेइंतहा पॉल्यूशन है।
  • चीन की राजधानी बीजिंग में एक दिन तक सांस लेने का हेल्थ पर उतना ही खराब असर पड़ता है, जितना कि एक पैकेट सिगरेट पीने से होता है।
  • ‘ग्रेट चाइना वॉल’ के अलावा यहां का पॉल्यूशन भी स्पेस से नजर आता है।
  • 90 फीसदी चीन के पानी में जहरीले तत्व हैं।

2. खाएं जाते है यूरिन में उबले अंडे

  • चीन के बारे में एक कहावत मशहूर है। यहां टेबल-कुर्सी को छोड़कर हर चार पैर वाली चीज खाई जाती है।
  • यहां वर्जिन लड़कों के यूरिन में उबले अंडे खाए जाते हैं। चीन में ये ट्रेंड हजारों सालों से चला आ रहा है।
  • इसके लिए लोकल स्कूलों से यूरिन इकट्ठा किया जाता है।
  • मान्यता है कि इन अंडों को खाने से कमर, पैरों और ज्वाइंट्स में दर्द नहीं होता। साथ ही, इंसान दिनभर एनर्जेटिक बना रहता है।

3. मोबाइल एग्जीक्यूशन वेन में भी दी जाती है सजा-ए मौत

  • चीन की जेलों में इतने कैदी हैं कि मौत की सजा देने के लिए यहां ‘मोबाइल एग्जीक्यूशन’ गाड़ियां हैं।
  • सेंसरशिप के कारण सजा-ए-मौत पाने वालों की सही संख्या सामने नहीं आती। लेकिन ह्यूमन राइट्स रिपोर्ट के मुताबिक, यहां हर साल हजारों लोगों को मौत की सजा दी जाती है।
  • यहां ड्रग ट्रैफिकिंग, एडल्ट्री और करप्शन के मामलों में भी मौत की सजा दी जाती है।
  • कई सालों तक यहां फायरिंग स्क्वाॉड के जरिए कैदी को गोलियों से मारा जाता था, लेकिन अब लेथल (जहरीले) इंजेक्शन का यूज किया जाता है।

4. सोल्जर्स के कॉलर में लगी होती है पिन, ताकि उनकी गर्दन रहे सीधी

  • चीन की आर्मी दुनिया की सबसे बड़ी आर्मी है। यूएस के बाद सबसे ज्यादा डिफेंस बजट इसका ही है। यह 200 बिलियन डॉलर (13 लाख करोड़ रुपए) है।
  • चीन की आर्मी सख्त मिलिट्री ट्रेनिंग और एग्रेसिव नेचर के लिए दुनियाभर में चर्चित है।
  • ट्रेनिंग के दौरान नए सोल्जर्स के कॉलर में पिन लगा दी जाती हैं। ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि उनकी गर्दन सीधी रहे और वे अनुशासित रहें। डॉग्स के बजाय चीन की आर्मी में बंदर, हंस और कबूतरों को भी ट्रेनिंग दी जाती है।
  • चीन ने 10,000 से ज्यादा कबूतरों को भी मैसेंजर ट्रेनिंग दी है, ताकि मॉर्डन टेक्नोलॉजी फेल हो जाने पर इनका मैसेज देने के लिए इनका यूज किया जा सके।

5. कभी-कभी 10 दिन तक भी जाम में फंसे रहते है लोग

  • सबसे ज्यादा आबादी वाला देश होने के कारण यहां गाड़ियों की संख्या भी काफी ज्यादा है।
  • अगस्त 2010 में यहां के बीजिंग-तिब्बत हाईवे पर सबसे लंबा जाम लगा था।
  • 99 किलोमीटर लंबा ये जाम 10 दिनों तक लगा रहा था। जाम खुलने के 5 दिन बाद ट्रैफिक नॉर्मल हो पाया था।
  • यहां स्मार्टफोन के आदी लोगों के लिए अलग लेन बनाई गई हैं, ताकि पैदल चलते हुए फोन यूज करने से एक्सीडेंट न हो।

चीन के बारे में और तथ्यों को जानने के लिए आप यह वीडियो जरुर देखें, इस वीडियो में चीन के सभी राजों के बारे में बताया गया है। 

 

Pallavi Sharma

पल्लवी शर्मा एक छोटी लेखक हैं जो अंतरिक्ष विज्ञान, सनातन संस्कृति, धर्म, भारत और भी हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतीं हैं। इन्हें अंतरिक्ष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button