दोस्तों बहुत से लोगों का बचपन से ही सपना होता है कि मैं बड़ा होकर ASTRONAUT यानी अंतरिक्ष यात्री बनूँगा | पर शायद वो ये नहीं सोच पाते कि ASTRONAUTS को अपने MISSIONS में न जाने कितनी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है | यहाँ तक कि SPACE में GRAVITY न होने की वजह से वो खाना भी ढंग से नहीं खा पाते |
तो क्या दोस्तों आपने कभी ये जानने की कोशिश की है कि आखिर ASTRONAUTS किस तरह का खाना खाते हैं और कैसे खाते हैं ?!
हो सकता है कि आपका ध्यान इस बात पर शायद न गया हो पर आपको ये तो जरूर पता होगा कि उनका खाना और पानी उनके SPACE SHUTTLE में तैरता रहता है और वो उसे पकड़ने की कोशिश करते हुए देखे जाते हैं | इसके अलावा दोस्तों उन्हें बाकी के कामों में भी तरह तरह की दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं |
अगर आपका ज्ञान यहीं तक सीमित है तो आपको ये जान लेना चाहिए कि ASTRONAUTS का खाना हमारे खाने से अलग होता है और उनके खाने को तैयार करने के लिए कई वैज्ञानिकों द्वारा बताई गयी प्रक्रियाओं का इसतेमाल होता है | और तो और दोस्तों उस खाने को मुँह में डालने के लिए भी उनके लिए ख़ास तरह का इन्तेजाम किया जाता है | और जैसे जैसे TECHNOLOGY आगे बढ़ रही है उनके लिए इस काम को आसान बनाने पर भी ध्यान दिया जा रहा है |
यही नहीं दोस्तों पीने वाली चीजों को सबसे पहले पाउडर में बदलकर उन्हें दिया जाता है ताकि वहाँ जाकर वो इसे पानी के साथ मिलाकर ले सकें और जो भी चीजें वो यहाँ जमीन पर खाते हैं वो सब उनको इस METHOD के जरिये आसानी से मिल पाता है |
तो दोस्तों क्या है वो METHOD और किस तरह का खाना ASTRONAUTS खाते हैं जानिये नीचे दिए गए वीडियो में जहां आपको पूरी जानकारी कम समय में मिल जायेगी |