Very Bad Habits of Humans In Hindi – जिंदगी में हम कई बार ऐसे काम कर देते हैं या किसी से कुछ ऐसा पूछ लेते हैं जो हमें बाद में पता चलता है कि हमें ऐसा नहीं करना चाहिए था।
पर जबतक हम इस बात को समझ पाते हैं तो देर हो चुकी होती है। तो आखिर ये ऐसी कौन सी बाते हैं जो हमें आखिर नहीं करनी चाहिए।
विषय - सूची
Very Bad Habits of Humans (1-5)
कभी भी यह सोचकर धूम्रपान ना करे की ये तो बस एक बार ही कर रहा हूँ।
अपने कॉलेज, सहपाठी या पड़ोसी को तबतक डेट न करें यदि आप गंभीर नहीं हैं।
जिंदगी में बड़ा होम लोन न लें। आप जीवन भर के लिए गुलाम बन कर रह जाएंगे।
किसी महिला से उसकी उम्र और उसके वेतन के बारे में पूछकर उनसे सच्चाई की अपेक्षा ना करें।
अपने माता-पिता पर मत चिल्लाए (लेकिन मैं कभी कभी ऐसा कर देता हूँ)परीक्षा के पिछले दिन रात को कभी देर तक ना जागें ।
ये काम कभी नहीं करने चाहिए (5-10)
अपने जीवन के रहस्यों को कभी किसी से साझा न करें। जब तक की सामने वाला कोई वन में रहने वाला सन्यासी या एक अजनबी ना हो जो आपके नाम को भी नहीं जानता।
ऐसा कोई वादा ना करें जिसे आप निभाने में असमर्थ हैं ।
किसी को भी उनकी गलती के लिए पूरी तरह से दोष न दें, आपको उस स्थिति में उसंकी मनोदशा को पहले समझना चाहिए की शायद मुझसे भी उस परिस्थिति में यही ग़लती हो सकती थी।
शराब पीकर वाहन ना चलाएँ, यौन सम्बंध के लिए किसी को पैसे ना दें, किसी की नग्न तस्वीर ना ही लें और ना ही देंखाना ना बर्बाद करें।
हर 10 सेकंड में एक बच्चा भूख के कारण मर जाता है।भूख लगभग ९० लाख लोगों को सालाना मारती है जो कि एड्स, मलेरिया और टीबी के कारण संयुक्त रूप से मरने वालों से भी ज़्यादा है।
तो ये थी वो खराब बातें जो हमें कभी भी किसी से ना तो करनी चाहिए और ना ही पुछनी चाहिएं, इन्हें अंग्रेजी में Very Bad Habits of Humans कहते हैं।
साभार -क्योरा