Facts & Mystery

इसे सिर्फ आपकी जान लेने के लिए ही बनाया गया है | Roller Coaster Designed Only To Kill You-Euthanasia Coaster

दोस्तों , Roller Coasters, अपने आप में ही एक काफी मजेदार और सबसे अलग किस्म की Rides यानी सवारी होती हैं जिन्हें आमतौर पर आपने किसी Amusement Park या Theme Park में जरूर देखा होगा और हो न हो आपने एक बार तो Roller Coaster Ride जरूर ली होगी !

रोमांच से भर देने वाले ये Roller Coasters , एक पल को आपको मौत का एहसास भी करा दते हैं क्योंकि इनके Tracks बने ही कुछ इस तरह से होते हैं कि इनकी ऊंची Height और काफी तेज Speed किसी भी इंसान को डरा सकती है |

अगर आपको Physics के नियमों जैसे कि Gravity, Energy, Motion, Force आदि को Real Life में Experience करना है, तो इन Roller Coasters से अच्छी जगह आपको कहीं नहीं मिलेगी !

सबसे पहला ROLLER COASTER

1885 में , LA Thompson ने सबसे पहले किसी Roller Coaster के Design को Patent कराया था और तबसे लेकर अबतक इनके Design और Pattern में न जाने कितने ही बदलाव हो चुके हैं जिसकी वजह से ये Roller Coaster कई Types में Divide हो चुके हैं जैसे कि Inverted , Suspended वगेरा जो अपनी ख़ास डिजाईन की वजह से लोगों का ध्यान अपनी और खींच लेते हैं |

अब जैसा कि आपको पता ही है कि ये Roller Coasters , किसी आम इंसान को रोमांच के साथ साथ काफी डरावना अनुभव भी देते हैं जो किसी मौत से कम नहीं लगता और अंत में आपकी जान भले ही न जाए पर शरीर में गड़बड़ी तो हो ही जाती है !

खैर , अब आप शायद ये सुनकर काफी हैरान रह जाएंगे कि वाकई में, इन Roller Coasters की दुनिया में , एक ऐसा Roller Coaster Designed किया गया है जो सिर्फ और सिर्फ आपकी जान लेने के लिए ही आपको अपनी सवारी कराता है !

ये है वो ROLLER COASTER जो आपकी जान ले लेगा

ये हैं Julijonas Urbonas, जिन्होंने साल 2010 में Euthanasia Coaster नाम के एक Roller Coaster का Design और Scale Model पेश किया जिसके बारे में उनका कहना था कि इसे ये सिर्फ और सिर्फ इंसानों को Elegance And Euphoria यानी बड़ी ही कोमलता और उत्साह से मारने के लिए Design किया गया है जिससे लोगों की बिना किसी तकलीफ से जान चली जाए , जैसा कि खुद , Euthanasia Word का मतलब निकलता है |

ये Steel का Euthanasia Coaster , एक बार में ट्रेन पर, कुल 24 लोगों को ले जा सकता था जो Start होने के बाद , 510 मीटर लम्बी , बेहद ही सीधी ढलान वाले ट्रैक पर ऊपर जाता है , जिसकी लम्बाई की कल्पना आप खुद इससे लगा सकते हो कि दुनिया का सबसे ऊंचा Roller Coaster महज 139 मीटर ही लंबा है ! यानी आपका Statue Of Unity इसके सामने कुछ भी नहीं लगेगा |

इस Roller Coaster को सबसे ऊपर पहुँचने में 2 मिनट लगते हैं जिसके बाद Passengers को , एक Option दिया जाता है कि या तो वो आगे का सफर तय करें या वापिस जाएं क्योंकि आगे आने वाला Track,  किसीको भी सीधा मौत के मुंह में धकेल सकता है !

सबसे ऊपर पहुँचने के बाद , इस Roller Coaster का असली खेल शुरू होता है जहां से ये सीधा 360 km/h की speed से 500 मीटर , एकदम नीचे आता है जिस दौरान इसकी Velocity भी इसकी Terminal velocity के बराबर ही होती है |

सबसे खतरनाक मंजर

500 Meter नीचे उतरने के बाद , इसका Track थोड़ा सा सीधा होता है जो , आगे चलकर , 7 Inversions यानी ऊपर नीचे करने वाले Tracks में से , सबसे पहले वाले Inversion में Enter करता है |

इन Inversions को इस तरह से Design किया गया कि आगे आने वाले हर एक Inversion का Diameter छोटा होता रहता है जिन्हें पार करने में केवल 60 Seconds ही लगते हैं | और इसी दौरान आपको सबसे घातक और जानलेवा अनुभव होगा क्योंकि इन Inversions को पार करते समय आपके शरीर पर हमेशा 10G का Force लगता रहेगा |

इस force को आसानी से समझने के लिए आप कुछ Examples ले सकते हैं – जैसे कि अगर आप पृथ्वी पर खड़े हुए हैं तो आप पर केवल 1G force ही लगती है | Space shuttle की Launching के दौरान , आप पर 3G की Force लगेगी , सबसे खतरनाक Roller Coasters की Ride के दौरान आप पर 4 से 6 G की Force लगती है और जैसे जैसे ये Force बढ़ती चली जाती है , आपकी जान जाने का खतरा भी बढ़ जाता है |

ऐसे चली जाएगी आपकी जान 

इतने कम समय के लिए इतनी बड़ी Force अगर आप पर लगती है , तो परिणाम काफी जानलेवा होते हैं |

ये Euthanasia Coaster, इस इस दौरान अपने Passengers को Cerebral Hypoxia से मार सकता था जहां आपके Brain में Oxygen की काफी कमी होने लगेगी | इसके साथ ही ये इतनी ज्यादा G force आपके Vision यानी दृष्टि को भी एकदम नष्ट करने में सक्षम होती है जिसके बाद आप Unconsciousness यानी बेहोश होने लगोगे और अंत में आपकी जान चली जाएगी !

खैर ,  हो सकता है कि कुछ लोग इस दर्दनाक और जानलेवा अनुभव से बचाकर निकला भी जाएं , पर  इसकी Design को देखकर आप शायद ही इसकी सवारी करने की सोचेंगे !

हालंकि ये Euthanasia Coaster, केवल एक Art Concept ही था जिसे कई Exhibitions में शामिल भी किया गया , पर इसे असल जिंदगी में अभी तक नहीं बनाया गया !

 

 

Shubham

शुभम विज्ञानम के लेखक हैं, जिन्हें विज्ञान, गैजेट्स, रहस्य और पौराणिक विषयों में रूचि है। इसके अलावा ये पढ़ाई करते हैं।

Related Articles

Back to top button