माना जाता है, कि मर्द मंगल ग्रह से आए है और औरत शुक्र ग्रह से. आइए पढ़ते हैं आदमी के बारे में 20 रोचक तथ्य, जो खुद उनको नही पता।
1. एक वैज्ञानिक अध्ययन के अनुसार, विश्वासघाती लोगो का IQ लेवल कम होता हैं।
2. अगर आप पुरूष हैं तो गर्म लैपटाॅप को अपनी गोद में न रखें, ऐसा करने से आप नपुंसक हो सकते हैं।
3. बिना बालों वाले आदमी को बालों वाले आदमी से 13% ताकतवर माना जाता हैं.
4. एक 99 साल के आदमी ने अपनी 96 की बीवी को शादी के 77 साल बाद इसलिए तलाक दे दिया था क्योकिं उसे अपनी बीवी के सन् 1940 के अफेयर के बारे में पता चल गया था.
5. टेलिविजन पर दो पुरूषों ने सबसे पहला KISS सन् 1927 में किया था.
6. 2020 तक, चीन में 3 से 4 करोड़ मर्द ऐसे होगे जिन्हें Wife नही मिलेगी.
7. एक आदमी अपनी girlfriend और wife के साथ लगभग 7% धीरे चलता हैं वही दुसरे पुरूषों के साथ चलने पर उसकी स्पीड बढ़ जाती हैं.
8. आदमी भी दूध दे सकते हैं, लेकिन बहुत मुश्किल हालातों में.
9. पुरूषों द्वारा “I LOVE YOU” कहने के चांस महिलाओं से कही ज्यादा हैं.
10. स्त्रियों कि तुलना में पुरूषों पर बिजली गिरने के चांस 5 गुना ज्यादा हैं.
11. महिलाओं की तुलना में आदमियों को 2 गुना ज्यादा पसीना आता हैं.
12. आदमियों कि आत्महत्या करने की संभावना महिलाओं से 3-4 गुना ज्यादा हैं.
13. अगर कोई महिला किसी मर्द के सामने अपने बूब्स को हिलाते हुए डांस करती हैं, तो जो भी वह चाहती हैं उसके मिलने की गारंटी बहुत ज्यादा हैं.
14. High Heels मूल रूप से पुरूषों के लिए बनाया गया था. ज्यादा मर्दाना दिखने के लिए इसे बाद में महिलाओं ने पहनना शुरू कर दिया.
15. आदमी के मन को आकर्षित रखने के लिए सिर्फ सुंदरता ही काफी नही हैं.
16. बातचीत शुरू करते समय पुरूष भी उसी तरह nervous हो जाते हैं जैसे महिलाएं.
17. आप ने बस अपनी Reflection और Pictures देखी हैं. अपना चेहरा कभी नही देखा और ना ही देख सकते हो.
18. England में, 30 से 40 वर्ष की उम्र के एक तिहाई पुरूष ऐसे हैं जिन्हें मोटापे की वजह से अपना लिंग नही दिखता।
19. 40 साल की उम्र तक के मर्दों के लिंग केवल 10 सेकेंड में इरेक्टेड(खड़े) हो जाते हैं।
आपका ब्लॉग मुझे बहुत अच्छा लगा,आपकी रचना बहुत अच्छी हैं।
this post was very informational same topic i am searching from last time before but finally i am getting right answer Tamilrocker