स्मार्टफोन आज हमारे लिए बहुत जरुरी चीज बन चुका है, अब हर काम इसके इस्तेमाल से हम घर बैठे कर पाते हैं और इससे बहुत सा हमारा समय भी बचता है।
स्मार्टफोन में सबसे जरुरी चीज जो होती है वह उसका डिस्पले होता है, इस डिस्पले से ही हर चीज को एक टीवी की तरह ही स्मार्टफोन में हम देख पाते हैं। डिस्पले एक Glass से बना हुआ होता है।
आजकल जितने भी नये स्मार्टफोन आ रहे हैं सबमें इन डिस्पले को बचाने के लिए ऊपर लिखा होता है कि इसमें कौन से ग्लास की स्क्रीन के Protection दी गई है।
आमतौर पर आजकल हर मोबाइल पर गोरिल्ला ग्लास की खास प्रोटेक्शन दी गई होती है, इस प्रोटेक्शन के कारण हमारा डिस्पले कुछ हद तक मजबूत हो जाता है जिससे फोन यदि कहीं आचानक से गिर भी जाये तो हमारे डिस्पले पर इसका प्रभाव ना पड़े।
आज हम इसी गोरिल्ला ग्लास के बारे में आपको बतायेंगे, और इसके उपयोग और यह किस तरह बनता है सभी की जानकारी आपको मिलेगी। इसके लिए आप यह वीडियो जरुर देखें..