Science

जियो ने लांच किया अपना सबसे सस्ता फीचर फोन कीमत मात्र Rs 1499…..

कई दिनों से खबरों में चर्चा का विषय बने हुए जियो के फीचर फोन की ये तस्वीर इन्टरनेट पर खूब वायरल हो रही है। यह जीयो का फीचर फोन है।

जियो ने जबसे टेलीकॉम मार्किट में अपने कदम जमाये है, तबसे वह चर्चा में है। इस बार जियो की चर्चा है उसके फीचर फोन को ले के। इस फोन की कीमत का अनुमान ₹1499 लगाया गया है। क्योंकि इससे पहले जियो ने अपने फ्लेम स्मार्टफोन्स में  मात्र ₹2999 के ऐसे फ़ोन्स लांच किये, जो volte कॉल कर सकतें थें।

इस नए फोन में टी9 कीपैड दिखाई दे रहा है। और इससे वीडियो कॉल्स करने की बात भी बताई जा रही है। फ़ोन में जियो एप्प्स जैसे जियो टीवी, माय जियो इत्यादि एप्प्स के लिए की भी दी गयी है।

फ़ोन की लॉन्चिंग मार्च के आस-पास होने का अनुमान है, इससे जुड़ी अगर कोई अन्य जानकारी मिलती है, तो भविष्य में हम आपको उसकी भी जानकारी देंगे।

आपको बता दें कि जिओ अब देश की सबसे बड़ी नेटवर्क कंपनी बन चुकी है, देश में मुफ्त इंटरनेट की पेशकश करने वाले जिओ ने अब तक 10 लाख से भी ज्यादा ग्राहक जोड़ लिए हैं।

जिओं को चलाने के लिए फिलहाल 4जी फोन चाहिए जो काफी मंहगा होता है, इस नई पेशकस के जरिए जिओ एक नये तबके को जोड़ने की सोच रहा है। यदि कामयाब रहा तो जियो का नेटवर्क दूगना हो जायेगा।

Team Vigyanam

Vigyanam Team - विज्ञानम् टीम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button