Pakistan Hindi Facts – भारत और पाकिस्तान एशिया महाद्वीप के दो देश हैं जो एक साथ अंग्रेजो के शासन से आजाद हुए थे। पाकिस्तान हांलाकि हिन्दुस्तान की जमीन का ही टुक़डा है जिसका बंटवारा धर्म के आधार पर हुआ था।
यह दो ऐसे मुल्क है जो आजादी के बाद से एक दुसरे के दुश्मन बने बैठे है. अगर पाकिस्तान में कोई आतंकवादी हमला होता है तो वो उसके लिए हिंदुस्तान को जिम्मेदार बताता है।
वहीं हिंदुस्तान में कोई आतंकवादी हमला होता है, तो हिंदुस्तान उसके लिए पाकिस्तान को जिम्मेदत ठहराता है. खेर छोडिये और पढिये पाकिस्तान से जुड़े कुछ रोचक तथ्य है।
भारत और पाकिस्तान दोनो परमाणु संपन्न राष्ट्र हैं, और कई वर्षों से दोनो के बीच हमेशा से तनाव बना हुआ रहता है, इस्लामिक राष्ट्र होने के कारण पाकिस्तान घोर कट्टरपंथी विचारधारा की वजह से आज भी पिछड़ा हुआ है जबकि हिन्दुस्तान आज काफी आगे तक पहुँच चुका है।
# पाकिस्तान में स्थित सियालकोट हाथ से बनी फूटबाल का सबसे बड़ा निर्माता है | यहा की स्थानीय कारखानों में हर वर्ष लगभग 4 से 6 करोड़ फूटबाल बनती है जो विश्व के कुल निर्माण की 50 से 70 प्रतिशत तक है |
#पाकिस्तान (Pakistan) विश्व का पहला मुस्लिम देश है जिसने परमाणु उर्जा की शक्ति प्राप्त कर ली है |
#पाकिस्तान में विश्व की सबसे ऊँची अंतर्राष्ट्रीय सड़क कारकोरम राजमार्ग है |
#पाकिस्तान (Pakistan) के पास विश्व में सबसे बड़ी नहर आधारित सिंचाई प्रणाली है |
#पाकिस्तान की जनसंख्या 2015 के आंकड़ो के आधार पर लगभग 20 करोड़ है जिससे पाकिस्तान विश्व में जनसंख्या के आधार पर छठा देश है |
#पाकिस्तान की सोच के लिए मुस्लिम लीग के सर सैय्यद अहमद खान का बड़ा हाथ है |
#पाकिस्तान नाम का अर्थ पारसी और उर्दू में “शुद्ध भूमि या पाक भूमि” है |
#पाकिस्तान से अभी तक केवल दो लोगो को ही नोबेल पुरुस्कार मिला है जिसमे से 2014 में मलाला युसूफजई को शान्ति के लिए और 1979 में भौतिक विज्ञान में अब्दुस सलाम है |
#पाकिस्तान का आधिकारिक नाम Islamic Republic of Pakistan है |
#पाकिस्तान का सबसे बड़ा शहर कराची इसकी वित्तीय राजधानी है जहा 13 करोड़ लोग रहते है |
#पाकिस्तान में गणतन्त्र दिवस 23 मार्च को मनाया जाता है जिसे “पाकिस्तान दिवस” भी कहते है |
#पाकिस्तान की लगभग 55 प्रतिशत जनसंख्या साक्षर है |
#क्षेत्रफल के हिसाब से पाकिस्तान विश्व का 36वा बड़ा देश है जिसका क्षेत्रफल 881,913 वर्ग किमी है |
#कश्मीर का 38 प्रतिशत पाकिस्तान के कब्जे में है जिसे पाकिस्तान तो आजाद कश्मीर कहता है लेकिन हम उसे पाक अधिकृत कश्मीर कहते है क्योंकि आजादी के वक्त एक समझौते के तहत महाराजा हरिसिंह ने पूरा जम्मू कश्मीर भारत को सौंप दिया था | संयुक्त राष्ट्र संघ ने 1948 में प्रस्ताव पारित किया जिसके तहत कश्मीर से पाकिस्तान की सेना को हटने को कहा गया लेकिन सेना नही हटी और इसी दौरान LOC तैयार हो गयी और कश्मीर का बंटवारा हो गया |
#पाकिस्तान की 48 प्रतिशत जनता पंजाबी बोलती है |
#पाकिस्तान की लगभग 97 प्रतिशत जनसंख्या मुस्लिम है और केवल 1 प्रतिशत हिन्दू है |
#2030 में इंडोनेशिया को पछाड़ पाकिस्तान विश्व में सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला देश बन जाएगा |
#1965 भारत पाक जंग में दोनों देश अपने आप को विजयी मानते है लेकिन भारत के पाक का ज्यादा हिस्सा था लेकिन सोवियत संघ और अमेरिका के हस्तक्षेप के कारण सीमा घोषित करनी पड़ी |
#1973 में पाकिस्तान के सविधान में सरकार की संसदीय प्रणाली को लिया गया |
#बेनजीर भुट्टो पाकिस्तान की प्रधानमंत्री बनने वाली प्रथम महिला है जो किसी इस्लामिक देश में प्रथम प्रधानमंत्री थी
#पाकिस्तान की फिल्म इंडस्ट्री को लोलीवुड कहा जाता है जिसमे उर्दू , पश्तो और पंजाबी भाषा में फिल्मे बनती है |
#पाकिस्तान (Pakistan) के पब्लिक सिनेमा में 1965 से 2008 तक बॉलीवुड फिल्मे दिखाने पर प्रतिबन्ध था |
#पाकिस्तान सरकार के एक आंकड़े के अनुसार 70 लाख पाकिस्तानी विदेश में रहते है |
आज हम आपको एक ऐसे ही वीडियो को दिखायेंगे जिसमें पाकिस्तान के बारे में बेहद ही चौकानेवाले तथ्य बताये गये हैं, यह तथ्य आपने शायद ही सुने हों और शायद ही कभी देखें हो। यह वीडियो YouTube चैनल Alpha Facts से लिया गया है।
यह भी जानें – जानिए बांग्लादेश के हैरान कर देने वाले तथ्य Shocking Facts about Bangladesh