Facts & Mystery

निकोला टेस्ला के ऐसे आविष्कार जिन्हें सुनकर आप हैरान रह जायेंगे! – Unknown Inventions Of Nikola Tesla

निकोला टेस्ला की भूकंप और सुनामी पैदा करने वाली इन खतरनाक मशीनों के बारे में सुनकर हर कोई डर जायेगा!

इंसान के लिए विज्ञान और वैज्ञानिक दोनों ही वरदान के रूप में साबित हुये हैं। हालांकि! विज्ञान के भी अपनी कुछ खामियाँ  हैं, परंतु कुल मिला कर देखा जाये तो विज्ञान के असीमित खूबियों के सामने ये  खामियाँ  टिक नहीं पाती हैं। प्राचीन काल से ही इंसानों को प्रकृति ने काफी विकसित किया हैं और विकास के इसी घटना-क्रम में कुदरत ने हमें उच्च स्तर की बुद्धि भी दिया हैं। मित्रों! इसी बुद्धि को ही इस्तेमाल कर के कई वैज्ञानिक अपने आविष्कारों (unknown inventions of Nikola tesla) के जरिये  इतिहास रच कर चले गए हैं। आज हम जिस किसी भी चीज़ को इस्तेमाल कर रहें हैं, उन सभी चीजों को पहली बार किसी ने बनाया ही होगा; इसलिए तो आज हम उन चीजों को इस्तेमाल कर पा रहें हैं।

निकोला टेस्ला की अद्भुत खोजें - Unknown Inventions Of Nikola Tesla.
टेस्ला थे एक बहुत ही प्रतिभाशाली वैज्ञानिक | Credit: Pintrest.

मित्रों! यूं तो पृथ्वी पर कई दिग्गज वैज्ञानिकों ने जन्म लिया हैं, परंतु उन सभी दिग्गज वैज्ञानिकों के अंदर कुछ वैज्ञानिक ऐसे भी हैं जिनको की पूरी दुनिया एक अलग ही नजरिए से देखता हैं। खैर इन्हीं वैज्ञानिकों के अंदर एक नाम आता हैं निकोला टेस्ला” (Nikola Tesla) की, जिनको की हर कोई जानता हैं परंतु खेद की बात तो ये हैं की इस महान वैज्ञानिक के आविष्कारों (unknown inventions of nikola tesla) के बारे में काफी कम लोग ही जानते हैं। क्योंकि ये वैज्ञानिक अपने पूरे जीवन काल में काफी रहस्यमयी आविष्कारों को बनाने के चलते काफी चर्चा में रहें, परंतु इनकी मृत्यु के बाद इनके आविष्कारों के बारे में समाज में इतनी ज्यादा आलोचना न हो सका।

तो, चलिये आज के लेख में इस अत्यंत ही प्रतिभाशाली वैज्ञानिक के द्वारा किए गए कुछ ऐतिहासिक आविष्कारों के बारे में जानते हैं।

निकोला टेस्ला के कुछ ऐसे आविष्कार जिन्हें भुला दिया गया! – Unknown Inventions Of Nikola Tesla! :-

मित्रों! लेख के इस भाग में मेँ आपको निकोला टेस्ला के कुछ बेहद ही बेहतरीन आविष्कारों (unknown inventions of nikola tesla) के बताऊंगा जिनके बारे में आप लोगों ने शायद पहले कभी नहीं सुना होगा।

1. निकोला टेस्ला का “Thought Camera” जो की दिमाग में चल रहें भावनाओं की तस्वीर खींच सकता था! :-

आपने इससे पहले किसी व्यक्ति या वस्तु की तस्वीर को कैमरे के द्वारा खींचते हुए देखा होगा, परंतु क्या कभी आपने किसी कैमरे को किसी व्यक्ति के भावनाओं की तस्वीर खींचते हुए देखा हैं। मेँ मानता हूँ की, पहली दफा ये बात सुनकर कई सारे लोगों को झटका लगा होगा; परंतु ये बात पूरी तरीके से सत्य हैं दोस्तों। निकोला टेस्ला ने एक ऐसे कैमरे के बारे में कल्पना की थी जो की किसी के दिमाग में चल रहे भावनाओं (Emotions) की तस्वीर खींच सकता था।

Photo of Thought Camera.
थट कैमरा की फोटो निकोला टेस्ला के साथ | Credit: Pintrest.

अपने इस अद्भुत सोच के विषय में निकोला का कहना था की, इंसानी दिमाग में चल रहें भावनाओं को हम इंसानी आँखों में स्थित रेटिना” (Retina) के अंदर देख सकते है और उचित उपकरणों के जरिये हम इसकी वास्तविक तस्वीर भी ले सकते हैं जिसके की हम बाद में किसी स्क्रीन के ऊपर प्रोजेक्ट कर के देख सकते हैं।

मित्रों! अगर ये आविष्कार (unknown invetions of nikola tesla) बन कर सफल हो जाता तो, आज हम बड़े ही आसानी से इंसानी दिमाग में चल रहें भावनाओं को देख सकते थे; जो की इंसानी दिमाग को पढ़ने के समान ही हैं।

2. टेस्ला ने बना लिए था कृत्रिम (Artificial) “Tidal Wave” :-

विज्ञान के जरिये इंसान क्या कुछ नहीं कर सकता हैं। निकोला टेस्ला इसी विज्ञान के ताकत को इस्तेमाल कर के उस समय पृथ्वी में चल रहे युद्धों को रोकना चाहते थे। इसलिए ये आविष्कार (unknown invetions of nikola tesla) टेस्ला के अन्य आविष्कारों से काफी ज्यादा अलग हैं। 1907 में “New York World” ने निकोला टेस्ला की नए आविष्कार के बारे में दुनिया भर को बताया। ये आविष्कार एक साधारण आविष्कार नहीं बल्कि एक सैन्य आविष्कार था।

निकोला टेस्ला की अद्भुत खोजें - Unknown Inventions Of Nikola Tesla.
समंदर में टेस्ला पैदा कर सकते थे ऐसे खतरनाक लहर | Credit: Medium.

इस आविष्कार में निकोला टेस्ला ने बताया था की, एक नियंत्रित ढंग से अगर समंदर के अंदर हम सटीक मात्रा में विस्फोटकों को एक्सप्लोड कर दें तो कृत्रिम रूप से हम बहुत ही ऊंचे-ऊंचे व खतरनाक समंदर के लहरों को बना सकते हैं जिससे युद्ध की परिस्थिति को रोका जा सकता हैं। इसके अलावा इसको हम अपने बचाव के तौर पर भी इस्तेमाल कर के पूरे के पूरे दुश्मन सेना को एक झटके में हरा सकते हैं।

हालांकि! कई रक्षा विशेषज्ञ निकोला के इस बात से सहमत नहीं हुए और निकोला का ये सोच भी कहीं इतिहास के गुमसुदगी में खो गया।

3. तारों के बिना ऊर्जा की परिकल्पना (Wireless Energy)! :-

आज के जमाने में हर कोई अपने सहूलियत के हिसाब से कई सारे इलेक्ट्रिक उपकरणों को अपने इस्तेमाल में ले रहा हैं, परंतु इन उपकरणों को इस्तेमाल करते समय में जो पहली मुसीबत हर किसी के सामने आता हैं वो हैं तारों का एक ही जगह पर इक्कठा हो जाना। तारों के एक बड़े से गुत्थी को देख कर फ्रस्ट्रेट होना स्वाभाविक हैं। इसके अलावा तारों के इस्तेमाल से ज्यादा ऊर्जा की खपत व लागत बढ़ जाता हैं।

Wardenclyffe Tower Photo.
बिना किसी तारों के ऊर्जा को इस टावर के जरिये भेजा सकता थ |
Credit: How Stuff Work.

इसलिए इन सारे असुविधाओं से जूझने के लिए टेस्ला ने “वेर लैस” (WireLess) ऊर्जा की परिकल्पना की थी। 1901 में टेस्ला ने 185 फूट ऊंचे एक ऐसे टावर का निर्माण किया था जिसका आकार तो किसी मशरूम के जैसा था परंतु ये दूर समंदर में मौजूद जहाजों के पास वेरलैस तरीके से मेसेज, टेलीफोनी और इमेजेस भेज सकता था और वो भी उस जमाने में। मित्रों! टेस्ला ने इस टावर का नाम “Wardenclyffe Tower” रखा था।

टेस्ला का लक्ष्य था की इस टावर/ आविष्कार (unknown Invetions of nikola tesla) के जरिये वो वेरलैस तरीके से कई हजार वॉल्ट की बिजली न्यू यॉर्क सिटी तक पहुंचा दे, जिससे पूरा का पूरा सहर रोशनी से जगमगा उठेगा। हालांकि! 1917 में पैसों की तंगी के चलते टेस्ला को ये प्रोजेक्ट मजबूरन छोड़ना पड़ा। वाकई में दोस्तों अगर उस समय टेस्ला को अगर कहीं से पैसे मिले होते तो, शायद आज हमारी दुनिया तारों से यू भरा नहीं होता।

4. भूकंप पैदा करने वाला मशीन “Earthquake Machine”! :-

टेस्ला ने अपने जीवन में कई आविष्कार (unknown inventions of nikola tesla)  किए हैं और कई दफा उन्हें अपनी खास आविष्कारों के कारण काफी कुछ झेलना भी पड़ा हैं। 1893 में टेस्ला ने एक बहुत ही शक्तिशाली मेकनिकल ओसिलेटर (Mechanical Oscillator) को बनाने का पेटेंट लिया। बाद के सालों में उन्होंने उसी ओसिलेटर को बनाने के काम में अपने-आप को नियोजित किया। खैर ओसिलेटर को बनाते समय एक खास घटना उनके साथ घटा जिसके बारे में खुद उन्होंने ने ही बताया था।

निकोला टेस्ला की अद्भुत खोजें - Unknown Inventions Of Nikola Tesla.
टेस्ला की अर्थक्वेक मशीन की फोटो | Credit: You Tube.
मशीन ने हिला दिया था पूरे के पूरे इमारत को! :-

एक दिन क्या हुआ की, ओसिलेटर के फ्रिक्वेन्सी को वो रह रहें इमारत की फ्रिक्वेन्सी के साथ ट्यून कर रहें थे। उन्होने ओसिलेटर और इमारत दोनों के ही फ्रिक्वेंसि को कई बार जांच कर ट्यून करना चाहा, परंतु तभी एक बहुत ही अद्भुत घटना घटा जिसको की शायद निकोला ने भी पहली बार अपने जीवन में महसूस किया होगा। ओसिलेटर और इमारत के फ्रिक्वेन्सी को ट्यून करते समय ओसिलेटर अचनाक इतने ज़ोर से काँपने लगा की उससे पूरी की पूरी इमारत और आस पास के जमीन भी काफी ज़ोर से हिलने लगा।

Earthquake Effect On Building.
भूकंप के द्वारा प्रभावित इमारतों की तस्वीर | Credit: Rs Agarwal.

अब ये बात अस्पष्ट हैं की, निकोला ने जान बुझ कर ऐसा किया था या प्रयोग करते समय ये घटना अपने-आप ही हो गया। वैसे प्रयोग के दौरान जब उन्होंने ओसिलेटर के मीटर को बढ़ाया तो इमारत इतने ज़ोर से हिलने लगा की, वहाँ से दीवाल फटने की आवाज आने लगी। इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया की, ओसिलेटर का कंपन इतना शक्ति शाली था की; कंपन के चलते उनके आसपास मौजूद काफी वजनी मशीनें और दूसरे उपकरण भी हवा में तैरने लगे।

खैर इस आविष्कार (unknown inventions of Nikola tesla) को खुद निकोला ने अपने हथोड़े से तोड़ दिया था, क्योंकि ये मशीन लोगों के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता था।


Source :- www.history.com

Bineet Patel

मैं एक उत्साही लेखक हूँ, जिसे विज्ञान के सभी विषय पसंद है, पर मुझे जो खास पसंद है वो है अंतरिक्ष विज्ञान और भौतिक विज्ञान, इसके अलावा मुझे तथ्य और रहस्य उजागर करना भी पसंद है।

Related Articles

Back to top button