6. भगवान जगन्नाथ के इस रथ में 16 पहिए होते है, रथ की ऊंचाई साढ़े 13 मीटर होती है. और लगभग 1100 मीटर कपडा रथ को ढंकने के लिए उपयोग में लाया जाता है।
7. बलराम जी के रथ का नाम तालध्वज है. इनके रथ पर महादेवजी का प्रतीक चिन्ह होता है. रथ के रक्षक वासुदेव और सारथी का नाम मताली है।
8. सुभद्रा के रथ का नाम देवदलन है. इनके रथ पर देवी दुर्गा का प्रतीक होता है. रथ के रक्षक जयदुर्गा व सारथी अर्जुन होते है।
9. भगवान जगन्नाथ के रथ के घोड़ों का रंग सफ़ेद, सुभद्रा के रथ के घोड़ों का रंग कॉफी व बलरामजी के रथ के घोड़ों का रंग नीला होता है।
10. भगवान जगन्नाथ के रथ का शिखर लाल-हरा, बलरामजी के रथ का शिखर लाल-पीला व सुभद्राजी के रथ का शिखर लाल-ग्रे रंग का होता है।
साभार – विभिन्न हिन्दी स्रोत