Facts & Mystery

ये 4 चीजें अंतरिक्ष में करना सख्त मना हैं – वरना होगा बुरा अंजाम | Things You Are Not Allowed To Do In Space

International Space Station, जिसे space यानी अंतरिक्ष में इंसानों द्वारा बनाया गया घर भी कहा जाता है , एक ऐसी जगह है जहां हम अंतरिक्ष में होने वाले सभी तरह के प्रभावों जैसे कि micro-gravity, space radiation वगेरा को directly experience कर पाते हैं | इसके साथ ही , ये space station , astronauts के लिए पृथ्वी से लगभग 400 किलोमीटर ऊपर अंतरिक्ष में बना हुआ है एक office भी है जहां सभी तरह के space missions को अंजाम दिया जाता है |

Well ! ये तो हम सभी जानते हैं , कि पृथ्वी और अंतरिक्ष में  conditions एक जैसी बिलकुल भी नहीं होतीं जिसकी वजह से space में चीजें और उनके behavior में बहुत बड़ा अंतर हो जाता है | और बात हो जब लगातर कई महीनो तक space में ठहरने और काम करने की , तो astronauts को यहाँ कुछ कड़े नियमों का पालन भी करना पड़ता है जिनकी ignorance या अनदेखी घातक परिणाम भी दे सकती है  |

सो , आज हम यही बात करने वाले हैं कि आखिर क्या है वो चीजें जो हम अक्सर पृथ्वी पर तो बड़ी आसानी से करते हैं , पर space में इनकी सख्त मनाही होती है |

1. NO ALCOHOL ( शराब की मनाही )

दोस्तों ! ये काफी controversial case है, क्योंकि इतिहास में NASA के कुछ missions like Apollo 11 के दौरान astronauts को wine consume करते हुए देखा गया था और 1970 में NASA ने America के सबसे  पहले space station Skylab में भी sherry जो कि एक तरह की  wine है , उसकी permission astronauts को देदी थी  जिसे उस दौरान लोगों ने काफी criticize किया और NASA पर इसे वापिस लेने के लिए दवाब डाला जिसके बाद से लेकर आजतक ISS में astronauts के लिए alcohol drink लेना एकदम सख्त मना है |

दोस्तों, इसके पीछे की वजहें ये बताई गईं हैं कि alcohol को space में consume करने से space station का water recovery system , आस पास के equipments damage तो हो ही सकते हैं साथ ही astronauts के लिए  micro-gravity में , alcohol drink लेने से इनके metabolism पर तो असर पड़ता ही है साथ ही उनके पेट में gas और liquid अलग अलग हो जाते हैं जिसकी वजह से astronauts को wet burps यानी दलदली डकारें आ सकती हैं  !

हालांकि दोस्तों ! हैरान करने वाली बात ये है कि Russian space agency ने ऐसी कोई पाबंदी नहीं लगाई है , पर उनके cosmonauts कुछ ऐसे alcoholic beverages ले सकते हैं जिनमें alcohol की मात्रा काफी कम हो !

2. NO LAUNDRY ( कपड़े धोने की मनाही )

दोस्तों , ये सुनने में काफी अजीब लग रहा होगा पर reality तो ये है कि space में astronauts को अपने missions के दौरान 3-4 दिन या 1 हफ्ते तक भी अपने underwear और work outfit पहनने पड़ते हैं क्योंकि वहां obviously पानी की limited storage की वजह से कपड़ों को धोना, बाकी processes के लिए दिक्कतें पैदा कर सकता है |

ख़ास बात तो ये है कि space station का environment काफी clean और temperature controlled रहता है जिसकी वजह से चीजें वहाँ जल्दी गन्दी नहीं होतीं और micro-gravity के कारण उनके शरीर से निकलने वाली smell या गंध बाकी astronauts को problems नहीं दे पाती |

इसके साथ ही bone और muscle mass को maintain रखने के लिए astronauts के workout की वजह से उनके कपड़े अक्सर मैले हो जाते हैं जिन्हें station garbage में डाल दिया जाता है और पृथ्वी पर वापिस आने के दौरान atmosphere समें उसे जला दिया जाता है |

3. NO CRUMBLED FOOD ( ब्रेड, बिस्कुट की मनाही )

Well ! space में astronauts को वो food items allowed नहीं होते जो खाने पर crumbs यानी टुकड़ों में बिखर जाते हों जैसे कि bread, crackers, cookies वगेरा क्योंकि इनके crumbs या टुकड़े station में मौजूद scientific equipments , air ventilation को damage तो कर ही सकते हैं + ये छोटे छोटे टुकड़े astronauts की आँखों और सांस लेते वक्त नाक में भी अटक सकते हैं |

इसीलिए दोस्तों astronauts के लिए खाना आमतौर पर compressed tubes में दिया जाता है जो अक्सर dehydrate करके और gelatin में लपेटकर दिया जात है जिससे वो सीधा astronauts  के मुंह तक पहुच सके और crumbs की problem भी न हो !

4. NO SLEEP IN OUTER SPACE ( बाहर सोने की मनाही )

Space में micro-gravity की वजह से अक्सर astronauts weightlessness feel करते हैं जिसका मतलब ये है कि वहाँ सोने की कोई fixed orientation या position नहीं है | यानी astronauts किसी भी तरह से space station में सो सकते हैं |

पर लम्बे समय के लिए micro-gravity में इस तरह से सोना उनकी sleep quality को तो affect करता ही है और  उनके लिए कई तरह की  psychological and physiological problems like depression, anxiety, cardiovascular deconditioning, muscle atrophy आदि  भी दे सकता है | इसीलिए astronauts को outer cabin या space में सोने की मनाही होती है और उन्हें special crew cabin में लगे हुए sleeping bags में खुदको बांधकर सोना पड़ता है जो उन्हें काफी हद तक पृथ्वी पर सोने जैसा एहसास दिलाता है !

खैर दोस्तों ! space में astronauts का missions के दौरान लंबा समय बिताना कोई normal बात नहीं क्योंकि ये काफी courage यानी साहस वाला काम तो है ही साथ ही काफी risky भी है जिसके लिए उन्हें इस तरह की सावधानियां बरतनी ही पड़ती हैं !

 

 

Shubham

शुभम विज्ञानम के लेखक हैं, जिन्हें विज्ञान, गैजेट्स, रहस्य और पौराणिक विषयों में रूचि है। इसके अलावा ये पढ़ाई करते हैं।

Related Articles

Back to top button