Gadget- मार्किट में आए दिन नए-नए मोबाइल देखने को मिलते हैं। जिनके फ़ीचर्स देखकर हम उनकी ओर आकर्षित हो जाते हैं और कहीं न कहीं हमारे दिल में उस मोबाइल को खरीदने की चाह जाग उठती है।
ऐसे में सैमसंग अपनी एक नयी सीरीज़ मार्किट में लाने वाली है। यह सीरीज़ खास तौर पर भारत में लांच की जाएगी। कंपनी का कहना है कि यह नयी सीरीज़ खास तौर पर भारतीय लोगों के लिए बनाई गई है क्योंकि भारत की लगभग एक-तिहाई जनसंख्या सैमसंग के बने मोबाइल फ़ोन्स का इस्तेमाल करती है। इसी को मद्देनज़र रखते हुए कंपनी ने ऐसा निर्णय लिया है।
कौन सी है ये सीरीज़?
भारत में सैमसंग के सीनियर वाईस प्रेजिडेंट मि. आसिम वारसी ने एक इंटरव्यू में आने वाली नयी सीरीज़ का खुलासा करते हुए बताया कि इस सीरीज़ का नाम ‘Galaxy M Series’ है। जो हाल ही में लांच की जाएगी। M सीरीज़ में कंपनी तीन मॉडल्स को लाने वाली है:
1. सैमसंग गैलेक्सी M10
2. सैमसंग गैलेक्सी M20
3. सैमसंग गैलेक्सी M30
क्या-क्या फ़ीचर्स है इस सीरीज़ के?
मि. वासिम ने जानकारी देते हुए काफी बातें बताई है M सीरीज़ के बारे में।क्या हैं वो बातें आइए जानते हैं:
* उन्होंने कहा कि लोगों को बैटरी की समस्या होती है इसलिए इसमें बैटरी का विशेष ध्यान रखते हुए M सीरीज़ में 5000 mAh की बैटरी दी गयी है। इसके साथ उन्होंने ये भी कहा कि इसमें बैटरी बचाने के सॉफ्टवेयर भी डाले गए हैं।
* M सीरीज़ में टाइप C चार्जर दिया गया है और साथ ही फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा भी दी गयी है।
* M सीरीज़ के कुछ मॉडल्स में ड्यूल कैमरा तो कुछ मॉडल्स में ट्रिपल कैमरा भी दिया गया है।
* बात करें डिस्प्ले स्क्रीन की तो इसमें कम से कम 6.2 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। कुछ मॉडल्स में यह साइज़ बढ़ा हुआ मिलेगा। साथ ही इस सीरीज़ में आपको सैमसंग की सबसे नवीनतम टेक्नोलॉजी की डिस्प्ले इंफिनिटी V कट देखने को मिलेगी। जिसमें वॉटर ड्रॉप नॉच होगी।
* बात की जाए प्रोसेसर की तो कंपनी ने खुद के बनाए प्रोसेसर एक्सिनोज़(Exynos) का इस्तेमाल इस M सीरिज़ में किया है।
* M सीरिज़ के मॉडल्स में रैम 3GB, 4GB या 6GB देखने को मिलेगी। साथ ही 32GB, 64GB या 128GB का इंटरनल स्पेस भी दिया जाएगा।
* M सीरीज़ के मॉडल्स की कीमत की बात की जाए तो कंपनी ने ग्राहकों को लुभाने के लिए कुछ मॉडल्स की कीमत को दस हज़ार से नीचे रखा है और कुछ मॉडल्स की कीमत बीस हज़ार तक रखी गयी है।
* कंपनी M सीरीज़ के तीनों ही मॉडल्स को 28 जनवरी को सबसे पहले भारत में लांच करेगी।