Science

19 जनवरी को लॉन्च हो सकता है Xiaomi Redmi Note 4 जानें इसकी कीमत और फीचर्स

चीन की स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi  अपना नया फोन रेडमी नोट 4, 19 जनवरी को लॉन्च कर सकती है। शाओमी के रेडमी नोट 3 2016 का सबसे प्रचलित और ज्यादा बिक्री करने वाला स्मार्टफोन बना और अब जबकि इसका सक्सेसर जो की चीन में कुछ महीनो पहले लांच हो गया और फिर इसके बाद भारतीय ग्राहकों ने इसकी खूब मांग की, तो शाओमी ने भी इसे भारत में लांच करने का फैसला ले ही लिया।

आपको सबसे पहले बता दें कि शाओमी का रेडमी नोट 4 चीन के बाजार में मीडियाटेक के हिलियो X20 चिपसेट के साथ लांच हुआ था, लेकिन पेटेंट की कुछ समस्याओं के चलते यह फ़ोन भारत में स्नेपड्रैगन चिपसेट के साथ लांच होगा। संभावनाएं ये हैं कि यह 2.0 GHz वाले 625 चिपसेट के साथ लांच होगा।

फोन के फीचर्स की बात करें तो फ़ोन की स्क्रीन 5.5 इंच फुल HD पैनल वाली है। फोन की रैम में 2,3,4 GB के विकल्प हैं, वहीं इंटरनल मेमोरी में भी 16, 32 और 64 GB के विकल्प हैं। 

फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा, 5MP का सेल्फी कैमरा है। फोन की बैटरी 4100MAH की है। फोन के तीनों वैरिएंट की कीमत का अनुमान क्रमशः Rs11000, Rs1300, Rs 15000 लगाई जा रही है।

Team Vigyanam

Vigyanam Team - विज्ञानम् टीम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button