Science

जानिए आखिर कितने दाम पर बिकता है बाजार में आपका शरीर !

दोस्तों ! इंसानी शरीर वास्तव में किसी वरदान से कम नहीं है क्योंकि इसके होने की वजह से ही हम सभी अपनी जिन्दगी जी पाते हैं और इसके न होने से जायज है कि हमारा कोई वजूद ही नहीं होता ! बहराल दोस्तों , हमारा शरीर है भी काफी जटिल जिसमें न जाने कितने ही अंग मौजूद हैं और सभी अपने ख़ास काम के लिए ही बनाए गए हैं |

वैसे तो शास्त्रों और कई पुस्तकों में भी इस बात का जिक्र है कि ये मानव शरीर बहुत मूल्यवान धरोहर है जिसकी कीमत लगा पाना वाकई में असंभव है | पर दोस्तों आपको शायद जानकार हैरानी होगी कि आपके और यहाँ तक कि पूरे संसार के सभी शरीरों की आज बाजार में एक निश्चित कीमत है और आपको भी इस कीमत पर बेचा या खरीदा जा सकता है |

अमेरिका में हर रोज , 20 से भी ज्यादा लोग सही शारीरिक अंग और body transplant के इन्तजार की वजह से अपना दम तोड़ देते हैं ! इसके साथ ही हर 10 मिनट में एक और नया सदस्य इस waiting लिस्ट में जुड़ जाता है और एक आंकड़े के अनुसार, 1,13,000 से भी ज्यादा लोग , organ transplant के इन्तजार में अभी भी पड़े हुए हैं | इन अंगों के मांग और पहुँच में बहुत बड़ा अन्तर है जिसकी वजह से लोगों को अपनी जिन्दगी बचाने के लिए इन organs को black market यानी काला बाजार के द्वारा खरीदना पड़ता है  |

WHO के अनुसार , हर साल हजारों से भी ज्यादा organs की खरीद और बेच पूरे विश्व में  इस black market के द्वारा होती है |  इंसानी अंगों का व्यापार एक illegal economic activity यानी अवैध व्यापार है और लगभग हर एक देश इससे प्रभावित है | हालांकि ईरान ही एक ऐसा देश है जहां organ trading , अवैध नहीं है और लोग , एक निश्चित कीमत पर सरकार की देख रेख में अपने अंगों को बेचते हैं |

Global Financial Integrity (GFI), ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट  , Transnational Crime And The Developing World में इस  इंसानी अंगों के अवैध व्यापार के बारे में इसका जिक्र किया है और इंसानी अंगों की कीमत के कुछ अनुमान पता लगाए हैं |

अगर बात की जाए इंसानी अंगों के व्यापार की यानी organ trading की , तो सबसे पहले सूची में नाम आता है kidneys का , जिसका व्यापार सभी अंगों के मुकाबले सबसे ज्यादा है, क्योंकि अक्सर लोग ये जानते हुए कि वो एक kidney पर भी जिन्दा रह सकते हैं , अपनी किडनी बेच देते हैं | black market में इन kidneys की कीमत लगभग $200,000  है | पर दोस्तों ! हैरान करने वाली बात ये है कि इनके बेचने वाले लोगों को इनकी बहुत कम कीमत , जैसे $5000 ही मिलती है जहां बीच का बड़ा हिसा middleman द्वारा रख लिया जाता है |

प्रमुख अंगों  की बात की जाए, तो आपके दिल की यहाँ कीमत लगभग $600,000 है और  फेफड़ों की कीमत $300,000 तक जाती है | लीवर की कीमत $1,50,000 से भी ज्यादा और आपके आँखों के कॉर्निया की कीमत $25,000  तक लगाई जाती है |

इन सबके साथ ही और अंगों  की बात की जाए , तो इस black market  में खून की कीमत $3,000 , small intestine की कीमत $2,500 , bones और ligaments की कीमत $5,000 , सर की हड्डी और दाँतों की कीमत $1,200 और  पेट की कीमत $500 तक जाती है |

इन सबके साथ ही दोस्तों , इस market में, आपके बालों, आपकी त्वचा और कुछ मुख्य धातु जैसे  gold , platinum , copper और oxygen , carbon , hydrogen तक की भी कीमत लगाई जाती है | अनुमान के अनुसार , बालों की कीमत $70 , और आपकी खाल की कीमत $20,000 से भी ज्यादा हो सकती है | बात करें धातुओं  की तो उन सबकी कीमत कुल मिलाकर , $500 तक जा सकती है |

अब अगर इन सभी अंगों की कीमत को जोड़ा जाए , तो आपके इस बहुमूल्य शरीर की कीमत लगभग $1.2 million , यानी 8 करोड़ 25 लाख रुपये तक जा सकती है |

रिपोर्ट के अनुसार , ये अवैध अंगों का व्यापार हर साल ज्यादा से ज्यादा $1.7 Billion तक का व्यापार करता है , जो वाकई में बहुत ज्यादा है !

 

Shubham

शुभम विज्ञानम के लेखक हैं, जिन्हें विज्ञान, गैजेट्स, रहस्य और पौराणिक विषयों में रूचि है। इसके अलावा ये पढ़ाई करते हैं।

Related Articles

Back to top button