दोस्तों ! हम इंसानों की एक ख़ास बात है कि हम संसार में मौजूद हर एक वास्तु या चीज की कीमत के बारे में , Curious यानी उत्सुक तो रहते ही हैं और उसकी कीमत भी बड़ी जल्दी लगाने लगते हैं |
बहराल , इस दुनिया में लगभग हर चीज की अपनी एक Definite Value होती है जिसके आधार पर उसकी Worth यानी कीमत लगाई जा सकती है ! खैर , ये कीमत तो फिलहाल हम दुनिया की चीजों की लगाते हैं , पर क्या दोस्तों ! आपने कभी ये सोचा है कि इस पूरी दुनिया यानी हमारी पृथ्वी की भला क्या कीमत हो सकती है ?
वैसे तो हम सभी ये मानते हैं कि हमारी पृथ्वी अमूल्य है जिसकी कीमत हम शायद ही लगाना चाहेंगे , पर फिर भी , आखिर ये संसार बना भी कई तरह के संसाधनों और वस्तुओं से है जिनकी कोई न कोई तो कीमत होती ही है !
सो दोस्तों ! आज हम हमारी पृथ्वी की कीमत का पता लगायेंगे और जानेंगे कि आखिर इसे कोई भला कितने में खरीद सकता है !!
पृथ्वी के प्राकृतिक रत्नों की कीमत
इस दुनिया में न जाने कितनी ही वस्तुएं हैं जिनकी अगर हम एक एक करके कीमत लगाने बैठें तो निश्चित ही हमें कई साल लग जाएंगे ! पर एक बात तो हमें माननी ही पड़ेगी ही कि दुनिया की हर एक चीज और Industries द्वारा किया जाने वाला व्यापार और अर्थव्यवस्था लगभग, पृथ्वी पर मौजूद कई Main Resources Like Natural Resources द्वारा ही प्रभावित होती ही है क्योंकि बिना इनके , हम शायद ही किसी वास्तु का निर्माण कर सकें !
बहराल , अब अगर कोई हमसे इस पृथ्वी के price estimation की बात करे और इसे खरीदने चाहता हो , तो सबसे पहले हम इन Natural Resources को अपनी List में जरूर लाना चाहेंगे |
BBC EARTH द्वारा की गई एक Research में, Earth यानी पृथ्वी के Natural Resources या प्राकृतिक संसाधों की एक Estimated Financial Value का पता लगाया गया है |
इस Research के अनुसार , Freshwater यानी काम में उपयोग किये जाने वाले पानी की Value या कीमत लगभग $73.48 TRILLION तक आंकी गई है जो हमारी दुनिया की अर्थव्यवस्था में एक अहम् योगदान देता है | और वैसे भी, पृथ्वी ही एक मात्र ऐसा Planet है , जहां उसकी सतह पर इतनी ज्यादा मात्रा में पानी मौजूद है !
आपको बता दूं , कि TRILLION में 12 ZERO होते हैं जिसे , फिलहाल तो आप अपने दिमाग में अच्छे से बिठा लो , क्योंकि आगे आने वाली कीमतों को देखकर आपका गणित भी बिगड़ सकता है !
Research के अनुसार , Trees यानी पेड़ों का मूल्य लगभग $16.2 TRILLION , Coral Reefs का मूल्य $10 TRILLION और कुछ कीमती जानवरों की कीमत उनकी Economic Value के According, $700 MILLION से $250 BILLION डॉलर्स तक बताई गई है |
इसके साथ ही अन्य जरूरी Natural Resources, जैसे कि Oil and Coal भी Earth पर Life और Economy में अपना अहम् योगदान देते हैं जिनकी कीमत लगाना भी बेहद जरूरी हो जाता है | अभी तक के Records के मुताबिक़ , बचे हुए Oil Reserves की कीमत लगभग $109 TRILLION और Coal Reserves की Value $71 TRILLION तक बताई गई है |
अन्य बहुमूल्य रत्नों की कीमत
Well दोस्तों , ये तो हम सभी जानते हैं कि हमारी पृथ्वी कई बहुमूल्य रत्नों और खजानों का भण्डार है जिनकी कीमत भी काफी ज्यादा है , उदाहरण के तौर पर Gold यानी सोना जिसे Experts के मुताबिक़ लगभग 2,00,000 टन की मात्र पैदा किया जा चुका है जिसकी कीमत भी लगभग $8 TRILLION तक निकलकर आती है |
Diamond यानी हीरे की बात करें तो इसकी Supply और Demand के अनुसार इसकी Industrial Value लगभग $3 TRILLION निकलकर आती है | इसके साथ ही Aluminium जैसे Elements भी हमारी दुनिया में काफी हद तक Industries में इस्तेमाल किये जाते हैं जिनकी कीमत लगभग $10 TRILLION तक आंकी गई है | Artificial Resources की अगर बात की जाए, तो Present Money And Market Valuation को विश्व भर में इसकी Supply के अनुसार लगभग $90 TRILLION से भी ज्यादा तक बताया गया है |
Global Stock Market की कीमत लगभग $73 TRILLION और Real Estate Market की कीमत लगभग $217 TRILLION तक Estimate की गई है |
पृथ्वी की सबसे महंगी चीज
पर दोस्तों ! अभी थोड़ा रुकिए , क्योंकि अभीतक हमने सिर्फ पृथ्वी यानी EARTH के Surface की ही बात की है , जिसकी कीमत को जानकार Definitely आपका गणित बिगड़ गया होगा | पृथ्वी के अंदर की बात की जाए , तो इसके Center में विशालकाय IRON ORE का भण्डार है , जिसकी मार्किट Value लगभग $5 SEXTILLION तक निकलकर आती है | आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि SEXTILLION में पूरे 21 ZERO आते हैं |
बहराल दोस्तों ! ये तो कुछ प्रमुख यानी MAIN IMPORTANT RESOURCES की ही Price List आपके सामने थी , पर अगर सब कुछ मिलाकर आप हमारी इस पृथ्वी की कीमत किसीको बताना चाहेंगे , तो ये Estimate के अनुसार $10 SEXTILLION से कम, बिलकुल भी नहीं होगी |