Chemistry

अगली पीढ़ी नहीं पीयेगी शराब, Synthetic Alcohol लेगा शराब की जगह – वैज्ञानिक

आज भले ही दुनिया में सबसे बड़ी लत शराब को माना जाता है, पर वैज्ञानिकों की माने तो आने वाले समय में इसका एक खास विक्लप भी सामने आने वाला है। उनकी  मानें, तो अगली पीढ़ी शराब छोड़ कर Synthetic Alcohol की तरफ़ बढ़ने लगेगी।

इस शराब को पीने से असर तो वैसा ही होगा, लेकिन ये स्वास्थ्य के लिए हानिकारक नहीं होगी. प्रोफ़ेसर David Nutt ने ये भी बताया कि आने वाले समय में सिगरेट और तम्बाकू की जगह भी e-Cigarettes ले लेंगी।

आने वाले 10 से 20 सालों में ये बदलाव आ सकता है. वेस्टर्न सोसाइटीज़ में शराब पीना लगभग ख़त्म हो जायेगा। Alcosynth ही ज़्यादातर लोगों द्वारा पसंद किया जायेगा।

ये एक ऐसा पदार्थ होगा जिससे शराब जैसा अच्छा असर तो होगा, लेकिन शरीर को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा। 

प्रोफ़ेसर Nutt का वेंचर ‘Alcarelle’ इसके लिए 12 मिलियन डॉलर का निवेश कर रहा है, ताकि हैंगओवर फ़्री शराब ब्रिटेन, US, EU और कैनडा के बाज़ारों तक पहुंच सके।

इससे आने वाली पीढ़ी में बढ़ रही लत को रोका जा सकता है। शराब ना सिर्फ खुद के लिए बल्कि समाज के लिए भी अब हानिकारक बन चुकी है।

स्रोत – डीएनए

Team Vigyanam

Vigyanam Team - विज्ञानम् टीम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button