Universe

लाँच के दौरान फटा स्पेसएक्स का स्टारशिप! – SpaceX’s Starship exploded!

अमेरिका में हुआ एक बहुत ही बड़ा रॉकेट हादसा, क्या आप इसके बारे में जानते हैं?

अन्तरिक्ष विज्ञान में हमेशा कुछ न कुछ घटित होता ही रहता है, कभी कोई मिशन सफल होता है; तो कभी कोई मिशन बुरी तरीके से नाकाम। परंतु लगातार इतने नाकामियों के चलते भी, वैज्ञानिक अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कभी भी पीछे नहीं हटते। हाल ही में स्पेसएक्स से (SpaceX’s Starship exploded) आए एक न्यूज ने दुनिया भर में तहलका मचा दिया है, क्योंकि पता चला है कि. लाँच के दौरान ही कंपनी की रॉकेट ने अपना दम तोड़ दिया है। कहने का मतलब ये है कि, लाँच में ही रॉकेट काफी तेजी से फट कर नाकाम हो गया है।

SpaceX's Starship launches from Starbase in Boca Chica, Texas, Thursday, April 20, 2023. The giant new rocket exploded minutes after blasting off on it first test flight and crashed into the Gulf of Mexico. (AP Photo/Eric Gay)
स्टारशिप का आसमान में फट जाना। | Credit: Science.

अब इस हादसे को स्पेसएक्स (SpaceX’s Starship exploded) काफी गंभीरता से ले रहा है या नहीं, ये तो आप लोगों को आगे इस लेख में पढ़ने को मिलेगा। खैर आज के इस लेख में हम इसी हादसे के बारे में बड़े ही गहनता के साथ चर्चा करेंगे और देखेंगे कि, आखिर क्यों आए-दिन स्पेसएक्स के साथ ही ऐसा क्यों होता रहता है। इसके साथ ही साथ हम दुनिया भर में वैज्ञानिक इस हादसे को लेकर क्या कह रहें हैं, उसके बारे में भी थोड़ा जानेंगे। मित्रों! आप लोगों से अनुरोध है कि, आप भी इस लेख के जरिए मेरे साथ अंत तक बने रहिएगा और हादसे के बारे में अच्छे-अच्छे जानकारियाँ जानते रहिएगा।

तो, चलिये अब बिना किसी देरी करते हुए असल विषय के ऊपर आते हैं।

लाँच के दौरान फटा स्पेसएक्स का रॉकेट! – SpaceX’s Starship exploded! :-

मित्रों! जैसा कि मैंने लेख के प्रारम्भिक भाग में कहा, स्पेसएक्स (SpaceX’s Starship exploded) का रॉकेट जिस तरीके से लाँच के दौरान फटा हैं, वो वाकई में काफी ज्यादा दिल-दहला देने वाला था। बता दूँ कि, स्पेसएक्स का ये स्टार शिप” नाम का रॉकेट कंपनी के “Super Heavy” रॉकेट्स के कैटेगरी में आता है और ये काफी ज्यादा शक्तिशाली होते हैं। यहाँ रोचक बात ये है कि, ये रॉकेट दुनिया का सबसे शक्तिशाली और बड़ा रॉकेट होने वाला था, परंतु जिस तरीके से ये फटा है, उसे देखते हुए अब काफी ज्यादा हैरानी हो रहीं है। इसी महीने यानीअप्रेल 20″ को ही स्पेसएक्स के इस रॉकेट ने टेक्सस के बोका चिक्का” लौंच फैसिलिटी से अपनी पहली उड़ान भरी।

 SpaceX's Starship exploded!
स्पेसएक्स रॉकेट की फोटो। | Credit: CNN.

परंतु लाँच के कुछ मिनटों के अंदर ही ये आसमान में कुछ गुलाटीयां खा कर बड़े ही खतरनाक तरीके से फट कर तबाह हो गया। हालांकि! वैज्ञानिकों की मानें तो रॉकेट के अंदर लगे स्वयं चालित डेसट्रकटिव अबोर्ट प्रोसीजर” ने रॉकेट को बीच आसमान में ही तबाह कर दिया है। हालांकि! सबसे हैरान कर देने वाली बात ये है कि, स्पेसएक्स इस हादसे को अपनी बड़ी सफलता मान रहा है। क्योंकि कंपनी के मुताबिक, रॉकेट ने कम से कम अपने लाँचिग टावर को तो पार कर लिया था। अब इसके ऊपर कई अलग-अलग लोगों के कई अलग-अलग मत हैं।

इससे पहले भी, कंपनी सफलता के नाम पर रॉकेट्स के कई प्रोटोटाइप्स को लाँचिग के तुरंत बाद ही विस्फोट से उड़ा कर रख दिया है। खैर इसके पहले भी हमनें कंपनी के सीईओ इलोन मस्क को, अपने नाकाम रॉकेट्स के बारे में बहुत कुछ कहते हुए सुना है और शायद इस बार भी वो कुछ उसी तरह की बात करेंगे।

लोग क्या कह रहें हैं इस हादसे को ले कर! :-

मित्रों! जिस तरीके से लगातार स्पेसएक्स (SpaceX’s Starship exploded) के रॉकेट्स अमेरिकी आसमान में फट रहें हैं, उसको देखते हुए, ये कहना गलत नहीं होगा की, लौंचिंग एरिया के आसपास रह रहें लोगों के अंदर जिगरा तो काफी ज्यादा है। क्योंकि कोई आम नागरिक अपने घर के पास इतने विशाल रॉकेट्स को फटते हुए आखिर कैसे देख सकता है! इसके अलावा वहाँ रहने वाले लोगों ने कई बार इस बात को भी कहा है कि, मस्क के रॉकेट्स किसी भी पल उनके घरों के उपर गिर सकते हैं। ऐसे में स्पेसएक्स इसके बारे में क्या कहती है, बस ये सुनना बाकी रह गया है।

लौंच के दौरान फटा स्पेसएक्स का स्टारशिप! - SpaceX's Starship exploded!
स्टारशिप का लौंच। | Credit: Concho Valley.

इसके अलावा ये जो दुर्घटना अभी-अभी घटी है, ये वाकई में काफी ज्यादा खतरनाक था। क्योंकि हादसे के बाद रॉकेट के मलबे काफी दूर-दूर जा कर गिरा है और कंपनी को ये सोचना चाहिए कि, वो चाहें कितनी भी अपने रॉकेट को विकसित कर लें, परंतु विस्फोट के बाद मलबे के टुकड़ों को एक निर्धारित जगह तक सीमित नहीं रख सकते हैं। मलबे के अलावा लाँच के बाद पैदा होने वाला एक बड़ा धूल का चादर आस-पास के इलाके को अपने आग़ोश में भी ले जाता है, जो की वहाँ रहने वालों के लिए किसी सिर-दर्द से कम नहीं है।

कुछ स्थानीय निवासियों ने इस हादसे को काफी ज्यादा डरावना कहा हैं तो, कुछ लोगों ने इसे एक भूकंप का नाम ही दे दिया हैं। इसके अलावा एक खास बात ये भी हैं कि, जब इतनी बड़ी रॉकेट आसमान कि और लिफ्ट-ऑफ कर रहा होगा, तब कितने बड़े इंजन इसे थ्रस्ट दे रहें होंगे; जरा आप सोच कर देखिये। आपको शायद इसके बारे में एक बार कल्पना करके देखना चाहिए।

रॉकेट के लिफ्ट-ऑफ से हो रहा है पर्यावरण प्रदूषित! :-

नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर” कि तरह ही, स्पेसएक्स (SpaceX’s Starship exploded) का स्टारबेस कॉम्प्लेक्स” एक बड़े से नेशनल पार्क के पास मौजूद हैं। जहां लगभग 2,500 से ज्यादा पेड़-पौधे और जानवरों कि प्रजातियाँ मौजूद हैं। वैसे देखा जाए तो, किसी भी स्पेस प्रोग्राम के लिए ऐसे ही जगह काफी ज्यादा अच्छे होते हैं, क्योंकि लौंच के दौरान किसी भी हादसे से लोगों कि बचाव के लिए आबादी से ये काफी दूर होते हैं और एजेंसियां लौंच में काफी सुरक्षा का ख़याल रखते हैं।

 SpaceX's Starship exploded!
स्पेसएक्स का ऑटो अबोर्ट। | Credit: CTC News.

खैर बात जो भी हो, परंतु कहीं न कहीं पेड़-पौधे और जानवरों के ऊपर इन लौंचेस का प्रभाव काफी हद तक पड़ता हैं। इसके अलावा अमेरिकी सरकार हर एक लौंच के पहले कंपनी को कई बार संभावित दुर्घटनाओं से बचने के लिए चेतावनी और सुरक्षा इंतजाम को सही तरीके से करने के लिए कहती हैं। इसके अलावा अब-जब ये हादसा हो गया हैं, तब लोगों के मन में ये सवाल आ रहा हैं कि; लौंच कि जगह से इतनी दूर जहां लोगों कि ये हालत हैं; तब लौंचिंग एरिया के आस-पास का माहौल कैसा होगा?

लौंचिंग को विरोध करते हुए कई आम नागरिक भी स्पेसएक्स के स्पेस-प्रोग्राम को काफी ज्यादा विरोध कर रहें हैं। क्योंकि इससे वहाँ पर्यावरण कि समस्या और भी ज्यादा बढ़ चुका हैं। लगातार लौंचिंग से वहाँ का प्राकृतिक संतुलन बिगड़ता ही जा रहा हैं। लोगों का कहना हैं कि, लौंचिंग से वहाँ का वातावरण प्रदूषित होने के साथ ही साथ निवासियों के ऊपर खतरा हमेशा बना हुआ हैं।

निष्कर्ष – Conclusion :-

कई बड़े-बड़े वैज्ञानिकों के हिसाब से स्पेसएक्स (SpaceX’s Starship exploded) आगे आने वाले समय में अपने स्पेस प्रोग्राम को और भी ज्यादा तीव्र करने वाला हैं। इससे वहाँ टेक्सस में लौंचिंग कि गतिविधि और भी ज्यादा बढ़ जाएगी और खुद इलोन मस्क ने इस बात की पुष्टि कर दी हैं कि, आने वाले 1 से 2 महीनों के अंदर ही दूसरा स्टार शिप उसी जगह से उड़ान भरने वाला हैं। आप इस बात से अंदाजा लगाइए कि, टेक्सस के रियो ग्रांडे वैलि कि हालत कैसी होगी जब; इतने तेजी से स्पेस लौंचिंग वहाँ की जा रहीं होगी।

SpaceX's Starship exploded!
स्पेसएक्स का रॉकेट लौंचिंग। | Credit: Bangkok Post

लोगों को तो, सांस लेने का वक़्त ही नहीं मिल रहा होगा; क्योंकि पल भर में ही लगातार वहाँ रॉकेट्स आसमान की और निकल रहें होंगे। मित्रों! आप लोगों को कैसा लगता, अगर आप भी वहाँ के स्थानीय निवासी होते? कमेंट कर के जरूर ही बताइएगा। बहरहाल कंपनी इस हादसे को नाकामी के विपरीत एक बड़े ही सफल प्रयास के रूप में ले रहीं हैं और स्पेसएक्स के कर्मी इसको ले कर जश्न भी मना रहें हैं। इससे आप कंपनी की दृढ़ इच्छा शक्ति और इलोन मस्क की लीडरशिप क्वालिटी को देख सकते हैं।

जहां दुनिया भर में उनका विरोध हो रहा हैं, वहां वो अपने सपने को पूरा करते ही जा रहें हैं!

Bineet Patel

मैं एक उत्साही लेखक हूँ, जिसे विज्ञान के सभी विषय पसंद है, पर मुझे जो खास पसंद है वो है अंतरिक्ष विज्ञान और भौतिक विज्ञान, इसके अलावा मुझे तथ्य और रहस्य उजागर करना भी पसंद है।

Related Articles

Back to top button