स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) ने अपनी गैलेक्सी जे सीरीज का विस्तार करते हुए इंडिया ने दो नए स्मार्टफोन गैलेक्सी J2 S और गैलेक्सी J1 4जी को भारतीय बाजार में बाजार में लॉन्च किया है। जहां इनकी कीमत क्रमश: 8,490 रुपये और 6,890 रुपये रखी गई है।
सैमसंग इंडिया के उपाध्यक्ष (मोबाइल कारोबार) मनु शर्मा ने एक बयान में कहा, “हमारे किफायती 4जी जे सीरीज के स्मार्टफोन को ग्राहकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। इसके फीचर्स को भारत को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है, जिससे यह हमारे ग्राहकों के लिए एक सम्मोहक पेशकश है।”
दोनों ही मॉडलों में ‘अल्ट्रा डेटा सेविंग मोड (यूडीएस)’, ‘एस बाइक मोड’ और ‘एस पॉवर प्लानिंग’ जैसे फीचर्स है। वहीं, गैलेक्सी जे2 एस में ‘टर्बो स्पीड तकनीक’ के अलावा सुरक्षित वेब ब्राउसिंग के लिए ‘एस सिक्योर’ फीचर है जो निजता और निजी जानकारियों को सुरक्षित रखता है।
गैलेक्सी जे2 एस में 8 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा और 5 मेगापिक्सल का अगला कैमरा सेल्फी फ्लैश के साथ है। वहीं, गैलेक्सी जे1 4जी में में 5 मेगापिक्सल कै पिछला कैमरा और 2 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है।
हालांकि काफी समय से चर्चा है कि सैमसंग भारत में गैलेक्सी सी9 प्रो लॉन्च कर सकती है। जिसे कंपनी द्वारा पहली बार चीन में पेश किया गया था। बता दें कि ये सैमसंग की ओर से पहला डिवाइस है जिसमें 6जीबी की रैम मौजूद है। और अब सैमसंग अपने इस शानदार स्मार्टफोन को भारत में भी पेश करने की तैयारी कर चुका है गैलेक्सी सी9 प्रो स्मार्टफोन को भारत में 18 जनवरी को पेश किया जाएगा।
Source – BGR