Religion

आखिर रात के समय हमें क्यों नहीं गुजरना चाहिए श्मशान के पास से, जानें वैज्ञानिक कारण

शमशान यात्रा हर मनुष्य की अंतिम यात्रा होती है और ये एक सच्चाई ही है जिससे सभी डरते हैं। आपने जब भी कभी रात के समय शमशान के पास से गुजरने की बात अपने घर के किसी बुजुर्ग के सामने कही होगी तो उन्हें यही कहते सुना होगा कि रात के समय शमशान के पास से भी नहीं गुजरते।

कुछ लोग इसे सिर्फ अंधविश्वास मानते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है। इसके पीछे एक वैज्ञानिक व मनोवैज्ञानिक तथ्य भी छिपा है। दरअसल रात को नकारात्मक (नेगेटिव) शक्तियों का अधिक प्रभाव रहता है।

रात के समय नकारात्मक शक्तियां मानसिक रूप से कमजोर किसी भी व्यक्ति को तुरंत अपने प्रभाव में ले लेती हैं।

यदि कोई व्यक्ति भावनात्मक रूप से कमजोर है, नेगेटिव थिंकिंग से घिरा हुआ है तो ये संभावना और भी बढ़ जाती है।

जब कोई व्यक्ति इन नेगेटिव शक्तियों के प्रभाव में आता है तो उसका खुद पर काबू नहीं रहता। वह उनके वश में हो जाता है।

पॉजिटिव व नेगेटिव शक्तियों का प्रभाव हम पर होता है। कमजोर सोच के लोगों को नकारत्मक शक्ति तुरंत प्रभावित कर लेती है।

इसलिए कहते है कि रात को किसी भी शमशान के पास से नहीं गुजरना चाहिए। इससे आप परेशानी में पड़ सकते हैं। यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें।।

Team Vigyanam

Vigyanam Team - विज्ञानम् टीम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button