जियो सिम की अपार सफलता को देखकर जियो ने अपना नया 4जी फ़ीचर फोन निकाला था जिसे उम्मीद से भी ज्यादा लोगों ने बुक किया। अब जियो फ़ोन लो-बजट फ़ोंस के बाज़ार में अपनी पैठ जमाने की कोशिश कर रहा है. लेकिन इसे टक्कर देने के लिए कई कंपनियां कमर कस रही हैं जिनमें से एक Detel D1 भी है।
Detel D1 की कीमत मात्र 266 रुपए है. GST लगने के बाद इस मोबाइल को 299 रुपए में खरीदा जा सकेगा। इस फ़ोन को यूज़र्स कंपनी की ऑफ़िशियल वेबसाइट से ही खरीद सकते हैं।
कंपनी के हिसाब से फ़ोन को ऑर्डर करने के 8 से 10 दिन में इसे डिलीवर कर दिया जाएगा. इस फ़ोन का सीधा मुकाबला जियो के 4जी फ़ीचर फ़ोन से हो सकता है।
Detel D1 के फ़ीचर्स
इस फ़ोन का लुक बहुत हद तक नोकिया की तरह ही लगता है, फ़ोन की बैटरी 650 Mh है और इसका डिस्पले 1.44 इंच मोनोक्रोम है। ये फ़ोन केवल सिंगल सिम सपोर्ट करता है. टॉर्च, एफ़एम रेडियो और स्पीकर जैसे फ़ीचर्स भी शामिल हैं. इसमें रियर और फ़्रंट कैमरा नहीं है और ये केवल 2जी और 3जी सपोर्ट करता है. यही कारण है कि इस फ़ोन पर जियो इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।
इसे भी देखें – Jio 4G Phone :
बात करें तो जियो के साथ इसकी टक्कर की तो 299 रुपये में यह जियो को उतनी टक्कर नहीं दे सकता है, इसमें 2 जी और 3 जी सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है। इसके सस्ते होने का फायदें में हमें बहुत कुछ मिल रहा है।