आजकल हर प्रकार की जानकारी जब हमें चाहिए होती है तो हम फटाक से Internet पर सर्च करते हैं। इंटरनेट पर हम मानते हैं कि हर सवाल का जवाब होता है। इंटरनेट पर लाखों से ज्यादा बेवसाइट हैं और उनपर करोंडो से ज्यादा पेज हैं।
लाखों करोड़ो जीबी डाटा हर रोज इंटरनेट पर हम लोगों द्वारा साझा किया जाता है। इंटरनेट से आज हर आदमी अवगत है और छोटे से लेकर बड़े सभी उम्र के लोग आज इंटरनेट का उपयोग करते हैं।
इंटरनेट को आम दुनिया में आये हुए 26 साल हो गये हैं और यह आज भी रोज बदल रहा है। हम इंटरनेट पर लगभग काफी कुछ जानते भी हैं, पर इंटरनेट की दुनिया काफी रहस्यमयी भी है।
आज हम इंटरनेट के इन्हीं पाँच रहस्यों को बतायेंगे जो आपके होश उड़ा देंगे। यह ऐसे रहस्य हैं जो आजतक कोई सुलझा नहीं पाया है। इन रहस्यों को जानने के लिए आप यह वीडियो जरुर देखें….