अमेरिकी अंतरिक्ष ऐजेंसी नासा (NASA) जो कि विश्व की सबसे बड़ी स्पेस रिसर्च संस्था है अपने विशाल शक्तिशाली टेलिस्कोप की मदद से कई आकाशगंगाओं और तारों की तस्वीर लेती रहती है। नासा का दूरबीन हबल अपने 29 साल के इतिहास में कई आकाशगंगाओं और हजारों तारोंं की दुर्लभ तस्वीरें ले चुका है जिनसे वैज्ञानिकों नेandromeda
वो देखा जो आज से पहले कोई सपने में भी नहीं सोच सकता था।
Andromeda Galaxy की है तस्वीर
हबाल दुरबीन जो कि अंतरिक्ष में पृथ्वी की परिक्रमा करते हुए काम करता है अपनी विशेष तरंगो से अंतरिक्ष में विशाल धूल भरे बादलों जिन्हे नेब्युला कहते हैं और तारों के झुंडो की तस्वीरें ले चुका है। इसी कड़ी में उसने साल 2015 में हमारी पड़ोसी आकाशगंगा जिसे एंड्रोमेडा के नाम से भी जाना जाता है उसकी एक विशाल तस्वीर ली थी जो आकार में ही 4.3 जीबी के बराबर है, और इसमें 1.5 अरब पिक्सल हैं।
हैरान कर देने वाली बात ये है कि हमारी पड़ोसी आकाशगंगा हमसे 2.5 करोड़ प्रकाश वर्ष दूर है जिसका मतलब है कि हमें प्रकाश यानि लाइट से भी वहां जाने में 2.5 करोड़ साल लग जायेंगे। आपको बता दें कि लाइट एक सेकेंड में करीब तीन लाख किलोमीटर का सफर तय करती है जिससे वह पृथ्वी के एक ही सेकेंड में सात चक्कर लगा सकती है।
2 लाख 20 हजार प्रकाश वर्ष में फैली इस गैलेक्सी की इस तस्वीर में केवल 61 हजार प्रकाश वर्ष की एक भुजा कैद हुई है जिसमें ही करीब 10 करोड़ से ज्यादा तारे हैं, आप तस्वीर को जूम करके देख सकते हैं कि किस तरह ये तारे और उनके कल्सटर दिखाई देते हैं। वैज्ञानिकों ने इससे पहले कभी भी किसी आकाशगंगा के तारों को इतने नजदीक से सटीक से नहीं देखा था, तस्वीर में देखकर लगता है कि ये तारे मानों किसी शहर में रहते हों और एक साथ एक दूसरे से बातें कर रहे हों।
ब्रह्मांड की सबसे विशाल तस्वीर
नासा के हबल दूरबीन द्वारा ली गई ये तस्वीर वास्तव में एक बहुत विशाल तस्वीर है जिसका Resolution 69,536 X 22,230 Pixel है मतलब कि इसमें 1.5 अरब से ज्यादा पिक्सल हैं जो कि आपकी आम तस्वीर से भी हजार गुना ज्यादा बड़ी है, ये इतनी बड़ी तस्वीर है कि इसे देखने के लिए आपको 32 इंच जैसे कमसेकम 600 एचडी टीवी चाहिए होगें तब जाकर ये वहां फिट हो पायेगी। अगर आप इसे डाउनलोड़ करके देखना चाहते हैं तो फिर भूल जाइये ये तस्वीर आकार में 4.3 जीबी की है जो कि शायद ही आपके मोबाइल या कंप्युटर में खुल कर के लोड़ हो पायेगी।