Flatworms In Hindi – हम मेंसे अक्सर कई लोग सपने में ये तो जरूर सोचते हैं कि कितना अच्छा होता कि हमारे अंदर भी सूपरपावर होती, अपने से 10 गुना बजन उठा सकते, सूपरमैन की तरह उड़ सकते और जो मन में आता वह कर सकते है।
Science Fiction फिल्मों में तो इस तरह के सूपरपावर वाले कई लोग हम देखते हैं जिसमें से कई आपके पसंसदीदा कैरेक्टर भी होंगे। सूपरमैन की तरह ताकत, बैटमेन की तरह फुर्ती और भी ऐसे सूपरहीरो जिन्हें देखर आपका भी मन करता है काश हमारे पास भी यह ताकते होती तो कितना अच्छा होता…विज्ञान के मुताबिक इस संसार में जजितने भी प्रजातियां रहती हैं चाहें वह इंसान हो या कोई और जानवर सभी में कुछ ना कुछ ऐसी शक्ति होती है जो अगर किसी को मिल जाये तो वह सूपरहीरो भी बन सकता है।
आज हम एक ऐसी ही प्रजाति की बात करेंगे जिसे Flatworms कहते हैं, ये जीव है फ्लैटवोर्म, इनमें वह गजब की सूपरपावर है जो हर इंसान अपने में शामिल करना चाहता है। Planarian फैल्टेवोर्म में Planarian सैल्स होते हैं जिनमें एक खास तरह की विचित्र शक्ति होती है। वैज्ञानिकों के मुताबिक ये सैल्स इस तरह बनें हैं कि अगर इन्हें आप जितने टुकड़ो में काटोगे ये उतने- उतने टुकड़ो में फिर से बढ़कर एक जीव बन जायेगा जिसमें वही याद्दाश्त होगी जो उसे काटने से पहले उसके पास थी।
अगर आप इस जीव का सिर काट देते हैं तो इसका सिर दुबारा फिर से उग जायेगा, जो भी हिस्सा काटेंगे वह हिस्सा अपने आप विकसित होकर फिर से पहले जैसा बन जायेगा। अगर इसके सिर और दिमाग और नरवस सिस्टम को भी आप काट कर खत्म करदें तो ये सब फिर से इस जीव में पैदा होने लगेंगे और कुछ ही दिनों में पहले की तरह एक विकसित दिमाग और नर्वस सिस्टम इस जीव के पास आ जायेगा।
– Mysterious Animals in Hindi -दुनिया के सबसे रहस्यमय जानवर
अगर आपने डैलपूल फिल्म देखी होगी तो यह पावर कुछ उसी तरह की है, अगर किसी इंसान के शरीर में इस तरह के सैल्स डाल दिये तो वह शायद ही किसी दुर्घटना और बीमारी से मरे। अगर ये पावर आपके पास हो तो फिर तो शायद आपको कोई मार ही नहीं सकता है, आप केवल प्राकृतिक मौत ही मर सकते हो, ना कि किसी गोली से या किसी हथियार से…. वैसे तो इस तरह की पावर हासिल करना एक सपने जैसा ही है पर विज्ञान में असंभव बात को संभव करने के लिए हर रोज प्रयोग होते ही रहते हैं अगर भविष्य में ऐसी शक्ति इंसानो के हाथ लग गई तो पूरी मानव सभ्यता ही बदल जायेगी।
– ये है एक ऐसा जीव जो कभी मरता ही नहीं है, जानिए इसकी अमरता का राज