नदियां जीवन का स्रोत होती हैं, संसार की बहुत बड़ी आवादी आज भी नदियों के सामने रहकर अपना जीवन-यापन करती है। नदी हमें जल और भोजन दोनों देती है।
सामान्य तौर पर हम नदी को पानी का स्रोत मानते हैं जहां पर शुद्ध पानी एक निरंतर धारा में बहता रहता है। यही पानी हमारे लिए और हमारे खेतों और पशुओं के लिए जीवन का स्रोत बन जाता है।
कभी सोंचे कि दूर जंगल में आप घूम रहे हों और किसी जलाशय की तलाश कर रहे हों, फिर सामने से आपको नदी के बहने की आवाज आये और आप फिर उत्साहपूर्वक उसी दिशा में पानी की आशा में जाने लगें और तभी आपको एक लाल खुन जैसी नदी दिखाई दे जो बहुत बड़ी हो पर हर जगह खुन ही खुन हो।
ऐसी दशा में तो कई लोग बेहोश भी हो सकते हैं पर इस संसार में एक ऐसी नदी भी है जहां हमेशा से ही खुन जैसा पानी बहता है, कोई भी नया आदमी उस नदी को देखकर घबरा जाता है। लाल खुन से सनी इस नदी का रहस्य भी अपने आप में बहुत गहरा है।
इसके रहस्य को जानने के लिए आप लोग इस वीडियो को जरूर देखें, यह वीडियो हमने YouTube चैनल Stubborn Facts से लिया है। जरूर देखें और पसंद आये तो शेयर भी करें।