आज-कल के ज़माने में ये विश्वास करना बहुत मुश्किल हो गया हैं कि भूत,आत्मा, प्रेत होते हैं। बहुत से वैज्ञानिक तो ये भी बोलते हैं कि भूत प्रेत आत्मा जैसा कुछ नहीं होता। वैज्ञानिक सिर्फ विज्ञानं को मानते हैं हलाकि कुछ वैज्ञानिक तो भगवन को भी नहीं मानते।अगर हम विज्ञानं के हिसाब से देखे तो इस दुनिया में सिर्फ दो तरह की शक्तियां होती हैं- सकारात्मक शक्तियां (positive energy) और नकारात्मक शक्तियां (negative energy)। हमारा मानना तो यह हैं की ये भूत प्रेत आत्मा ये सब भी होते हैं.। हम ये कह सकते हैं की हम इंसानो के बीच भी कुछ शक्तियां होती हैं जिन्हे हम देख नहीं सकते पर महसूस कर सकते हैं।
चलिए तो देखते हैं अब भारत की उन 5 जगहों को जहा आज भी भूतों, आत्माओं या कोई अदृश्य शक्तियो का निवास है। इन जगहों पर रात में जाने की हिम्मत बहुत कम लोग ही जुटा पाते है।
विषय - सूची
भानगढ़ किला (राजस्थान)
भानगढ़ का किला चारदीवारी से घिरा है जिसके अन्दर प्रवेश करते ही दायीं ओर कुछ हवेलियों के अवशेष दिखाई देते हैं।
इस किले के आस पास लोग जाने से कतराते हैं। स्थानिओ का ये कहना हैं की जब यह कोई घर बनाने की कोशिश करता हैं तो रात को उस घर क़ी छत गिर जाती हैं । मन जाता हैं की यह जगह श्रापित हैं।
दिल्ली कैंट (दिल्ली)
दिल्ली कैंट एक छोटे जंगल की तरह दिखाई देता हैं । जिसमें चारो तरफ हरे-भरे पेड़ हैं । इस जगह पर लोगो के साथ जो हुआ वो कोई आम बात नहीं हैं । कहते हैं की इस जगह पर बहुत समय पहले एक महिला घूमने आयी थी और उसकी मृत्यु हो गयी थी । आज तक उस महिला का भूत वह आकर लोगो से लिफ्ट मांगती हैं। अगर आप आगे निकल जाते हैं तो ये महिला का भूत आपके पीछे कार की तरह तेज पीछा करती हैं ।
दमस बीच (गुजरात)
गुजरात का सबसे मशहूर भूतिया जगहों में से एक दमस बीच हैं । कुछ समय पहले यह जगह हिन्दुओ के लिए अंतिम संस्कार की जगह हुआ करती थी । पर अब मन जाता हैं की इस जगह पर रूहानी शक्तियों का साया हैं । रात भर यहां चीखने -चिल्लाने की आवाजें हैं और घूमते -फिरते साये दिखाई देते हैं ।
जीपी ब्लॉक (मेरठ)
यह भारत के सबसे भूतिया जगहों में से एक हैं। यह के लोग बताते हैं की उन्होंने इस ब्लॉक में रात में 4 लोगो को मोमबत्ती जलाकर बैठे हुए देखा हैं । और कुछ लोगो का तोह ये भी कहना है की उन्होंने यह लाल साडी में एक औरत को घर से बहार जाते हुए भी देखा हैं ।
राज किरण होटल (मुंबई)
लोगो का कहना हैं की इस होटल के ग्राउंड फ्लोर पर कुछ विचित्र घटनाये होती हैं। यह लोग जब रहने आते हैं तोह रात को अगर किसी की खुलती आँख खुलती हैं तो उनके पैरो पर कोई नीले रंग की चमकीली रौशनी आकर पड़ती हैं कुछ लोगो की तो रात को चादर तक खींच लेते हैं ।
भूत-प्रेत के बारें में और अधिक जानने के लिए नीचे दिए गए इस विडियो को जरुर देखे। शायद ही आपको पता हो इनसे जुडी हुई ये कुछ बातें ।
https://youtu.be/hKuEFhAMT5I
Well, it’s a known fact that energy can neither be created nor destroyed. So, it’s conceivable that after death something happens to the energy that we carry.
badiya hai article. thank you for sharing with us.
badiya hai article aapka, thank you for sharing.