Science

Online HD Videos देखने के लिए जायें इन 5 लोकप्रिय बेवसाइट्स पर

जब भी हम बात करते हैं कि हम अॅानलाइन वीडियो देखना है तो हम सबसे पहले सिर्फ एक ही बेवसाइट पर जाते हैं और वो है यूट्यूब।क्या आपको पता है की यूट्यूब के अलावा भी कई ऐसी वेबसाइट्स है जहाँ पर आप Full HD videos को ऑनलाइन देख सकते हैं।

ये देखा जाता है की यूट्यूब की जो लोकप्रियता है वो सबसे ज्यादा है लेकिन ये आपको इसलिए लगता है क्योंकि आपने यूट्यूब के अलावा कोई शायद विडियो देखने की वेबसाइट नहीं देखी होगी। तो चलिए दिखा देते है।

यूट्यूब के बाद इस साइट का नाम अगर दूसरे नम्बर पर रखें तो कुछ गलत नहीं होगा। क्योंकि आप इस पर कुछ भी देखेंगे तो वो आपको मिल ही जायेगा। लेकिन इसकी एक खासियत ये भी है कि इस साइट के होम पेज पे आपको न्यूज भी मिलती हैं और इसमें और भी कैटेगरी मिलते हैं जो आपका समय के साथ साथ आपके काम को भी आसान कर देते हैं। 
आपको पता होना चाहिए की इस पर आप विडियो देखकर इनाम भी जीत सकते हो। इसमें आप हाई क्वॉलिटी की को भी देख सकते हो।
ये वेबसाइट भी यूट्यूब की तरह ही ऑनलाइन विडियो देखने के लिए यूज की जाती है और ये यूट्यूब की तरह ही बहुत फेमस है। यहां पर आपको विडियो की बहुत सारी कैटेगरी मिलेगी। अगर आपको किसी हॉलीवुड फिल्म का प्रोमो देखना है तो आप उसे यहां HD में देंख सकते हो।
इस वेबसाइट की अपनी कुछ अलग ही खासियत है। यहां पर आपको कई अलग तरह की विडियो कैटेगरी मिल जाती है और सबसे ज्यादा अच्छी बात इस साइट की जो इसको और से अलग बनाती है वो है यहां पर आप फिल्मों को पूरी देख सकते हैं।
यहां पर आपको बहुत सारी नयी और लोकप्रिय हॉलिवुड फिल्में मिल जाती है। और उन सभी फिल्मों को आप फ्री मे देख सकते हो। अगर आप चाहे तो किसी विडियो पर अपना विचार भी दे सकते हैं। इसके लिए आपको यहां रजिस्ट्रेशन करना होगा।
ये साइट भी यूट्यूब की तरह ही है। आप यहां पर Different types की category के विडियो देख सकते हो और साथ में यूट्यूब की तरह अपना विडियो भी डाल सकते हो। ये वेबसाइट आपको दूसरे यूजर के साथ मिलकर विडियो बनाने का अवसर भी दिला सकती है। इसे प्रोजेक्ट्स साइट भी कहा जाता है
5. Hulu 
ये वेबसाइट अमेरिका मे बहुत ही लोकप्रिय साइट मानी जाती है। अगर आप इसे भारत में यूज करोगे तो आपको इसके पूरे option नही मिलेंगे। मगर यहां पर आपको बहुत ज्यादा मात्रा मे फुल मूवी सकती हैं और साथ में विडियो के एपिसोड भी मिलते है।
डॉक्यूमेंट्री के लिए तो ये बहुत ही फेमस है। इसमें आपको विडियो की क्वॉलिटी भी अच्छी मिल जाती है। हॉलीवुड की हर टाइप की फिल्में यहां मिल जाती है।
साभार – हिन्दीइंटरनेट

Shivam Sharma

शिवम शर्मा विज्ञानम् के मुख्य लेखक हैं, इन्हें विज्ञान और शास्त्रो में बहुत रुचि है। इनका मुख्य योगदान अंतरिक्ष विज्ञान और भौतिक विज्ञान में है। साथ में यह तकनीक और गैजेट्स पर भी काम करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button