मित्रों! कैसे हैं आप सब? आज मैंने सोचा है कि आपको अलग हटकर मैं सबसे महान वैज्ञानिक आइंस्टीन (All about Einstein In Hindi) के बारे में आपको बताऊँ। हालाँकि ( although ) मैने आप सभी को रसायन विज्ञान से जुड़ी रोचक बातें , Black hole के रहस्य तथा सूर्य-मंडल से जुड़ी बहुत अज्ञात बातों को आप सभी के सामने ( in front ) पहले ( before ) ही रख चुका हूँ।
इसलिए ( therefore ) मैंने आज थोड़ा अलग विषय को चुना हैं। मित्रों! आज मेँ Einstein की रोमांच से भरी जिंदगी ( all about Einstein ) और उन से संबंधित बहुत सारे रोचक बातों को आपको बताने जा रहा हूँ।
विषय - सूची
आइंस्टीन के बारे में हर एक बात को ( All about Einstein ) जानने से पहले , जान लीजिए इन बातों को :-
यहाँ ( here ) पर अगर हम किसी भी विषय को विशेष ( specifically ) रूप से गौर करेंगे| तो, आप को पता चलेगा की आज ( now ) का युग विज्ञान का है| इस धरती पर कई सारे विज्ञान की अजूबे मौजूद है| चारों तरफ विज्ञान और सिर्फ विज्ञान की ही चर्चा है| परंतु ( but ) यहाँ ( here ) थोड़ा अच्छे से सोचिए| आज ( now ) हम जिस विज्ञान की गुण-गान कर रहे हैं , इस का वजह क्या है? क्या आप इस के ऊपर ( above ) कभी गहराई से सोचने का प्रयास किए हैं| खैर उस के ऊपर ( above ) हम आज ( now ) बात करेंगे| क्योंकि ( because ) यह बातों का जानना आपके लिए बहुत ही जरूरी है|
अल्बर्ट आइंस्टीन (Albert Einstein) , आज ( now ) के सबसे बड़े वैज्ञानिकों में से एक| इनकी पूरी जिंदगी ( All about Einstein ) और इस से जुड़ी हर एक बातें , आपको जरूरी हैरान कर देगा| मित्रों! मेरा यहाँ ( here ) यकीन कीजिए क्योंकि ( because ) आगे आप जिस विशेष ( specifically ) विषय पर पढ़ने जा रहें हैं , वह वाकई में बहुत अद्भुत है| तो , चलिए जानते हैं Einstein से जुड़ी हर एक बातों को ( All about Einstein )|
Einstein की जीवनी संखिप्त में – Einstein biography In Hindi.
मित्रों! मैंने यहाँ पर Einstein की जीवनी को तीन हिस्सों में बाँटा है| पहला ( first ) है उनकी प्रारंभिक जीवनी , दूसरा है ( second ) उनकी पढ़ाई के बारे में ( छात्र जीवन ) और तीसरा है ( third ) उनके आखिरी के जीवन काल का|
तो, में आशा करता हूँ की आप सब इसे धैर्य के साथ मजे ले कर पढ़ेंगे|
प्रारंभिक जीवनी और स्कूल :-
जैसे की किसी भी महान व्यक्ति का जन्म एक महान स्थान पर होता है , ठीक इसी तरह ( likewise ) Einstein का जन्म 14 मार्च सन 1879 को जर्मन साम्राज्य में हुआ था| यहाँ ( here ) में आपको पहले ( before ) ही बता दूँ की , उस समय पूरे विश्व में जर्मन साम्राज्य का वर्चस्व चरम सीमा पर था| उनके पिताजी उस समय एक Direct current के उपकरणों का दुकान चलाया करते थे| Einstein ने बाद में ( later ) Munich आ कर अपनी दस वीं तक की पढ़ाई पूरी की|
बाद में ( later ) वह अपने परिवार के साथ Italy को स्थानांतरित हुए| बचपन से ही ( since ) उनको विज्ञान और गणित में बहुत रुचि था| हर किसी साधारण व्यक्ति की तरह ( likewise ) , वह भी जीवन के कई सारे परीक्षा में असफल रहे थे| परंतु ( but ) निरंतर बढ्ने की चाह ने , उन्हें बाद में ( later ) सदी का सबसे वैज्ञानिक बना दिया| सन 1896 Einstein जी ने अपनी 12 वीं कक्षा Switzerland पूरी की |
जब ( when ) सन 1900 में Einstein ने स्नातक ( graduation ) पूरी कर ली| तब , उनको Swiss patent office में स्थाई नौकरी मिला| यहाँ ( here ) दफ्तर में , पहली बार ( first ) Einstein की मुलाक़ात अंतरिक्ष और प्रकाश जैसे विषयों से हुई| जो , की बाद में ( later ) उनको एक महान वैज्ञानिक बनाने वाला था|
उनका छात्र जीवन और उनके शोध :-
सन 1908 तक वह एक विरल वैज्ञानिक के तौर पर समाज में प्रठीस्थित हो चुके थे| इसके अलावा ( in addition to this ) वह एक मेधावी छात्र भी बन चुके थे| उन को इसी वजह से 1909 में भौतिक विज्ञान का विशेष ( specifically ) अध्यापक के तौर पर University of Bern में नियुक्त किया गया| बाद में ( later ) 1913 में उनको प्रसिद्ध वैज्ञानिक Max Planck के साथ काम करने का मौका मिला|
उनसे मिलने से पहले ( before ) Einstein ने 1911 में Theory of General Relativity की खोज कर ली थी| यहाँ ( here ) से Einstein की सफलता की कहानी शुरू होती है| कई सारे वैज्ञानिकों के द्वारा शाबासी पाने के बाद , उन्होंने अपना पूरा ध्यान भौतिक विज्ञान पर केंद्रित कर दिया| सन 1921 में उनको भौतिक विज्ञान में Photoelectric effect के ऊपर ( above ) अभूतपूर्व काम के लिए नोवल पुरस्कार से सम्मानित किया गया|
उनके बाकी की अध्ययन काल द्वितीय विश्व युद्ध के कारण अमेरिका में ही गुजरा और उन्होंने 1940 अमेरिका का नागरिकता ले ली| इस से न बल्कि जर्मनी ने अपना एक विरल वैज्ञानिक खोया | परंतु ( but ) अमेरिका को एक विशेष ( specifically ) और भविष्य वादी वैज्ञानिक भी मिला|
Einstein के जीवन की आखिरी पलें :-
किसी भी आम इंसान की तरह Einstein भी रोगों से अपने आखिरी की जीवन काल में काफी कष्ट झेले| हालाँकि ( however ) उन के शरीर में पहले भी ( before ) कई सारे आपरेशन किए गए थे| परंतु ( but ) उन्होंने अपने अंतिम पलों में आपरेशन कर ने से मना कर दिया था|
वह कहते थे की , ” कृतिम जीवन में वो मजा कहाँ , जो की प्राकृतिक जीवन मे होती है”| 17 अप्रैल 1955 यह वह दिन था , जब ( when ) विज्ञान ने अपना एक अमूल्य रत्न को हमेशा-हमेशा के लिए खो दिया| Abdominal aortic aneurysm के कारण से उनका मौत हुआ| इस के बाद ( next ) जब उनको autopsy के लिए लिया गया तो , पता चला की उनको उस समय सर्जरी कर के बचाया जा सकता था|
खैर यहाँ ( here ) मेँ आपको बता दूँ की , भविष्य के शोध के लिए Thomas Stoltz Harvey ने Einstein के दिमाग को निकाल कर एक सुरक्षित जगह पर छुपा दिया था|
तो, मित्रों! मैंने यहाँ ( here ) आपको Einstein के जीवनी से जुड़ी कुछ बातों को बता दिया है| इसलिए ( therefore ) Einstein के ऊपर आधारित इस लेख ( All about Einstein ) आगे बढ़ते हुए उनके द्वारा किए गए खोजो के बारे में जानते हैं|
Einstein के तीन प्रमुख खोज – 3 major invetions of Einstein In Hindi.
मित्रों आगे बढ्ने से पहले ( before ) में आपको यहाँ ( here ) बता दूँ की , Einstein ने विज्ञान में काफी सारी खोज की है| परंतु ( but ) मैंने उन सब में से तीन प्रमुख खोजो को यहाँ ( here ) पर आपके लिए चुना हैं| इसलिए ( therefore ) में आप से अनुरोध करता हूँ की , लेख के इस भाग को ध्यान से पढ़ें|
1.दुनिया की सबसे महान समीकरण ( equation ) की खोज :-
यहाँ ( here ) पर अगर में आप से पूछूँ की , क्या आप ने कभी समीकरण ( equation ) देखा है , तो शायद आप सभी का जबाव हाँ! ही आएगा| परंतु ( but ) यहाँ ( here ) पर अगर में पूछूँ की दुनिया का सबसे रहस्यमय समीकरण ( equation ) का नाम क्या है ? तो, आपका जबाव क्या होगा?
ज्यादा सोचिए नहीं ! क्योंकि ( because ) में हूँ ना! मित्रों! दुनिया का सबसे अद्भुत और रहस्यमय समीकरण ( equation ) है , E=mc^2| तो, यहाँ ( here ) पर आपके मन में सवाल खड़ा हो रहा होगा की , आखिर इस को किसने बनाया था| तो, दोस्तों जाहिर सी बात है Einstein ने ही किया था| क्योंकि ( because ) हम Einstein के ऊपर ही ( All about Einstein ) बात कर रहें हैं|
अगर में यहाँ ( here ) पर इस समीकरण को आसान भाषा में कहूँ तो , (m) द्रव्य मान ( mass ) और (c) ऊर्जा ( energy ) आपस में एक दूसरे के साथ विनिमय ( interchangeable ) कर सकते हैं| मतलब एक दूसरे के साथ बदल सकते हैं| उदाहरण ( for example ) के तौर पर अगर आप एक छोटी सी सुई में मौजूद हर एक atom को ऊर्जा ( energy ) में परिणत कर देंगे तो , यह एक छोटी सी सुई Hiroshima पर गिराया गया atomic bomb से ज्यादा तबाही मचा सकती है|
यहाँ ( here ) पर कहने का मतलब यह है की , अगर किसी भी वस्तु में मौजूद हर एक atom ( द्रव्य मान का एकक ) को ऊर्जा में परिणत करेंगे तो , वह एक विशाल ऊर्जा के स्रोत में भी परिवर्तित हो सकता है|
2. Theory of general Relativity In Hindi :-
यह जो थिओरी है , इसने Einstein को महान वैज्ञानिक बनाने में काफी मदद किया| तो, यहाँ (here) पर सवाल उठता है की, आखिर यह थिओरी है क्या ? इस थिओरी का क्या मतलब है? तो, इसलिए (therefore) इन सवालों के जबाव को हम यहाँ (here) खोजेंगे|
तो, अगर हम आसान में कहूँ तो, Special Relativity प्रकाश के गति के ऊपर आधारित एक थिओरी है| जिसमें कहा हमेशा प्रकाश को ही priority दिया गया है| यहाँ ( here ) में आपको और भी बता दूँ की प्रकाश की गति शून्य में भी उतना ही रहेगा जितना की बाकी माध्यमों मे| यहाँ ( here ) पर प्रकाश को देखने वाले व्यक्ति के माध्यम से प्रकाश को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है|
यहाँ ( here ) में आपको और भी बता दूँ की बहुत बड़े-बड़े आकाशीय पिंड , अंतरिक्ष में बहने वाले समय के चक्र को विश्रुंखलित कर सकते हैं और इसका उदाहरण ( for example ) है Black Hole
3. Photo electric effect In Hindi:-
आप सभी ने पहले ( before ) भी Photo Electric Effect के विषय पर जरूर कुछ न कुछ पढ़ा ही होगा|
परंतु ( but ) क्योंकि यह Einstein की सबसे बड़ी खोज थी , इसलिए ( therefore ) मैंने इसे यहाँ ( here ) स्थान दिया हैं| तो, Photo electric आसान भाषा में विद्युत और प्रकाश के बीच होने वाला एक भौतिक प्रक्रिया है|
इसके ऊपर ( above ) सबसे पहले शोध Heinrich Rudolf Hertz किया था| बाद में ( later ) Einstein ने इस के ऊपर ( above ) गहराई से शोध कर के दुनिया के सामने बहुत सारे नई-नई बातों को रखा| इस थिओरी के हिसाब से अगर किसी भी धातु के सतह पर किसी भी प्रकार का प्रकाश ऊर्जा के रूप में पड़ता हैं तो , धातु में से Photon नाम के छोटे-छोटे कण निकलते हैं|
तो, अब ( now ) जब आपने Einstein के ऊपर करीब-करीब सब जान ही लिया है ( All about Einstein ) तो , चलिए थोड़ा सा और जान ने में क्या हर्ज है|
अब ( now ) में आपको Einstein से जुड़ी रोचक बातों को आपके सामने रखूँगा| इसलिए ( therefore ) इसे मजे ले कर पढ़ते रहिए|
आइन्सटाइन से जुड़ी कुछ रोचक बातें :-
मित्रों! मैंने यहाँ ( here ) पर Einstein से जुड़ी सबसे रोचक , अनकही और अनजानी बातों को बताया है| इसलिए ( therefore ) इस को पढ़ते वक़्त ज्यादा गौर दीजिएगा|
1. काफी देरी से सीखा बोलना :-
अगर में कहूँ की Einstein बचपन में थोड़ा slow learner थे , तो क्या आप विश्वास करेंगे| परंतु ( but ) मित्रों यह सच्चाई है| उदाहरण ( for example ) के तौर पर उन के बोलने के समय को ही ले लीजिए| उन्होंने अपने जीवन का पहला एक शब्द बोलने के लिए 3 साल का समय लिए थे|
2. Compass से प्यार :-
आखिर एक भौतिक वैज्ञानिक का सबसे पसंदीदा चीज़ क्या हो सकता है! शायद एक Compass| जी हाँ! जनाब आपने सही सुना, Einstein की सबसे पसंदीदा चीज़ Compass ही थी| जब ( when ) वह 5 साल के थे तो , उनके पिताजी ने उनको एक Compass दिखाया था| जिसे देखने के बाद ( later ) वह उस Compass से प्यार कर बैठे|
3. Violin बजाना था उनका पहला पसंद :-
Einstein की माँ एक अच्छी कलाकार ( संगीतकार ) थीं| इसलिए ( therefore ) वह हमेशा चाहती थीं , की उनका पुत्र ( Einstein ) भी संगीत सीखे| पहले-पहले तो Einstein को संगीत पसंद नहीं था| परंतु ( but ) 14 साल में एक अनोखा लगाव उन्हें संगीत से होने लगा|
इसलिए ( hence ) वह उस समय अपने सब से पसंदीदा वाद्य यंत्र के रूप में Violin को चुना|
4. राष्ट्रपति बन सकते थे Einstein :-
इस्राइल के प्रथम राष्ट्रपति Chaim Weizmann के मृत्यु के बाद Einstein को इस्राइल के राष्ट्रपति बनने का मौका मिला | परंतु ( but ) इसे Einstein ने मना कर दिया और अपने शोधो में केंद्र भूत हो गए|
वाकई में अपने काम के प्रति इतनी समर्पण की भावना ही Einstein को बाद ( later ) में इतना सफल बना या|
5. तैरना नहीं आता था उनको :-
आज ( now ) के समय में भी ऐसे कई व्यक्ति मौजूद हैं , जिन्हें तैरना नहीं आता| इसलिए ( therefore ) उनको कभी कभी मन में इसके लिए बहुत दुख भी महसूस होता है| परंतु ( but ) में आपको यहाँ ( here ) एक पते की बात बताता हूँ|
Einstein को भी दोस्तों तैरना नहीं आता था| जी हाँ! इतने बुद्धिमान व्यक्ति होने के बावजूद उन्होंने कभी तैरना नहीं सीखा| यहाँ ( here ) पर और भी आपको बता दूँ की Einstein जी को नाव चलना बहुत ही ज्यादा पसंद था| बिना तैरना सीख के नाव चलाना और वह भी कई बार| वाह!
खैर , मित्रों लेख को खत्म करने का वक़्त आ गया है| इसलिए जाते-जाते कुछ बातों को यहाँ ( here )आपको बता ने जा रहा हूँ| मित्रों! आपने ऊपर ( above ) देखा ही होगा की , Einstein की जीवन मे काफी मुसीबत आयी| परंतु ( but ) उन्होंने उससे डट कर सामना किया| तभी तो वह इतना सफल हो पाए| इस लिए ( therefore ) आप भी कभी हार मत मानिएगा| कोशिश करते रहिए सफलता जरूर एक दिन आपको मिलेगी|
जय हिन्द!!