Facts & Mystery

इस तरीके से कोई भी इंसान पानी पर चल सकता है !

दोस्तों हम सभी ने अपनी जिन्दगी में एक न एक बार तो ये जरूर सोचा होगा कि काश हम पानी पर चल पाते और एक जगह से दूसरी जगह आसानी से पहुँच जाते ! हमने इंसानों द्वारा किए गए जादू में तो देखा ही है कि कैसे कोई आदमी आसानी से पानी पर चल लेता है और हम जब ऐसा करने की कोशिश करते हैं तो 1 सेकंड भी पानी पर नहीं टिक पाते |

विज्ञान के नजरिए से देखें तो पानी पर हम इंसान आमतौर पर खड़े भी नहीं हो सकते क्योंकि हमारा वजन पानी द्वारा संतुलित नहीं हो पाता और पानी के छोटे छोटे कणों के बीच का बल हमारे वजन या गुरुत्वाकर्षण को सहारा नहीं दे पता और हम पानी में डूबने लगते हैं |

दोस्तों दुनिया में 1200 से अधिक जानवरों की प्रजातियाँ पानी पर चल सकती हैं जहां कई छोटी प्रजातियाँ जैसे कि कीट और मकड़ियां अपने कम वजन के कारण ऐसा करने में सक्षम होती हैं | दूसरी तरफ basilisk lizard नामक छिपकली भी अपने कमाल के तरीके और तकनीक से पानी पर चलने में सक्षम होती है |

आपको जानकार हैरानी होगी कि 1996 में शोधकर्ताओं ने इस छिपकली के ऊपर अध्ययन किया और बताया कि अगर हम इंसानों को पानी पर चलना है तो हमें एक तरीका इस्तेमाल करना पड़ेगा | क्या है वो तरीका , देखिए नीचे वीडियो में !

 

 

Shubham

शुभम विज्ञानम के लेखक हैं, जिन्हें विज्ञान, गैजेट्स, रहस्य और पौराणिक विषयों में रूचि है। इसके अलावा ये पढ़ाई करते हैं।

Related Articles

Back to top button